चर्चित इंस्पेक्टर मनोज पंत का तबादला
नोएडा। नोसा में काफी समय से तैनात व तैनाती के लिए हाईकोर्ट से आदेश लाने वाले काफी चर्चित पुलिस इंसपेक्टर मनोज पंत का तबादला गोरखपुर कर दिया गया है।
इंस्पेक्टर मनोज पंत को गोरखपुर, हरिनंदन शर्मा को सीबीसीआईडी और सनत मिश्रा को ट्रेनिंग हेडक्वार्टरलखनऊ भेजा गया हैं। प्रशासनिक रिपोर्ट के बाद तीनो के तबादले जिले से बहार किए गए। रिपोर्ट में तीनो अधिकारियो से जुडी जाँच की डिटेल भेजी गई थी, जिसके बाद शासन से लिए गए निर्णय से उनका तबादला हुआ हैं। बता दे कि तत्कालीन सेक्टर 20 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज पंत व तीन मिडिया कर्मियों को 29 जनवरी की आधी रात में 8 लाख रूपए की कथित रिश्वत लेते हुए थाना सेक्टर-20 से गिरफ्तार किया गया था।
टिप्पणियाँ