क्शन परिसर में तीन साल से चल रहे अवैध प्रीपेड टैक्सी व ऑटो बूथ बंद होगा
मुजफ्फरपुर । जंक्शन परिसर में तीन साल से चल रहे अवैध प्रीपेड टैक्सी व ऑटो बूथ बंद होगा। सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने आरपीएफ, क्षेत्रीय अधिकारी, स्टेशन अधीक्षक को इसे बंद कराकर अविलंब रिपोर्ट भेजने को कहा है। रिपोर्ट नहीं देने पर स्थानीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ तीन साल का किराया भी वसूल किया जाएगा।
बताया गया कि 2017 में रेलवे के अनुमति के बिना ही जंक्शन परिसर में प्रीपेड टैक्सी व ऑटो सेवा चालू कर दिया गया। इसेे चलाने वाले संघ ने तीन साल तक यात्रियों से प्रति टैक्सी 15 व ऑटो से 10 रुपये किराए के रूप में लिया। इससे लाखों रुपये की वसूली होती रही, लेकिन रेलवे को जगह का किराया नहीं दिया गया। तीन साल बाद अधिकारियों की नींद टूटी। इसकी छानबीन की गई।
टिप्पणियाँ