होमगॉर्ड घोटाला : पांच अधिकारी गिरफ्तार
नोएडा। फर्जी मस्टर रोल बनाकर होमगार्ड के वेतन के नाम पर हुई घोटाले में गौतमबुद्ध नगर के तत्कालीन जिला कमांडेट (होमगॉर्ड) रामनारायण चौरसिया,सहायक जिला कमांडेट व तीन प्लाटून कमांडरों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। चौरसिया अभी अलीगढ़ में मंडलीय कमांडेट हैं। वही, सहायक जिला कमांडेट सतीश चंद्र निवासी गाजियाबाद, प्लाटून कमांडर मोंटू कुमार निवासी मोदीनगर,शैलेन्द्र कुमार निवासी मेरठ और सत्यवीर यादव निवासी मुरादनगर को भी गिरफ्तार किया गया हैं।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि कई वर्षो से हेराफेरी चल रही थी। इसमें उस दौरान कार्यरत जिला कमांडेट की सहमति थी। उसने निर्देश में ही होमगॉर्डों के फर्जी मास्टर रोल बनाय जाते थे और जिला कमांडेट से अनुमोदन कराकर भुगतान करा लिया जाता था। अब तक की जांच में करीब चार करोड़ की हेराफेरी प्रतीत हो रही हैं। जिला कमांडेट (होमगॉर्ड) कार्यलय से विभिन्न थानों के जनवरी 2017 से अब तक के अन्य स्थानों के मस्टररोल रोल व प्रपत्र कब्जे के लिए गए हैं। अभी जांच जारी हैं।
टिप्पणियाँ