गोल्फ क्लब:ब्लड रिलेशन में सदस्यता हस्तांतरण निशुल्क किया जाये
नोएडा। फेडरेशन और नोएडा इंडस्ट्रीज ने नोएडा गोल्फ कोर्स के अध्यक्ष अलोक टंडन को पत्र लिखकर मांग की है कि अगर कोई सदस्य अपनी सदस्य्ता अपने बच्चो अथवा ब्लड रिलेशन में हस्तांतरित करता हैं तो भारत सरकार/ उत्तर प्रदेश सरकार के नियमो की भांति नि:शुल्क किया जाना चाहिए जबकि गोल्फ कोर्स इसके लिए शुल्क वसूलता हैं जोकि पूर्णतया अवैध है और नहीं लिया जाना चाहिए।
फेडरेशन के अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि गोल्फ क्लब सदस्य के माता-पिता को 'गेस्ट' मानता हैं लेकिन माता-पिता बच्चो के गेस्ट न होकर परिवार का ही हिस्सा होते हैं, और यही भारतीय परम्परा हैं। इसलिए गोल्फ कोर्स के नियमो को बदला जाये और माता-पिता को 'गेस्ट' न मानकर वसूली बंद की जाये। तरुण भारद्वाज ने अपने पत्र में लिखा कि गोल्फ कोर्स में गैर जरुरी खर्चे किये जा रहे हैं जिन्हे तत्काल रोका जाये और गोल्फ कोर्स में व्याप्त भ्र्ष्टाचार पर लगाम लगाई जाये
टिप्पणियाँ