गाँधी परिवार की एसपीजी हटाने से शिव सेना परेशान
सोनिया गाँधी परिवार की सुरक्षा में तैनात एसपीजी हटाये जाने पर खुद गाँधी परिवार उतना चिंतित नहीं नजर आ रहा जितना शिव सेना परेशान हैं। जबसे महारष्ट्र में कांग्रेस की मदद से शिव सेना की सरकार बनी है तब से गाँधी परिवार की उन्हें बेहद चिंता सता रही हैं। यह वही शिव सेना है जो सोनिया गाँधी को विदेशी और उनके साथ मिलकर सरकार बनाने वालो को 'हिजड़ा' करार दिया करती थी।
शिव सेना को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और प्रियंका से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने पर चिंता जताई
शिवसेना ने कहा कि ऐसे मामलो में राजनीतीक मतभेदो को अलग रखना चाहिए और किसी को भी किसी की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए इस सप्ताह कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिलाने वाली शिवसेना ने पूछा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय में किसे लगता है कि गाँधी परिवार पर खतरा कम हो गया हैं।
टिप्पणियाँ