इनामी बदमाश बोला-इनकाउंटर नहीं गिरफ्तार कर लो
सहारनपुर- योगी सरकार में इनामी बदमाश खुद थानों पर पहुंच कर गिरफ़्तारी दे रहे हैं। रामपुर मनिहारान ठाणे में भी शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पंहुचा बदमाश पुलिसकर्मियो के पेअर पकड़कर बोलै, साहब ! मै मरना नहीं चाहता। फरारी काटूंगा तो मारा जाऊंगा। मै जिन्दा रहना चाहता हु। मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दो इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
युवक परिवार के साथ थाने पंहुचा और कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेश कुमार व एसएसआई के सामने गिरफ़्तारी देने के लिए गिड़गिड़ने लगा। उसने बताया की वह रामपुर मनिहाराण थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का सुन्दर हु और गैंगस्टर एक्ट में गिरफ़्तारी देने आया हु। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि गैंगस्टर के आरोपित सुन्दर पर पांच मुक़दमे दर्ज है। पुलिस तीन दिन से लगातार उसके घर पर दबिश दे रही थी। सुन्दर को जेल भेजा जायेगा।
टिप्पणियाँ