नवनिर्माण मकान से गिरकर मौत
जेवर। गांव साबौता में बुधवार की शाम अधेड़ पडोसी के मकान के नवनिर्माण को देखने गया था। इसी दौरान छत पर चढ़ने के दौरान जमीं पर आ गिरा, जिससे वह गंगहिर रूप से घायल हो गया। जहा गुरुवार को मौत हो गई।
गांव सबौता निवासी नन्द कुमार शर्मा 55 वर्ष बुधवार को पड़ोसी सुरेश के मकान पर हो रहे नवनिर्माण कार्य को देखने के लिए गए थे कि अँधेरा होने व लोहे का जल न होने से जमीं पर आ गिरे, जिससे नन्द कुमार शर्मा की शरीर के कई स्थानों से हड्डी टूट गई और अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
टिप्पणियाँ