रिमांड के पहले दिन आरोपितों से अलग-अलग हुई पूछताछ
ग्रेटर नोएडा। फर्जी मस्टर रोल बनाकर गौतमबुद्ध नगर में पिछले कई वर्षों से हो रहे फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने तत्कालीन जिला होमगार्ड कमांडेंट राज नारायण चौरसिया सहित पांचों आरोपित को शुक्रवार को रिमांड पर ले लिया। पुलिस ने आरोपितों को पांच दिन की रिमांड पर लिया है। पांचों आरोपितों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ