गोली की आवाज निकालने वाली बाईक का चालान
सोनीपत। यातायात नियमो की अनदेखी बुलेट मोटरसिकिल के चालक को भरी पड़ गई। चालक अपनी मोटरसाईकिल के चालक अपनी मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालते हुए शहर में फव्वारा चौक के निकट पहुंचा तो यातायात पुलिस की टीम ने उसे मोटरसाइकिल चालक का 32 हजार 500 रूपए का चलन कर मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर दिया। वही,सोनीपत शहर में दयाल चौकी पर मोटरसाइकिल चला रहे नाबालिजगो के क्रमश:30 और 23 हजार रूपए के चलन किये गए हैं।
टिप्पणियाँ