राज्यपाल ने कहा ममता का व्यव्हार ठीक नहीं
कोलकाता। बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनखड़ ने संविधान दिवस पर विधानसभा में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के व्यव्हार पर नाराजगी जताई। हैं उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया-मुख्यमंत्री के व्यव्हार से स्तब्ध हूँ। उन्होंने किसी तरह का शिष्टाचार नहीं दिखाया, जबकि विस में उपस्थित विधायकों ने मेरा अभिवादन किया। अमित मिश्रा, पार्थ चटर्जी, अब्दुल मन्नान समेत सभी ने मेरे प्रति सम्मान जताया सही नहीं था। गौरतलब हैं कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के संबंधो में काफी समय से तल्खी देखी जा रही हैं। यही वजह है कि विस में मंगलवार को भी दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे।
टिप्पणियाँ