गाँधी परिवार की सुरक्षा का दो बार आंकलन किया :शाह
नई दिल्ली। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि गाँधी परिवार पर खतरे का दो बार आकलन करने के बाद उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा देने का फैसला लिया। गाँधी परिवार को अब भी पुरे देश में सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी,जिसमे एंबुलेंस और गंतव्य स्थान पर पहले से छानबीन का प्रावधान भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ गाँधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने के बाद क्यों हल्ला कर रही हैं, जबकि इसके पहले वीपी सिंह, नरसिम्हा राव, इंद्रकुमार गुजराल से लेकर मनमोहन सिंह की भी एसपीजी सुरक्षा हटाई थी। लेकिन, तब कांग्रेस ने कुछ नहीं कहा।
टिप्पणियाँ