छह माह के किराया जमा कराएंगे रेड़ी-पटरी वाले
नोएडा। प्राधिकरण ने दड्रा में चयनित रेहड़ी पटरी वालो को छह माह का किराया जमा करने के लिए नोटिस जारी किया हैं। इसके बाद से रेहड़ी पटरी वाले प्राधिकरण कार्यालय में पैसे जमा कर चलन ले जा रहे हैं। शुक्रवार को 50 लोगो ने चलन आवंटित जमीं के लिए छह माह का किराया जमा करेंगे। हलाकि अभी भी कई वेंडर्स इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि इस राशि में किसी तरह की रहत मिल जाये। लेकिन लगता है कि प्राधिकरण ने रहत नहीं देने का मन बना लिया हैं। ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह का कहना है कि पैसे जमा होने के बाद जमीं का आवंटन कर दिया जायेगा। पहले आवंटन पत्र दिया जायेगा।
टिप्पणियाँ