चमकीली पट्टी नहीं लगी होने पर 37 वाहनों का चालान
नोएडा। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को जिले में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले चालकों के चालान किये। इनमे बिना हेलमेट दोपहिया वहान पर बैठी सात सावरियो के भी चालान किए गए। वही चमकीली पट्टी नहीं लगे होने के कारण 37 व्यवसायिक वाहन चालको के चालान भी किये गए हैं। एआरटीए प्रवर्तन अजय मिश्रा ने बताया कि बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले 56 चालकों के चालान किए गए। दो पहिये वाहन चालकों के लिए ही नहीं सवारियों को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य हैं।
टिप्पणियाँ