प्रेम विवाह न करे लड़किया : टिकैत
बागपत। अंतर्जातीय और प्रेम विवाह का बलियान खाप मुखिया और भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया हैं। उन्होंने कि हम लडके और लड़कियों को इसकी इजाजत नहीं देते,खासकर लड़कियों को। बड़ौत पहुंचे बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने उच्चतम न्यायलय द्वारा प्रेम-विवाह मंजूर के फैसले के सवाल पर प्रेम विवाह को मंजूरी देने से इंकार किया है। लड़कियों से अपील की है कि प्रेम विवाह जैसे कदम न उठाये।
टिप्पणियाँ