स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापर, छापा
आगरा। ताजगंज क्षेत्र में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापर का खेल चल रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो ने सोमवार को छापा मारा तो खलबली मच गई। चार स्पा सेंटरो में छापा मरकर 19 युवतिया और छह युवक दबोचे है। इनमे से सोमवार को सीओ सदर विकास जैसवाल ने इन पर छापे के लिए तीन टाइम बनाई। टीमों ने शाम पांच बजे रेबल आयुर्वेदिक लेडीज पार्लर,रिलेक्स आयुर्वेदिक बॉडी स्पा के साथ-साथ फ्रीडम आयुर्वेदिक बॉडी स्पा के दो सेंटर पर एक साथ छपा मारा। पुलिस को स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामान मिला। पुलिस चारो स्पा सेंटर से 19 युवतियों और छह युवको को गिरफ्तार कर ले आई। सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि ताजगंज ठाणे में सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुक़दमा लिखा गया है। पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई 19 युवतियों में से एक ताजनगरी निवासी अफरोज फ्रीडम स्पा सेंटर की संचालन सचिन और रिलेक्स स्पा सेंटर सञ्चालन वीरेंद्र प्रताप सिंह फरार है। इन्हे मुकदमे में नामजद करके पुलिस तलाश में लगी है।
टिप्पणियाँ