ईरान में एक शादी के दौरान गैस विस्फोट के कारण लगी आग
कुर्दिस्तान । ईरान में एक शादी के दौरान गैस विस्फोट के कारण लगी आग में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं। पुलिस विस्फोट के कारणों की जाचं कर रही है। बारातियों की मदद से पुलिस ने प्रभावित लोगों की मदद की।
प्रांत के डिप्टी गवर्नर जनरल होसेन हुशबल ने बताया कि शादी में मरने वाले सभी 11 लोग आमंत्रित मेहमान थे।अधिकारी के अनुसार, घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
टिप्पणियाँ