30 से 40% कम दामों पर नीलाम होगी, जब्त वाहन
नई दिल्ली। शराब की तस्करी में जब्त की गई कारो को आबकारी विभाग बेचेगा। इसके लिए पहला मौका कार के रहे मालिक को ही दिया जायेगा। लोगो को ये कारे 30 से 40 फीसदी काम दाम पर मिल सकते हैं। यह प्रयोग इसलिए होने जा रहा हैं क्योकि जब्त के लिए गए वाहन उसमे खास कर महँगी कारे थानों के बहार पड़ी पड़ी कबाड़ हो जाती हैं। इनकी नीलामी होने ह पर राजस्व के नाम पर विभाग को कुछ खास हासिल नहीं होता हैं। लेकिन, नई योजना लागू होने के बाद इन वाहनों को बेचने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकेगी। योजना के तहत जब्त किए जाने के 6 माह अंदर कार को बेचा जाना अनिवार्य होगा।
टिप्पणियाँ