फेडरेशन ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे
नोएडा। फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज ने कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल बांटे। सेक्टर-10 में हुए कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज ने सादगी पूर्ण तरीके से कंबल वितरित किए। इस अवसर पर फेडरेशन के सचिव सुरेश गुप्ता, आरके जिंदल, विपिन मल्होत्रा, आर० के० सिंह, मनोज भारद्वाज व कोषाध्यक्ष वीरेंद्र गर्ग सहित दर्जनों अन्य उद्यमी मौजूद थे।