विधुत विभाग : बकाये दारो से वसूले 2.14 करोड़
नोएडा। बिजली निगम की ओर से गुरुवार को बकायदारों के खिलाफ महाअभियान चलाया गया। इस दौरान नोएडा जोन के आठो डिवीजनों में में चले इस अभियान में 250 बकाएदार पर करीब 25 टीमों ने कार्रवाई की। इसमें अधीक्षण अभियंताओं व अधिशासी अभियंताओं के नेतृत्व में एसडीओ, अवर अभियंता लाइनमैन व पुलिस बल मौजूद रहा। साथ ही 10 हजार से अधिक बकाया वाले 1157 उपभक्ताओं के कनेक्शन कटे गए, जिन पर, 678 ने मोके पर 2.14 का बिल जमा कराया। साथ ही आसान क़िस्त योजना के तहत 261 ने 39. 35 लाख रूपए जमा किये।
टिप्पणियाँ