जुगाड़ सिस्टम के जरिये देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का मामला
जुगाड़ सिस्टम के जरिये देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का मामला प्रकाश में आया है। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने भारतीय सेना में अधिकारियों की मिलीभगत से अभ्यर्थी को भर्ती कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सूत्रों ने दावा किया है कि सेना के अधिकारियों की मिलीभगत से आरोपित मेडिकल टेस्ट में अभ्यर्थी को पास करवाते थे। बताया जा रहा है कि इस गैंग ने अब तक 50 लोगों को नौकरी पर लगवा भी दिया है।
टिप्पणियाँ