सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक, उप प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया गया
गोरखपुर। बांसगांव क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर बढऩी निवासी एक महिला के 10 लाख रुपये हड़पने के आरोप में बुधवार को सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक, उप प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम गोपालपुर बढऩी की कुमुद रानी पत्नी बशिष्ठ मुनि सिंह ने दो दिन पहले एसएसपी को आवेदन दिया कि पीएम ईजीपी योजना अंतर्गत सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया से 28 अगस्त को 25 लाख का लोन स्वीकृत कराया। लोन स्वीकृति के बाद पत्रावली बैंक की गोपालपुर बढऩी शाखा पर पहुंची।
सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एलबी झा का कहना है कि बांसगांव क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर बढऩी निवासी कुमुद रानी और उनके पति बशिष्ठ मुनि सिंह ने लोन ले लिया है। लोन लेने के बाद दंपती ने हमारे बैंक के शाखा प्रबंधक मिलाप चंद के खिलाफ 10 लाख रुपये हड़पने का निराधार आरोप लगाकर केस दर्ज कराया। कुमुद रानी की तहरीर में शाखा प्रबंधक मिलाप चंद पर लगाए गए आरोपों की जांच शुरू करा दी है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर शाखा प्रबंधक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई आरोप असत्य मिलने पर दंपती के खिलाफ विधिक कार्रवाई कराई जाएगी।
टिप्पणियाँ