संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फेडरेशन ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे

चित्र
नोएडा। फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज ने कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल बांटे। सेक्टर-10 में हुए कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज ने सादगी पूर्ण तरीके से कंबल वितरित किए। इस अवसर पर फेडरेशन के सचिव सुरेश गुप्ता, आरके जिंदल, विपिन मल्होत्रा, आर० के०  सिंह, मनोज भारद्वाज व कोषाध्यक्ष वीरेंद्र गर्ग सहित दर्जनों अन्य उद्यमी मौजूद थे। 

advertisement

चित्र

advertisement

चित्र

advertisement

चित्र

बिल्डर पर मेहरबानी, बढ़ी खरीदारों की परेशानी

नोएडा। जीरो पीरियड के मामले पर फैसला लेकर प्रदेश सरकार ने बिल्डरों को बड़ी राहत दी है, लेकिन फैसले ने फ्लैट खरीदारों के जख्मों को खुरेदकर हरा करने का काम किया है। निवेशकों ने इस फैसले को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जीरो पीरियड का लाभ जिले के चार बड़े बिल्डर आम्रपाली, जेपी इंफ्राटेक, यूनीटेक, थ्री सी की दर्जनों परियोजनाएं को नहीं मिलेगा, सभी बिल्डरों की परियोजनाएं अदालती मामलों में फंसी हैं। इसमें लाखों खरीदारों का पैंसा फंसा है। खरीदार सरकार से मांग रहे हैं कि वह बिल्डरों को स्ट्रेस फंड जारी करें, जिससे आम आदमी को उसका आशियाना मिलने की उम्मीद जग सके, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी स्ट्रेस फंड को लेकर आम्रपाली मामले पर 13 दिसंबर तक सरकार से जवाब तलब किया है कि वह अपना रूख स्पष्ट करे।

ईरान में एक शादी के दौरान गैस विस्‍फोट के कारण लगी आग

कुर्दिस्‍तान ।  ईरान में एक शादी के दौरान गैस विस्‍फोट के कारण लगी आग में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं। पुलिस विस्‍फोट के कारणों की जाचं कर रही है। बारातियों की मदद से पुलिस ने प्रभावित लोगों की मदद की।  प्रांत के डिप्‍टी गवर्नर जनरल होसेन हुशबल ने बताया कि शादी में मरने वाले सभी 11 लोग आमंत्रित मेहमान थे।अधिकारी के अनुसार, घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

राजस्थान के सिरोही में बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे को बचाया गया

जयपुर। राजस्थान के सिरोही में बुधवार को बोरवेल में गिरे बच्चे (भीम) को बचा लिया गया है। डिप्टी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार सोलंकी का कहना है कि मैं NDRF की टीम और अन्य सभी लोगों को बधाई देता हूं जो इसमें शामिल थे। बच्चे ने बहुत साहस दिखाया और अपने नाम पर खरा उतरा। एसडीएम शिवगंज भागीरथ चौधरी के मुताबिक, यह बच्चा 15 फीट पर फंस हुआ था। बच्चे को पानी और ऑक्सीजन लगातार दिया गया, जिससे उसकी जान बचगई। जानकारी के अनुसार एक खेत में खेलते वक्त यह बच्चा बोरवेल में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया । बच्चे को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की गई। 

इंदिरापुरम में मिलेगी एंट्री, दिल्ली

गाजियायाबाद।  दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से आने वाले लोग अब सीधे इंदिरापुरम-गाजियाबाद में एंट्री कर सकेंगे। दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने यूपी गेट से आगे इंदिरापुरम साईं मंदिर रोड के पास भी एक्सप्रेस वे पर एग्जिट (बाहर निकलने का रास्ता) देने का निर्णय किया है। ऐसे में एक्सप्रेस वे पर आने वाले हजारों वाहनचालक सीधे इंदिरापुरम और गाजियाबाद पहुंच सकेंगे। लंबे समय से इंदिरापुरम के लोग इसकी मांग उठा रहे थे।

यूपी सरकार के मंत्री ने कहा

लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने राज्य में बढ़ रहे अपराध का अजब जवाब देकर उनको सुर्खियों में ला दिया है। प्रदेश महिलाओं पर बढ़े अपराधों पर मंत्री ने एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहना है कि 100 फीसद क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं दे सकें होंगे। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में रणवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि समाज है तो अपराध भी होंगे। शत-प्रतिशत अपराध नियंत्रण की गारंटी तो भगवान राम भी नहीं दे पाए थे। कानून व्यवस्था व महिलाओं के प्रति अपराध के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि 'जब समाज है, तो यह कह देना कि समाज में 100 प्रतिशत क्राइम नहीं होगा, यह गारंटी तो मुझे नहीं लगता कि भगवान राम ने भी दे पाई हो, लेकिन ये गारंटी जरूर है यदि क्राइम हुआ है तो सजा होगी और वह जेल जाएगा और उसको कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

कुर्सी पर ओटी टेक्नीशियन संदिग्ध परिस्थितियों में मृत

 नोएडा।  सेक्टर 128 स्थित जेपी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में कुर्सी पर ओटी टेक्नीशियन संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पड़े मिले। घटना बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे की है। सूचना पर देर रात करीब साढ़े तीन बजे स्वजन अस्पताल पहुंचे। बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे अस्पताल से मेमो मिलने पर एक्सप्रेस वे कोतवाली पुलिस को जानकारी हुई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है। स्वजन ने साजिश की आशंका जाहिर की है, लेकिन अभी कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी है।

विवाह कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया

संबलपुर। करीब सात महीने पहले बलांगीर जिला के टिटिलागढ़ निवासी व युवा व्यवसायी मुकेश जैन का विवाह कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस इस ठगी में शामिल अन्य दो लोगों की तलाश कर रही है। ये लोग खुद को कन्या का माता-पिता और रिश्तेदार बताकर मुकेश से ठगी कर फरार हो गए थे। इस संबंध में बार-बार शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी।

चीन की पांच कंपनियां ग्रेटर नोएडा में आठ सौ करोड़ का निवेश करेंगी

ग्रेटर नोएडा। चीन की पांच कंपनियां ग्रेटर नोएडा में आठ सौ करोड़ का निवेश करेंगी। यह कंपनियां चीन की हॉलीटेक इंडिया प्रा. लिमिटेड की सहयोगी कंपनियां हैं। कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण से मिलकर उन्हें पत्र सौंपा। कंपनियों ने इकाई लगाने के लिए सौ एकड़ जमीन मांगी है।

पूर्व प‍ति ने की वारदात

मोहाली। पंजाब के मोहाली के पास खरड़ में स्कूल के बाहर महिला टीचर की सरेआम हत्‍या से हड़कंप मच गया। एक अज्ञात व्यक्ति ने एक्टिवा से स्‍कूल जा रही इस महिला टीचर ताबड़तोड़ गाेलियां चला दीं। उस समय वह स्‍कूल के बाहर पहुंच गई थी। हमलावर वारदात के बाद फरार होने में कामयाब हो गया। महिला टीचर का फ्रांस में रह रहे पति से कुछ समय पहले तलाक हुआ था। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि पूर्व पति ने टीचर को गाेली मारी है।

नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली आना-जाना होगा और आसान

नई दिल्ली।  नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली और दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आना-जाना जल्द जाम मुक्त होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली कैबिनेट ने बृहस्पतिवार को आश्रम फ्लाईओवर की विस्तार योजना को मंजूरी दे दी। इसके तहत रिंग रोड पर आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाई-वे तक विस्तार दिया जाएगा। यह छह लेन का होगा। तीन लेन जाने और तीन लेन आने के लिए।

डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी सभी चार लोग पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए

चित्र
तेलंगाना में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी सभी चार लोग पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। तेलंगाना पुलिस ने इन चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए हैं। बता दें, सभी चार आरोपियों को पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 पर एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए चारों आरोपियों को वहां ले गई थी, इसी दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें एनकाउंटर में मार गिराया। दुष्कर्म और हत्या के सभी चार आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने पर निर्भया की मां ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं इस सजा से बेहद खुश हूं। वहीं महिला डॉक्टर और पीड़िता के पिता ने कहा है कि अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली है।

सेक्टर 34 में थैला बैंक शुरू

नोएडा। सेक्टर-34 स्थित बी-5 सोसाइटी में बुधवार को थैला बैंक शुरू किया गया हैं। सिंगल न्यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए थैले बैंक शुरू किया गया आरडब्लूए अध्यक्ष केके जैन ने बताया कि थैला बैंक से अगर कोई निवासी घर से थैले लाना भूल गया हैं। वे निशुल्क थैला लेकर बाजार जा सकते हैं। 

सेक्टर - 8 स्थित कंपनी से चोरी

नॉएडा : चोर सेक्टर- 8 स्थित कंपनी से आठ चार्जर, एक टी शर्ट, एक बेल्ट, एलइडी, टीवी, कैमरा, डीवीआर सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। कंपनी मालिक सेक्टर - 20 में एफआइआर दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार सेक्टर-8 में उनकी एक कमर्शियल बिल्ड़िंग है। उसमे तीन फ्लोर है। भूतल व प्रथम तल को उन्होने एक निजी कंपनी को किराये पर दे रखा है।  

बाइकर्स ने दो युवतियों से मोबाइल लूटा

नोएडा। अलग-अलग जगह मोटरसाईकिल सवार बदमाश दो युवतियों से मोबाइल लूट ले गए। लूट की पहली वारदात सेक्टर -6 में हुई। न्यू अशोक नगर दिल्ली में रहने वाली वंशिका मंगवलार दोपहर करीब 12 बजे सेक्टर -6 के सी ब्लॉक में मौजूद थी। इस दौरान पीछे से आये मोटरसाइकिल सवार बदमाश उसने मोबाइल लूटकर फरार हो गए। शिकायत पर कोतवाली सेक्टर -20 पुलिस ने एफआइआर दर्ज किया है। लूट की दूसरी वारदात कोतवाली फेज तीन क्षेत्र में हुई। 

घुसपैठियों पर कठोर कार्रवाही करे

नई दिल्ली। केंद्र घुसपैठियों पर नकेल कस रहा हैं। इसके लिए राज्यो को पुलिस वह खुफिया एजेंसियो को सक्रीय करने के लिए कहा गया हैं। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। प्रश्काल के दौरान राय ने सदन को बताया कि घुसपैठिये देश में यात्री,पर्यटन व कारोबारी आदि के तौर पर आते हैं और वीजा अवधि ख़त्म होने के बावजूद नहीं जाते।  

कार बेचने के बहाने से 36 हजार ठगे

दादरी। रिठौरी गांव के रहने वाले दिल्ली परिवहन विभाग में तैनात कर्मचारी नरेश से 36 हजार रूपए लूटने का मामला प्रकाश में आया हैं आरोप हैं कि कर्मचारी ने इंटरनेट पर एक कार खरीदने का सौदा किया था। जिसकी एवज में कर्मचारी से रूपए खाते में जमा करवा लिए और कार नहीं दी। 

फोटो खींचकर 58 वाहनों के चालान

नोएडा। यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले चालकों के फोटो खींचकर चालान करने की प्रक्रिया जारी हैं। बुधवार को 58 वाहन चालकों की फोटो खींचकर चालान किये गए। ये चालान चालकों के घर पर भेजे जायेंगे। 

कश्मीर में हिमस्खलन से चार सैन्य जवान शहीद

श्रीनगर। कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे करनाह (कुपवाड़ा) व गुरेज (बांडीपोर) के अग्रिम इलाको में हिंस्खलन की चपेट में आने से चार जवान शहीद हो गए हैं। इनमें से एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ा। एक जवान अब भी लापता हैं। 

हैदराबाद के दरिंदो को जल्द सजा मिलने की बढ़ी उम्मीद

हैदराबाद। देश की होनहार बेटी को दरिंदगी के बाद मार डालने वाले हैदराबाद के हैवानो को जल्द सजा मिलने की उम्मीद बढ़ गई हैं। तेलंगाना हाई कोर्ट ने सुनवाई के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं। 

विवादित धर्मगुरु नित्यानंद ने द्वीप पर बनाया हिन्दू राष्ट्र

बेंगलुरु। दुष्कर्म और बच्चो को गैरकानूनी रूप से बंधक बनाकर रखने के आरोपित भगोड़े स्वयंभू धर्मगुरु नित्यानंद ने दक्षिण अमेरिका के एक देश इक्वाडोर में द्वीप खरीदकर हिन्दू राष्ट्र 'कैलाशा' का निर्माण किया हैं, जिसका अपना ध्वज और राजनीती व्यवस्था हैं। 

बागपत में ईंट-भट्ठे से मुक्त कराये 14 मजदुर

 बागपत। ईंट-भट्ठे पर 32 मजदूरों को बंधक बनाने व दो मजदुर को गायब करने की शिकायत पर उप्र राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह भड़क गई। उनके निर्देश पर अधिकारी ने भट्ठे से 14 मजदूरों को मुक्त करा कर उनके घर भिजवाया। दो मजदूरों को पुलिस ले गई थी। 

मेरठ में होटल व्यापारी की पत्नी से मांगी दस लाख रंगदारी

मेरठ। शहर के एक होटल व्यापारी की पत्नी से फ़ोन पर दस लाख की रंगदारी मांगी गई। रूपए न देने पर पति को उठाने की धमकी से परिवार दहशत में हैं। पीड़ित ने बुधवार सुबह तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जवाहर क्वाटर्स निवासी व्यापारी का सदर बाजार क्षेत्र में होटल हैं। व्यापारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया हैं कि मंगलवार को दोपहर बाद पत्नी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फ़ोन आया था। कॉलर ने पत्नी से दस लाख की रंगदारी मांगी। रूपए न देने पर पति को उठाने की धमकी दी। 

यमुना एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरने वाले वाहनों की रफ्तार पर पंद्रह दिसंबर से ब्रेक लग जाएगा

ग्रेटर नोएडा।  यमुना एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरने वाले वाहनों की रफ्तार पर पंद्रह दिसंबर से ब्रेक लग जाएगा। दरअसल, सर्दियों में एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण होने वाले हादसों की आशंका को समाप्त करने के लिए यमुना प्राधिकरण वाहनों की अधिकतम रफ्तार सीमा को सौ किमी प्रति घंटा से घटाकर अस्सी किमी प्रति घंटा करने जा रहा है। दो माह के लिए यह व्यवस्था लागू रहेगी। इसके बाद कोहरे की स्थिति को देखते हुए गतिसीमा पर फैसला लिया जाएगा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों के लिए रफ्तार सीमा सौ किमी प्रति घंटा व भारी वाहनों के लिए साठ किमी प्रति घंटा तय है।

वजूद बचाने को तेजस्वी को चाहिए पिता का सहारा

चित्र
पटना। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर 11वीं बार भी लालू प्रसाद यादव के ही लगातार चुने जाने की खबर कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। बल्कि, सवाल है कि जेल में रहकर भी पार्टी की कमान संभालने की आखिर क्या मजबूरी है? खासकर तब, जब लालू परिवार से ही इस पद के लिए दो तगड़े दावेदार हैं। नेता प्रतिपक्ष के रूप में तेजस्वी यादव ने अपनी पहचान बना ली है। पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में राबड़ी देवी भी परिवार से ही बड़ी दावेदार हैं। फिर भी लालू का सहारा क्यों? क्‍या तेजस्‍वी यादव को वजूद बचाने के लिए पिता का सहारा चाहिए?  सवाल आरजेडी के अंदर से भी उठ रहे हैं और बाहर से भी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय ने तो यह भी कह दिया कि लालू को आजीवन ही अध्यक्ष क्यों नहीं बना दिया जाता है? बार-बार की नौटंकी क्यों? चारा घोटाले में सजा के दौरान रांची के अस्पताल (RIMS) में इलाजरत लालू की ताजपोशी के मकसद के मायने तेजस्वी के उस बयान से साफ हो जाते हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पिता व्यक्ति नहीं, विचारधारा हैं और उनके नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव होगा। तेजस्वी के बयान में सूबे...

समुद्री लुटेरों ने हांगकांग के जहाज में सवार 18 भारतीयों का किया अपहरण

चित्र
नई दिल्ली।  नाइजीरियाई तट के पास हांगकांग के झंडे वाले जहाज का समुद्री डाकुओं ने अपहरण कर लिया है। जहाज में 18 भारतीय भी सवार हैं। यह जानकारी जहाजों की आवाजाही पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था एआरएक्स मैरीटाइम ने दी है। संस्था व्यापारिक जहाजों को आपदा के समय मदद पहुंचाने का कार्य करती है। भारतीयों के अगवा होने की खबर मिलते ही भारतीय दूतावास के अफसरों ने नाइजीरया से संपर्क साधा है ताकि घटना के बारे में और ब्योरा हासिल किया जा सके। साथ ही अगवा भारतीयों को रिहा कराया जा सके। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भारतीयों को ले जा रहे जहाज के अपहरण की सूचना मिलते ही नाइजीरिया स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने अफ्रीकी देशों से मदद के लिए संपर्क किया है। एआरएक्स मैरीटाइम के अनुसार समुद्री डाकुओं ने सोमवार शाम को जहाज पर कब्जा किया और इसके बाद वे जहाज को अज्ञात स्थान पर ले गए। जहाज में 19 लोग सवार हैं जिनमें से 18 भारतीय हैं। हांगकांग के झंडे वाले जहाज का नाम वीएलसीसी नेव कांस्टेलेशन है।

दुष्कर्म पीड़िता को गुरुवार को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया

उन्नाव।  विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के दुष्कर्म तथा पीड़िता की हत्या के प्रयास के आरोप में जेल जाने के बाद उन्नाव एक बाद फिर चर्चा में है। यहां के बिहार थाना क्षेत्र के हिंदू भाटन खेड़ा गांव में दुष्कर्म पीड़िता को गुरुवार को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया। वहीं पीड़िता की हालत लगातार बिगड़ते जाने से उसको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के हिंदू भाटन खेड़ा गांव घर से निकल कर ट्रेन पकड़ने जा रही दुष्कर्म पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई । इसकी सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया और पुलिस को जानकारी दी। पीड़िता को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पीड़िता की हालत लगातार बिगड़ते जाने से उसको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया पाक की वित्तीय सहायता रोकेगा

चित्र
आर्थिक मोर्चे पर संघर्ष कर रहे पाकिस्तान को वैश्विक संबंधों को लेकर भी लगातार झटके मिल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंध खत्म करने का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दी जानेवाली सहायता राशि का प्रयोग गरीब महिलाओं और लड़कियों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए दिया जाता था। ऑस्ट्रेलिया के विदेश विभाग और वाणिज्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि भी कर दी गई है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1.9 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की मदद रोकी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश और व्यापार मंत्रालय ने इस आशय की रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान को दी जानेवाली सहायता राशि अब बंद की जा रही है। सहायता राशि का प्रयोग प्रशांत महासागर की नई प्रतिबद्धताओं के लिए किया जाएगा। पाकिस्तान पर 'सहायता कार्यक्रम प्रदर्शन रिपोर्ट 2018-19' शीर्षक से रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें सहायता राशि रोकने की प्रक्रिया का जिक्र है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान द्विपक्षीय सहायता कार्यक्रम 2019-20 में 1.9 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक कम किया जाएगा। इसके बाद 2020-21 के दौरान इसे पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएग...

एसडीएम जवाहर, सुनील और लवकुमार की वेतन वृद्धि रुकेगी

लखनऊ। योगी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई कार्रवाई - तीनों एसडीएम सीतापुर में तहसीलदार रहे थे - रिटायर सहायक चकबंदी अधिकारी की पेंशन में होगी कटौती राज्य मुख्यालयकैबिनेट ने तीन एसडीएम सहित चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को मंजूरी दी गई है, उनमें एसडीएम प्रयागराज जवाहर लाल श्रीवास्तव, एसडीएम जालौन सुनील कुमार शुक्ला, एसडीएम अयोध्या लव कुमार सिंह और रिटायर सहायक चकबंदी अधिकारी दलसिंगार तिवारी शामिल हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि तत्कालीन सहायक चकबंदी अधिकारी (अब रिटायर) द्वारा की गई अनियमितता के खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई की गई थी। जिसमें दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ पेंशन से 10 फीसदी धनराशि की स्थाई कटौती के लिए यूपी लोकसेवा आयोग से सिफारिश की गई थी लेकिन लोकसेवा आयोग ने कटौती की समय सीमा पांच साल तय करने को कहा। जिसे राज्...

अप्राकृतिक यौनाचार से परेशान , की हत्या

नोएडा। नोएडा थाना सैक्टर 39  पुलिस द्वारा दिनाँक 02-12-2019 को अभियुक्त चन्दन सिह बिष्ट उपरोक्त को सलारपुर यूटर्न नोएडा से गिरफ्तार किया गया। जिससे विस्तृत पूछताछ की गयी तो बताया गया कि मै मूल रूप से उत्तराखण्ड का रहने वाला हूँ मेरे माता पिता नही है। मै दो- ढाई वर्ष से ग्राम सलारपुर मे रह रहा था और अपने साथी  मृतक लम्बू बिहारी, छोटू बिहारी व लम्बू बुलन्दशहर के साथ मजूदरी करता था, और फुटपाथ पर ही रात्रि मे सो जाता था। लम्बू बिहारी मेरे साथ कई बार अप्राकृतिक यौनाचार कर चुका था। जिससे क्षुब्ध होकर मैने अपने साथी लम्बू बुलन्दशहर व छोटू बिहारी के साथ मिलकर दिनाँक 03.11.2019 की रात्रि मे लम्बू बिहारी के मुहँ पर ईट से वार कर हत्या कर फरार हो गये थे। अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल ईट बरामद की गयी। 

नाबालिक से छेड़छाड़ आरोपित नदीम के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाले एक नाबालिक को पहले मनचले ने रास्ता रोका। इसके बाद उससे छेड़छाड़ की। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया हैं। पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में कहा हैं कि गांव का रहने वाला युवक नदीम उसकी बेटी को परेशान कर रहा हैं। बीते दिनों उसकी बेटी दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। तभी आरोपित ने रास्ते में नाबालिक का रास्ता रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित पिता का आरोप है की आरोपिट नदीम को समझने का प्रयास किया लेकिन आरोपित ने उनके साथ भी अभद्र व्यव्हार किया। 

आईपीएस अंकुर अग्रवाल नोएडा के एसपी सिटी बने

नोएडा : आइपीएस अंकुर अग्रवाल नोएडा के नए नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) नियुक्त हुए हैं। मंगलवार को शासन की तरफ से हुए तबादले के बाद देर शाम उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया। मूलरूप से अंबाला हरियाणा के रहने वाले अंकुर 2016 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वह मथुरा में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। मालूम हो कि नोएडा के एसपी सिटी रहे आइपीएस विनीत जायसवाल का सोमवार को प्रमोशन के बाद तबादला एसपी शामली के पद हुआ था। जिसके बाद नोएडा के एसपी सिटी का पद खाली हो गया था।

1039 कारोबारियों के कनेक्शन काटे

नोएडा। बिजली निगम के  तहत 10 हजार से अधिक  बकायादारों पर हो रही कार्रवाई के तहत मंगलवार को 631 कनेक्शन काटे गए। वही ग्रेटर नोएडा के  ग्रामीण क्षेत्रों में 408 के कनेक्शन काटे गए। 12 दिसंबर तक निगम की ओर से लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि महाअभियान के तहत 10 अजर से ऊपर के बकाएदारो से बकाया वसूलने के कार्रवाई की जा रही हैं। 

सेक्टर में ऊचे स्पीड ब्रेकर लगाने की शिकायत

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो के कई आवासीय सेक्टरों की आरडब्लूए ने मुख्य गेटो के पास बड़े-बड़े ब्रेकर बना दिये हैं इससे वाहन चालकों को दिक्कतो का सामाना करना पड़ रहा हैं। सेक्टर के निवासियों का कहना है कि ब्रेकर निर्धारित मापदंड चलाने में दिक्कत होती हैं। 

अमित मलिक को बनाया युवक कांग्रेस का प्रभारी

नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने अमित को युवक कांग्रेस और एनएसयूआई का प्रभारी मनोनीत किया हैं। मलिक पहले भी इस पद पर रह चके हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने बताया कि पार्टी गतिविधियो को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए तत्काल प्रभाव से उनकी नियुक्ति की गई हैं। 

आयकर विभाग ने भेजा कांग्रेस पार्टी को नोटिस

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कांग्रेस को एक कंपनी से 170  रूपए की निधि कथित तौर पर लेने पर स्पष्टीकरण माँगा हैं। विभाग ने 3,300  के हवाला रैकेट मामले में यह नोटिस भेजा हैं। कॉरपोरेट घरानो में यह नोटिस भेजा हैं। कॉरपोरेट घराने से जुड़े छापो के बाद इस लेनदेन के मामले का खुलासा हुआ था। 

चमकीली पट्टी नहीं लगी होने पर 37 वाहनों का चालान

नोएडा। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को जिले में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले चालकों के चालान किये। इनमे बिना हेलमेट दोपहिया वहान पर बैठी सात सावरियो के भी चालान किए गए। वही चमकीली पट्टी नहीं लगे होने के कारण 37 व्यवसायिक वाहन चालको के चालान भी किये गए हैं। एआरटीए प्रवर्तन अजय मिश्रा ने बताया कि बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले 56 चालकों के चालान किए गए। दो पहिये वाहन चालकों के लिए ही नहीं सवारियों को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य हैं।  

प्रमुख सचिव वन मुख्य वन संरक्षक को हटाया

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बसपा शासनकाल में सोनभद्र में मनमाने तरीके से जेपी ग्रुप को जमीन देने के मामले में दो अफसरों पर गाज गिरी हैं। प्रमुख सचिव वन कल्पना अवस्थी और प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष पवन कुमार हटा दिया गया हैं। दोनों अधिकारियो को प्रक्शा सूची में डाल दिया हैं।  वन निगम के एमडी राजीव कुमार गर्ग को नया पीसीसीएफ बनाया गया हैं।  प्रमुख सचिव वन का अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव उद्धान सुधीर गर्ग को दिया गया हैं। अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने इस मामले की पूरी जांच की थी। इसमें जेपी ग्रुप को मनमाने तरीके से जमीन देने के मामले में सीधे तौर पर वन विभाग के अधिकारियो को दोषी पाया गया था। अपर मुख्य सचिव राजस्व ने मुख्यमंत्री को शुक्रवार को जांच रिपोर्ट सओपी थी। 

घर की पार्टी, लालू फिर बने राजद के अध्यक्ष

चित्र
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद निर्विरोध राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रिय अध्यक्ष चुने गए। वे 11वी बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने मंगलवर की शाम यह  घोषणा की। वैसे उनके निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा 10 दिसंबर को होने वाली पार्टी राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में की जाएगी और उन्हें प्रमाणपत्र सौपा जायेगा। गगन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद यादव की और से उनके पुत्र व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव ने चार सेटो में नामांकन दाखिल किया। 

नोएडा : सेक्टर 49 क्षेत्र में दो दर्जन झुग्गियां जलकर खाक, एक महिला की मौत

चित्र
नोएडा। नोएडा  के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में मंगलवार रात करीब दो बजे लगी भयंकर आग की वजह से दो दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. इस आग में एक महिला की मौत भी हो गई।  गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि बरौला गांव के पास विशाल मेगा मॉल के पीछे बनी झुग्गियों में बीती रात करीब दो बजे अचानक आग लग गई. इस आग में दो दर्जन झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। उन्होंने बताया कि घटना के समय झुग्गी में सो रही महिला 30 वर्षीय कंचन की जलकर मौत हो गई . उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

रूस: पत्रकारों को विदेशी एजेंट घोषित करने के विवादित कानून पर हस्ताक्षर

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक विवादित कानून पर हस्ताक्षर किये हैं। इसके तहत स्वतंत्र पत्रकारों और ब्लोगरो को विदेशी एजेंट घोषित किया गया जा सकता हैं। इस कानून मिडिया संगठनो और गैर सरकारी संगठनो को विदेशी एजेंट घोषित करने की शक्ति प्रदान की गई हैं। यह तत्काल प्रभाव से लागु होगा। विदेशी एजेंट उन्हें कहा जाता हैं जो राजनीती में शामिल होते हैं और विदेशो से धन प्राप्त करते हैं। यह साबित होने पर इन्हे एक विस्तृत दस्तावेज सौपना होगा या जुर्माना भरना होगा। एमनेस्टी और रिपोटर्स विदआउट बॉडर्स समेत नौ एनजीओ ने इस पर चिंता व्यक्त की हैं। 

डिफेन्स कॉरिडोर में निवेश पर छूट

लखनऊ। यूपी देश का पहला राज्य बन गया हैं जिसने डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने वाले निदेशको को सबसे ज्यादा छूट और सुविधाएं देने का फैसला किया हैं। कैबिनेट बैठक में निवेशक कंपनियों द्वारा जमीन खरीदने पर उन्हें 25 फीसदी जमींन अनुदान देने का फैसला हुआ। साथ ही, बिजली पानी और सड़क सारी बुनियादी सुविधाय यूपी सरकार उपलब्ध कराएगी। 

चार अधिकारियो के खिलाफ कार्रवाई

लखनऊ। यूपी कैबिनेट ने चार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई को मंजूरी दी गई हैं, उनमे एसडीएम प्रयागराज जवाहर लाल श्रीवास्तव, एसडीएम जालौन सुनील कुमार शुक्ला, एसडीएम अयोध्या लव कुमार सिंह और रिटायर सहायक चकबंदी अधिकारी दलसिंगार तिवारी शामिल हैं। सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि प्रति जीरो टॉलरेंस निति के तहत की गई हैं। 

लैपटॉप व मोबाइल चोरी

नोएडा। अनिमिष ने बताया कि वह बिशनपुरा सेक्टर-58 के हॉस्टल में रहते हैं। 29 नवंबर  की सुबह चोरो ने उनके कमरे से मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। 

लिपिक पर केस

नोएडा। उपभोक्ता से पैसे लेकर विभागीय खाते में न जमा करने पर बिजली निगम के लिपिक अशोक बाबू के खिलाफ सेक्टर-20 में केस दर्ज किया गया हैं। 

सेवानिवृत्ति अधिकारी के खाते से निकाले 7.17 लाख

नोएडा। साइबर ठगो ने वायुसेना के अधिकारी नीलांचल महापात्रा के पेंशन खाते व दूसरे खाते से 7.17 लाख रूपए निकाल लिए। पीड़ति ने सेक्टर 24 थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया हैं।  

डिवाइडर से टकरा कर इंजिनियर की मौत

नोएडा। सेक्टर-63 स्थित आईटी कंपनी में काम करने वाला 26 वर्षीय इंजिनियर दीपक अरोड़ा सोमवार रात को स्कूटी से रजनीगंधा की तरफ से गुजर रहा था। जब वह रजनीगंधा चौराहे पर पंहुचा तो स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। 

स्वच्छ परिसर के लिए पुरस्कार मिला

नोएडा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि परिसर को स्वच्छ कैंपस रैकिंग 2019 ऑफ़ हायर ऐजुकेशनल इंस्टीटूशनशंस में पुरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया हैं। यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश डिजाइन इंडस्ट्रीज के निदेशक पो. डॉ. वीरेंद्र पाठक ने ग्रहण किया। 

लापरवाही पर अफसरों को प्रतिकूल प्रवृष्टि

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने काम में लापरवाही दो अफसरों को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी हैं। औधोगिक भूखंडो की 2009  योजना में बड़े भूखंडो के साथ छोटे भूखंडो के लिए भी कुछ आवेदकों ने फार्म भरे थे। इन आवेदकों को भी भूखंड देने थे। लेकिन नियोजन विभाग ने इस पर काम नहीं किया। इस पर नियोजन की महाप्रबंधक को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी गई हैं। 

पुलिस ने दो बदमाशों को गोली मारी, तमंचा बरामद

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र सेक्टर 44 के समीप पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात 11:30 बजे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में राहुल और महेश नाम के दो बदमाशों को गोली लगी हैं। उनके कब्जे से तमंचा और लैपटॉप बरामद किया हैं। पुलिस जांच में पता चला हैं कि बदमाश गाड़ियों का शीशा तोड़कर लैपटॉप उड़ाते थे। पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों को भर्ती कराया हैं। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात दो बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी किया था। सुचना पर पहुंची पुलिस को देख कर बदमाशों ने गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो गोली बदमाशों के पैर में चलाई  हैं। 

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का लैपटॉप चोरी

नोएडा। सेवानिवृति आईएएस अधिकारी की कार से चोर लैपटॉप चुरा ले गए। उन्होंने कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस से शिकायत की हैं। कोतवाली प्रभारी क्षेत्र में रहने वाले सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी एसपी खोसला पिछले दिनों दिल्ली से नोएडा की तरफ डीएनडी के रास्ते आ रहे थे। रास्ते में उनकी कार से ध्यान भटकाकर लैपटॉप चोरी हुआ हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं। 

मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने मोबाइल व पर्स लूटा

नोएडा। सेक्टर-60 में मोटर साईकिल सवार बदमाश एक युवक से मोबाइल व पर्स झपट कर फरार हो गए। खोड़ा गाजिताबाद निवासी शिवम गुप्ता सोमवार रात करीब सवा 11 बजे सेक्टर-60 में मौजूद थे। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश उनसे मोबाइल व पर्स लूटकर फरार हो गए।  उधर, सेक्टर 11 स्थित एक कंपनी से चोर मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे कंपनी कर्मचारी ने देखा कि अंदर रखे लॉकर से चोर दो मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। 

घेराबंदी कर 100 से ज्यादा वाहन चोरी करने वालो को पकड़ा

सेक्टर-24 पुलिस ने रविवार रात को सेक्टर 12-22 चौक से सौ से अधिक वाहन चुराने वाले दो चोरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के 13 दुपहिए वहान सहित लूट के मोबाइल बरामद किए हैं। थाना पुलिस रात करीब 10 बजे क्षेत्र में गश्त कर  रही थी। इसी बीच सेक्टर 12,22 चौराहे पर बाइक पर दो युवक आये। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह बाइक पर फरार होने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान औरैया के पुरवा जैन हाल सेक्टर-22 गांव चौड़ा निवासी पंकज कुमार और हर्ष के रूप में हुई। 

ओरंगजेब लिखे साइन बर्ड पर कालिख पोती

दिल्ली सिरसा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली सरकार से सड़को व गलियों से ओरंगजेब का नाम हटाने की मांग की हैं। सिरसा ने सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल को एक पत्र लिखा है।  गुरु टेक बहादुर जी की शहीदी पर्व के मौके पर रविवार को डीएसजीएमसी अध्यक्ष ने साथियो संग ओरंगजेब लें के साइन बोर्ड पर कालिख पोत दी थी। 

यादव सिंह को मिली जमानत

नोएडा। टेंडर घोटाले के मुख्य आरोपी यादव सिंह को आखिरकार साढ़े तीन साल बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत मिल ही गई ।  2001 से लेकर 2007 तक नोएडा से अंडरग्रॉउंड केवल डालने के ठेके में नियमो की अनदेखी कर सकेंगे रुपयों का घोटाला किया गया था जिसके बाद में जांच हुई व शायद सिंह समेत 11 लोग पर मुक़दमा दर्ज करवाया। बाद में सीबीआई व इंकॉन्टेक्स रेड हुई व आय से अधिक संपत्ति सहित करोडो के हीरे जवाहरात बरामद किये।आये से अधिक संपत्ति के मामलर में यादव सिंह व उनके परिजनों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया। कई साल जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत स्वीकार कर ली व सीबीआई कोर्ट ने पांच पांच लाख रूपए के दंड व जमानती देने पर जेल से रिहाई दी। 

सेक्टर-27 महिला की चेन छीनी

नोएडा। बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले से चेन व युवती से पर्स छीन लिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।  पुलिस को दो शिकायत में सेक्टर 27 निवासी निखिल पांडेय ने बताया कि सोमवार दोपहर को उनकी माँ इंदिरा मार्किट खरीदारी करने गई थी। खरीदारी करने के बाद वह वापस आ रही थी। जब वह ऍफ़ ब्लॉक में पहुंची तो बाइक सवार बदमाश आया और उनके गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गया। महिला ने आरोपी को पकड़े के लिए शोर भी मचाया लेकिन जब तक वह फरार हो गया। 

advertisement

चित्र

ऐलान:2024 तक घुसपैठियों को देश से निकालेंगे:शाह

जमशेदपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 तक पुरे देश में एनआरसी लागु कर एक-एक घुसपैठिये को निकल बहार किया कयेगा। चुनाव सभा को संबोधित करते हुए सोमवार को उन्होंने यह भी कहा कि झारखण्ड में एससी/एसटी का आरक्षण काटे बिना पिछडो को आरक्षण का दायरा बढ़ाया जायेगा। 

मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन

चित्र
मॉरीशस में सांसदों ने सोमवार को पूर्व कला एवं संस्कृति मंत्री पृथ्वीराज सिंह रूपन को इस द्वीपीय राष्ट्र का राष्ट्रपति चुना. यह काफी हद तक एक औपचारिक पद है. उनकी पूर्ववर्ती अमीना गुरिब फकीम ने एक विवाद के बाद मार्च 2018 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन पर विलासिता की निजी वस्तुएं खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने का आरोप है. उन्होंने कुछ भी गलत करने से इनकार किया था. मॉरीशस में प्रधानमंत्री सरकार का प्रमुख होता है और उसे ही सबसे ज्यादा राजनीतिक शक्ति होती हैं जबकि राष्ट्रपति राष्ट्राध्यक्ष होता है लेकिन उसकी कोई कार्यकारी भूमिका नहीं होती है और उसे संविधान का संरक्षक माना जाता है. रूपन (61) एक वकील हैं और पहली बार 2000 में नेशनल असेंबली के लिए चुने गए थे. वह क्षेत्रीय प्रशासन, सामाजिक एकीकरण और कला एवं संस्कृति मंत्री रह चुके हैं. मॉरीशस में नवंबर में चुनाव हुए थे जिसमें प्रविंद जगन्नाथ को एक बार फिर पांच साल के लिए प्रधानमंत्री चुन लिए चुना गया था.

चर्चित इंस्पेक्टर मनोज पंत का तबादला

नोएडा। नोसा में काफी समय से तैनात व तैनाती के लिए हाईकोर्ट से आदेश लाने वाले काफी चर्चित पुलिस इंसपेक्टर मनोज पंत का तबादला गोरखपुर कर दिया गया है।  इंस्पेक्टर मनोज पंत को गोरखपुर, हरिनंदन शर्मा को सीबीसीआईडी और सनत मिश्रा को ट्रेनिंग हेडक्वार्टरलखनऊ भेजा गया हैं। प्रशासनिक रिपोर्ट के बाद तीनो के तबादले जिले से बहार किए गए। रिपोर्ट में तीनो अधिकारियो से जुडी जाँच की डिटेल भेजी गई थी, जिसके बाद शासन से लिए गए निर्णय से उनका तबादला हुआ हैं। बता दे कि तत्कालीन सेक्टर 20 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज पंत व तीन मिडिया कर्मियों को 29 जनवरी की आधी रात में 8 लाख रूपए की कथित रिश्वत लेते हुए थाना सेक्टर-20 से गिरफ्तार किया गया था। 

जमाखोरों से मिली हैं केजरीवाल सरकार: चोपड़ा

जनसभा में सुभाष चोपड़ा ने कहा कि केजरीवाल सरकार जमाखोरों से मिली हुई हैं। सरकारी गोदामों में 32 हजार टन प्याज सड़ रहा हैं वही जनता प्याज के लिए तरस रही हैं। दिल्ली कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि 72 घंटे में प्याज की कीमतों में कमी नहीं आई तो केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का घेराव किया जायेगा।  प्रदर्शन करने वालो में जितेंद्र कोचर जीतू, दर्शन रामकुमार, अमरलता सांगवान, गुड्डी देवी, पूजा बाहरी, आकांशा ओला, आदि शामिल रही। 

चुनाव हारने के 6 महीने बाद आवास खाली नहीं करने पर सख्ती

नई दिल्ली। लोगसभा चुनाव के छह महीने बाद भी आवास खाली न करने वाले लगभग आधा दर्जन पूर्व सांसदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने जा रही हैं। इनमे से अधिकांश आवास में टाला लगाकर गायब हैं। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही सीपीडब्ल्यूडी पंचनामा बनाकर इन आवासो  के ताले  तोड़कर कब्ज़ा ले लेगी। नई लोगसभा के लगभग 75 सांसदों को अभी तक आवास नहीं मिल पाए हैं। इनमे से कई सांसदों ने मार्च 2020 में बीडी मार्च पर तैयार होने वाले नए बहुमंजिला फ्लैट में रहने के लिए इंतज़ार करने का फैसला किया हैं। 

अरुण शौरी अस्पताल में भर्ती

पुणे। पूर्ण केंद्रित मंत्री एवं प्रख्यात पत्रकार अरुण शौली बेहोश होकर गिर गए जिसके कारण उनके सर में मामूली चोट आई। शौरी को पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। 

उत्तर रेलवे में संविधान दिवस का आयोजन

नई दिल्ली। भारत के सविधान को अंगीकार किये जाने की 70वी वर्षगांठ पर उत्तर रेलवे ने संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबन्धकटी पी सिंह, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, चंद्रलेखा मुखर्जी सहित सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। 

टीपीडीडीएल के सीईओ बने श्रीनिवासन

नई दिल्ली। बिजली वितरण कारोबार से जुड़ी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यशन लि. ने गणेश श्रीनिवासन को कंपनी का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया हैं। टाटा पावर ने कहा कि श्रीनिवासन की नियुक्ति दो दिसंबर 2019 से प्रभाव में आएगी। 

यातायात पुलिसकर्मीयो की नई वर्दी मिली

नोएडा। यातायात पुलिसकर्मियो की वर्दी बदल गई हैं। सिपाही से लेकर निरीक्षक तक को नेवी ब्लू रंग की कमीज, नेवी ब्लू रंग की ही टोपी, काले रंग की बेल्ट,नीली जर्सी,नायलान का काले रंग का मोजा, ऊनी कमीज, नेवी ब्लू रंग की नीली जैकेट होगी। 

10 दिसंबर को पीएफ अदालत लगेगी

नोएडा। सेक्टर 24 स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यलय में दस दिसंबर को पीएफ अदालत शुरू होगी और शिकायतों के निपटारे होने तक जारी रहेगी। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त नरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को पीएफ संबंधी समस्या है तो वह अदालत में पहुंचकर उसे बता सकता हैं। किसी कंपनी में यदि पीएफ की सुविधा नहीं मिल रही हैं तो इसकी शिकायत करे। 

उच्चतम इलाज के लिए सम्मानित

नोएडा। सेक्टर-137 स्थित फेलिक्स अस्पताल को सोमवार को बेहतरीन इलाज के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लखनऊ के गोमती नगर के होटल में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रशस्ति पत्र दिया। 

नि:शुल्क जांच शिविर

नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको प्रथम सोसाइटी में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। मदरलैंड अस्पताल की और से लगाई गए इस शिविर में 300 से अभिक लोगो की स्वास्थ्य जांच की गई। फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ समेत अन्य विशेषज्ञों ने मरीजों को परामर्श दिया। डॉक्टरों ने बताया कि जिन लोगो में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं मिली हैं, उन्हें इलाज का परामर्श दिया गया हैं। 

पैसो की तंगी से परेशान होकर पुरे परिवार ने की खुदखुशी

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के कृष्णा अपरा सफायर सोसायटी में मंगलवार सुबह चार शव बरामद किए गए हैं। मृतकों में एक महिला, एक पुरुष, करीब 15 साल के एक बेटे और एक लड़की शामिल है। जबकि महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब कुल मिलाकर पांच लोगों की मौत हो चुकी है। घर में एक पालतू खरगोश था। वह भी मरा पाया गया है।   पांच लोगों की मौत में एक महिला घर की सहायिका बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर पूरे परिवार के आत्महत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में राकेश वर्मा नाम के एक शख्स को जिम्मेदार ठहराया गया है। मृतकों में पुरुष का नाम गुलशन वसुदेवा है। जबकि दो मृतक महिलाएं उनकी पत्नी बताई जा रही हैं। हालांकि गुलशन के भाई होने का दावा करने वाले एक शख्स ने इससे इनकार किया है। उनका कहना है कि दूसरी महिला घर की सहायिका थी। 

चंद्रयान-2 से प्रभावित जगह दिखाई पड़ी NASA ने दिखाई तस्‍वीरे

चित्र
नई दिल्ली। चंद्रमा की सतह पर इस साल सितंबर में दुर्घटनाग्रस्त हुए विक्रम लैंडर को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सोमवार को ढूंढ निकाला है। नासा ने अपने लूनर रेकॉन्सेन्स ऑर्बिटर (एलआरओ) द्वारा ली गई एक तस्वीर जारी की है, जिसमें अंतरिक्ष यान से  प्रभावित जगह दिखाई पड़ी है। नासा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उसके उसका लूनर रिकनैसैंस ऑर्बिटर (LRO) ने चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर को ढूढ़ लिया है। नासा के दावे के मुताबिक चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर का मलबा उसके क्रैश साइट से 750 मीटर दूर मिला। मलबे के तीन सबसे बड़े टुकड़े 2x2 पिक्सेल के हैं। नासा ने रात करीब 1:30 बजे विक्रम लैंडर के इम्पैक्ट साइट की तस्वीर जारी की और बताया कि उसके ऑर्बिटर को विक्रम लैंडर के तीन टुकड़े मिले हैं।

30 से 40% कम दामों पर नीलाम होगी, जब्त वाहन

नई दिल्ली। शराब की तस्करी में जब्त की गई कारो को आबकारी विभाग बेचेगा। इसके लिए पहला मौका कार के रहे मालिक को ही दिया जायेगा। लोगो को ये कारे 30 से 40 फीसदी काम दाम पर मिल सकते हैं। यह प्रयोग इसलिए होने जा रहा हैं क्योकि जब्त के लिए गए वाहन उसमे खास कर महँगी कारे थानों के बहार पड़ी पड़ी कबाड़ हो जाती हैं। इनकी नीलामी होने ह पर राजस्व के नाम पर विभाग को कुछ खास हासिल नहीं होता हैं। लेकिन, नई योजना लागू होने के बाद इन वाहनों को बेचने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकेगी। योजना के तहत जब्त किए जाने के 6 माह अंदर कार को बेचा जाना अनिवार्य होगा।  

प्राधिकरण के अधिकारी RTI का भी जवाब नहीं देते

चित्र
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण से सरकार बदलने के बाद भी भ्रष्टाचार का वही आलम हैं। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार लाख दवा करे कि प्रदेश में भ्रष्टाचार पहले से कम हो गया है लेकिन देखने में आता है कि प्राधिकरण में भ्रष्टाचार बढ़ गया है और जवाबदेही कम हो गई है। हालात यह है कि अब अधिकारी RTI का भी जवाब नहीं देते है और अगर देते भी तो दोनों इस कदर घुमाफिरा कर की उसका कोई मतलब  नहीं निकलता। नोएडा प्राधिकरण में फेडरेशन ऑफ़ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज ने RTI दाखिल के भवन निर्माण के लिए समय वृद्धि के संबंध में जानकारी मांगी जिसके जवाब में आवासीय द्वारा मांगी गई जानकारी पट्टा प्रलेख में उल्लेखित है व प्रश्न संख्या 2 व 3 जिसमे बिना बुनयादी दिए भूखंड स्वामी से समय वृद्धि शुल्क जमा करने संबंधी जानकारी को प्रश्नवाचक बताकर देने में इंकार कर दिया, जोकि RTI एक्ट का सरासर उल्लघन है इस संबंध में फेडरेशन के अध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण के कुछ अधिकारी-कर्मचारी इसमें भ्रष्टाचार कर रहे हैं जबकि इस संबंध में नियम स्पष्ट है कि जबतक प्राधिकरण आवंटियों को बिजली पानी सीबर व सड़के बना नहीं देता तब तक उसे नि:शु...

<no title>

चित्र

advt.

चित्र

गाँधी परिवार की एसपीजी हटाने से शिव सेना परेशान

सोनिया गाँधी परिवार की सुरक्षा में तैनात एसपीजी हटाये जाने पर खुद गाँधी परिवार उतना चिंतित नहीं नजर आ रहा जितना शिव सेना परेशान हैं। जबसे महारष्ट्र में कांग्रेस की मदद से शिव सेना की सरकार बनी है तब से गाँधी परिवार की उन्हें बेहद चिंता सता रही हैं। यह वही शिव सेना है जो सोनिया गाँधी को विदेशी और उनके साथ मिलकर सरकार बनाने वालो को 'हिजड़ा' करार दिया करती थी। शिव सेना को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और प्रियंका से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने पर चिंता जताई शिवसेना ने कहा कि ऐसे मामलो में राजनीतीक मतभेदो को अलग रखना चाहिए और किसी को भी किसी की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए इस सप्ताह कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिलाने वाली शिवसेना ने पूछा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय में किसे लगता है कि गाँधी परिवार पर खतरा कम हो गया हैं।  

प्रियंका ने लिखा योगी को पत्र

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जवाहर नवोदय विधालय की एक छात्र की मौत की जांच करने की मांग की हैं। प्रियंका का कहना हैं कि राज्य में लड़कियो की सुरक्षा के मद्देनजर इस मामले की जांच जरुरी हैं।  

छह बांग्लादेशी घुसपैठ गिरफ्तार

कोलकाता। बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से अवैध घुसपैठियो की गिरफ़्तारी का सिलसिला जारी हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रेन्डियर के जवानो ने सीमावर्ती उत्तर 24 परगना जिले में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए छह और बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया हैं। इसके आलावा तस्कर को नाकाम करते हुए 1210 बोतल फेंसिडिल और 32 मवेशियों के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। 

महिला दारोगा ने रिश्वत मांगी, निलंबित

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में दहेज़ उत्पीड़न की शिकार महिला से दबिश के लिए कार से जाने के नाम पर दो हजार रूपए मांगे गए। जांच में पुष्टि होने के बाद एसएसपी ने दारोगा विणा को निलंबित कर दिया। कटघर थाना क्षेत्र के लाजपतनगर निवासी जसप्रीत कौर की शादी एक जुलाई, 2018 को हरियाणा के कर्नल निवासी प्रवीण से हुई थी। दहेज़ के लिए तंग करने पर उसने पति और ससुराल वालो के खिलाफ महिला थाने में मुक़दमा लिखाया। विवेचना दारोगा विणा कर रही थी। उन्होंने करनाल  जाकर दबिश डालने के लिए पीड़िता से कार के किराय के नाम पर दो हजार रूपए ले लिए। 

पुलिस से बदसलूकी कर लाइन में नमाज पढ़ने पर मुक़दमा

प्रतापगढ़। पुलिसकर्मियो से बदसलूकी करके शुक्रवार को पुलिस लाइन में नमाज पढ़ने के मामले में एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष समेत तीन नामजद और कई कार्यकर्ताओ के खिलाफ शनिवार को मुक़दमा दर्ज किया गया हैं। 22 नवंबर से पुलिस लाइन स्थित मज्जित में बाहरी लोगो के नमाज पड़ने पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष इसरार अहमद की अगुवाई में दो दर्जन लोग पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की करते मज्जिद पहुंचे और नमाज पढ़ी। 

मिस टीन एशिया बनी वृद्धि जैन

चित्र
नोएडा। एशिया एकडेमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविजन की छात्रा वृद्धि जैन ने मिस टीन यूनिवर्स एशिया 2019 का ख़िताब जीता हैं। यह ख़िताब यह जानकारी के चेयरमैन संदीप मारवाह ने दी। 

नोएडा महानगर कांग्रेस ने महारैली के लिए तैयारी की बैठक की

जगह-जगह नुक्कड़ बैठक करेगी कांग्रेस  नोएडा। सेक्टर 10 स्थित कांग्रेस पार्टी जिला कार्यालय में शनिवार को एक बैठक की गई। दिल्ली में 14 दिसंबर को कांग्रेस की प्रस्ताव महारैली की तैयारियो के मद्देनजर यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक की अद्यक्षता महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने की। और कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली में हिस्सा लेंगे। 

आतिशबाजी हुई तो बारात घर व कम्युनिटी सेंटर भी जिम्मेदार

नोएडा। बारातघर व कम्युनिटी सेंटर प्रबंधको के साथ शनिवार को जिला प्रशासन ने बैठक की। बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने प्रबंधको को निर्देश दिया कि प्रदुषण के चलते वे किसी भी सूरत में पार्टियो में लजाए जाने वाले पटाखों की रोकथाम करे। इस दौरान चेतावनी दी गई कि यदि बारातघर व कम्युनिटी सेंटर में आतिशबाजी होती पाई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

फर्जी डिग्री वाले शिक्षक बर्खास्त

आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेटकर विश्वविद्यालय से 2004-05 में बीएड की डिग्री लेकर नौकरी करने वाले 190 और शिक्षकों को बर्खास्त किया गया हैं। मैनपुरी में 74 व एटा में 116 शिक्षकों को नौकरी से बहार का रास्ता दिखाया गया हैं। इन शिक्षकों में अधिकांश की बीएड डिग्रियां फर्जी या फिर मार्कशीट टेंपर्ड पाई गई हैं।  डॉ. भीमराव अंबेटकर विवि आगरा की वर्ष 2004-05 की बीएड डिग्रियों में विशेष जांच दल ने बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा था। इस जांच के आधार पर सभी जिलो को फर्जी डिग्रियों से नौकरी कर रहे शिक्षक विभाग दो साल से इन फर्जी डिग्रियोधारियो की जांच में जुटा रहा। जुलाई से शासन से दवाब बनने पर इन शिक्षकों की सूची फाइनल की गई। एटा में ऐसे 120 और 74 शिक्षको को नोटिस जारी करने के बाद नवंबर के प्रथम सप्ताह में उनका पक्ष सुना गया था। 

केवाईसी के नाम पर तीन लाख ठगे

नई दिल्ली। पेटीएम अकॉउंट का केवाईसी करने के नाम पर बदमाशों ने एक युवक के खाते से तीन बार में 2.70 लाख रूपए पाने खाते में ट्रांसफर कर लिया। मालवीय वसंत कुंज स्थित सोसाइटी में रहने वाले पीड़ित आनंद ने मामले की शिकायत वसंत कुंज नार्थ थाना पुलिस को दी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।  

संपत्ति विवाद में महिला को चाकू से गोदा

नई दिल्ली। रघुवीर नगर में संपत्ति विवाद में एक युवक ने बुजुर्ग महिला को चाकू से गोद दिया। मंगलवार की देर रात घटना के बाद बुजुर्ग को सड़क पर पड़ा देखकर लोगो ने पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायत दी। आरोपी को पंजाब के पठानकोट से गिरफ्तार कर लिया गया। 

तीन दिसम्बर को वकीलों की हड़ताल

बुलंदशहर। उच्च न्यायलय बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर में हुई बैठक में अधिवक्ताओ ने बेंच को लेकर हुंकार भरी। मोदी से मिलकर अपनी मांग रखने सहित छह प्रस्तावों पर मुहर लगाई। अपनी मांगो को लेकर तीन दिंसबर को वकील हड़ताल पर रहेंगे। 

<no title>

चित्र

वैश्विक मंदी का हमारी अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ा: जावड़ेकर

चित्र
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि वैश्विक मंदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर डाला है। जावड़ेकर ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार के 6 महीने पूरे होने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दुनिया भर में दिखाई दे रही आर्थिक मंदी का असर भारत की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है।” जावड़ेकर ने कहा- विश्वव्यापी आर्थिक मंदी के बीच मोदी सरकार ने कुछ बड़े कदम उठाए हैं। इनमें बैंक मर्जर, बैंकों को 70,000 करोड़ रु. के ऋण, सार्वजनिक उद्यमों का विनिवेश शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत में कॉर्पोरेट टैक्स की दर अब दुनिया में सबसे कम है। इसने दुनिया भर के निवेशकों के बीच भारत में निवेश की उम्मीद जगाई है। प्रधानमंत्री के विदेश दौरों ने दुनिया में भारत की छवि मजबूत करने में मदद की है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध जैसे कदम से लोगों के बर्ताव में सकारात्मक बदलाव आया है।

टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल डेटा महंगा करेगी

2016 में जियो के आने के बाद से अब तक तो सिर्फ कीमतों में कटौती की खबरें आई थीं। टेलिकॉम क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि तीन महीनों में ही डेटा-टैरिफ तीस फीसदी तक महंगा हो सकता है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया पहले ही कह चुकी हैं कि दिसंबर में वे दाम बढ़ाने वाली हैं।   टेलिकॉम कंपनियों के इस संकट के मूल में एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) का विवाद छिपा है। 2005 में  सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने सरकार की इस परिभाषा को अदालत में चुनौती दी।  अब इसी 14 साल पुराने केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है।  जिसमें उसने कंपनियों को 92 हजार करोड़ रुपए चुकाने का आदेश दिया है। इसी के चलते टेलिकॉम कंपनियां चिंतित हैं। सरकार ने भी कंपनियों की मदद के लिए कमेटी बनाई, जिसके बाद कंपनियों को दो साल की मोहलत मिल गई।  एजीआर का सबसे बड़ा नुकसान वोडाफोन को उठाना पड़ सकता है। इसकी वजह से  वोडाफोन-आइडिया को 50,921 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा है। जो कि काॅपोर्रेट इतिहास में अब तक सर्वाधिक है।     कंपनियों की इस खस्ता हालत का असर 5जी की तैयारियों पर भी पड़ रहा है...

लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं: राहुल बजाज

चित्र
उद्योगपति राहुल बजाज ने कहा कि देश में एक डर का माहौल है। यूपीए-2 के समय हम सरकार की खुलकर आलोचना कर सकते थे। अभी आप अच्छा काम कर रहे हैं, इसके बावजूद अगर हम आलोचना करेंगे, तो भरोसा नहीं है कि आप इसकी तारीफ करेंगे। इस पर शाह ने कहा कि अगर ऐसा है तो हमें स्थिति सुधारने का प्रयास करना होगा।  बजाज ने आगे कहा, ''हमारे उद्योगपति मित्रों में यह कोई नहीं बोलेगा, लेकिन हमें एक वातावरण बनाना होगा। मैं गलत हो सकता हूं। मुझे शायद कुछ चीजें नहीं बोलनी चाहिए।'' इस पर शाह ने कहा, ''यह सिर्फ एक हौव्वा बनाया गया है। अगर किसी सरकार के बारे में सबसे ज्यादा लिखा गया है तो वह मोदी सरकार के खिलाफ है। फिर भी अगर ऐसा वातावरण बना है तो हमें इसे सुधारने का प्रयास करना पड़ेगा। न आपको कोई डराना चाहता है। न हमने ऐसा कुछ किया है कि कोई बोले तो सरकार को चिंता हो। हमारी सरकार पारदर्शी रूप में चली है। हमें किसी विरोध का डर नहीं है। कोई करेगा तो उसके मेरिट देखकर हम अपने आप को सुधारने का प्रयास करेंगे।” 

पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई करे: जापान

भारत और जापान ने 2+2 समित के बाद शनिवार को साझा बयान में आतंकवाद के बढ़ते खतरे की निंदा की गई। दोनों देशों ने पाकिस्तान से चल रहे आतंकी नेटवर्क को क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना और ऐसे संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। दोनों देशों के मंत्रियों ने आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ का मुकाबला करने के लिए मजबूत अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी पर जोर दिया, जिसमें सूचना और खुफिया जानकारी को साझा करना शामिल है। जापान के विदेश मामलों के मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी और जापानी रक्षा मंत्री तारो कोनो ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। दोनों देशों के दल अपने नियंत्रण वाले सभी क्षेत्रों में किसी भी अन्य देश में आतंकवाद फैलाने वाले समूहों पर नियंत्रण करने पर सहमत हुए। वहीं आतंक के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देने पर भी सहमति जताई।

कॉरिडोर खोलने के पीछे सेना प्रमुख बाजवा का दिमाग: पाक मंत्री

पाकिस्तान के मंत्री शेख राशिद ने शनिवार को दावा कि करतारपुर कॉरिडोर खोलने के पीछे सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का दिमाग है। उन्होंने भारत को बड़ा जख्म दिया, जो हमेशा चुभता रहेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान कह चुके हैं कि इसे शुरू करने का आइडिया उनका था। कॉरिडोर पंजाब के डेरा बाबा नानक और पाकिस्तान के करतारपुर के बीच बना है। इसे गुरु नानक देवजी की 550वीं जंयती के मौके 9 नवंबर को खोला गया था। रशीद ने कहा, ''जनरल बाजवा ने इस कॉरिडोर को खोलकर भारत को बड़ा जख्म दिया है। जिसे लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा। इस प्रोजेक्ट के जरिए पाकिस्तान ने शांति का माहौल बनाया और सिख समुदाय का प्यार जीता।''

जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में शहीद हुए अधिकारी के परिजन को 30 लाख: उपराज्यपाल

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मु ने शनिवार को कृषि विस्तार अधिकारी शेख जहूर अहमद के परिजन को 30 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया। अधिकारी अहमद को आतंकियों ने अनंतनाग में गोली मार दी थी।