बिजली चोरी में 26 पर मुक़दमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा। विधुत चोरी के खिलाफ सोमवार को एनपीसीएल की सतर्कता टीम ने सूरजपुर,खानपुर, बिलासपुर, जैतपुर, नानुअकराजपुर क्षेत्र अभियान चलाया। 26 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसमें 88 किलोवॉट का लोड दर्ज किया गया। 26 लाख रूपए का असेसमेंट किया गया।
टिप्पणियाँ