कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी
नोएडा। बसई गांव के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोर लैपटॉप बैग चुरा ले गए। सुपरटेक सेक्टर-74 निवासी आशीष शर्मा 20 नवंबर की शाम अपनी कार बसई गांव के पास सड़क किनारे पार्क कर सामान लेने चले गए। कुछ ही देर में वापस लौटे तो देखा की कार का शीशा टुटा हुआ है व अंदर रखा लैपटॉप बैग चोरी हैं। बैग में लैपटॉप, चार्जर,आई कार्ड, आधार कार्ड व एक चेक सहित अन्य सामान चोरी था। चोरी किया चेक तीन लाख रूपए का हैं।
टिप्पणियाँ