कारिडोर का निर्माण जितनी जल्दी हो सके शुरू कराने का निर्देश
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा दरबार से गंगा तट तक कारिडोर का निर्माण जितनी जल्दी हो सके शुरू कराने का निर्देश दिया है। सीएम मंगलवार देर रात श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने बाबा का विधि विधान से दर्शन-पूजन किया। अफसरों के साथ गेट नंबर तीन होते श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कारिडोर क्षेत्र गए। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण व सुंदरीकरण परियोजना का निरीक्षण किया।
टिप्पणियाँ