एकबार फिर प्रियंका गांधी की फजीयत


लखनऊ। मौका मिलते ही मौजूदा सरकार को कोसने वाली कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी ने एक बार फिर से अपनी फजीयत करवा ली। कांग्रेस की इंदिरा कहे जाने वाली यह नेता कोई भी मुद्दा हो या भाजपा सरकार के खिलाफ बिना किसी ठोस तथ्य के कह खड़ी हो जाती है, जिसके कारण ये कई बार अपने साथ-साथ कांग्रेस की भी फजीयत करवा लेती है। 


हाल ही में :सरकार के खिलाफ प्रदेश की घटना पर तीखे तीर छोड़ रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा की एक मामले ने किरकिरी करा दी। उन्नाव की ट्रांसगंगा सिटी में बवाल के दौरान जमींन पर पड़े युवक का विडिओ देख कर उन्होंने सरकार पर लानते बरसा दी। मगर दूसरे विडिओ में वही कथित मरणासन्न किसान पुलिस से बचकर भागता नजर आया ट्वीट डिलीट करना पड़ा। 


ट्रांसगंगा सिटी की जमीं पर ऊपर राज्य औधोगिक विकास प्राधिकरण की टीम कब्ज़ा लेने पहुंची तो वहा किसानो ने बवाल कर दिया। जबाव में पुलिस ने भी लाठीचर्ज कर दिया। रविवार को हुए उस वाक्य पर सियासत भी गर्मा गई और प्रियंका एक विडिओ को सरकार पर हमले का आधार बना लिया। इस विडिओ में युवक जमींन पर पड़ा हुआ था और पुलिस आंदोलनकारियों को खदेड़ रही थी। प्रियंका ने ट्वीट किया -'ऊपर के मुख्यमंत्री अभी गोरखपुर में किसानो पर बड़ी-बड़ी बाते कर रहे हैं। उनकी पुलिस का हाल देखिये। उन्नाव में किसान लाठिया खाकर अधमरा पड़ा है। उसको और मारा जा रहा है। शर्म से आँखे झुक जानि चाहिए। जो आपके लिए अन्न उगाते है, उनके साथ ऐसी निर्दयता ?


मगर कुछ देर बाद ही दूसरा विडिओ भी वायरल हो गया। उसमे दिख रहा हैं कि युवक पुलिस की लाठियों से बचने के लिए जमीं पर पड़ा था और मौका मिलने पर ही उठकर दौड़ लगा दी। भाजपा नेताओ ने इस विडिओ को वायरल कर सोशल मिडिया पर प्रियंका के ट्वीट पर टिपणी शुरू कर दी। यह देख थोड़ी देर में ही कांग्रेस महासचिव को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता