नोएडा सिटी से मोहननगर तक पहले मेट्रो कॉरिडोर बनाने की मांग
गाजियाबाद । नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से मोहननगर तक मेट्रो कॉरिडोर बनाने की योजना ठंडे बस्ते में डालने पर पार्षद ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव से मुलाकात करके आपत्ति जताई। मांग रखी कि इस कॉरिडोर का निर्माण कराया जाए। आरोप लगाया कि जीडीए ने मेट्रो का सपना दिखाकर इंदिरापुरम में अपनी संपत्तियां बेची हैं। इस मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण को ठंडे बस्ते में डालकर यहां की जनता को छला जा रहा है। पार्षद ने इंदिरापुरम के हस्तांतरण का प्रकरण भी उनके समक्ष रखा।
टिप्पणियाँ