बाइक सवार सिरफिरे अधेड़ ने सत्ती तालाब के सामने सरेराह दो छात्राओं पर ज्वलनशील केमिकल फेंक दिया
औरैया। शहर में तिलक नगर स्थित कोङ्क्षचग सेंटर में पढऩे जा रहीं बाइक सवार सिरफिरे अधेड़ ने सत्ती तालाब के सामने सरेराह दो छात्राओं पर ज्वलनशील केमिकल फेंक दिया। इसमें डीएम के स्टेनो की पुत्री गंभीर रूप से झुलस गई, जबकि दूसरी के पैर पर छींटे पडऩे के चलते वह बच गई। बाइक छोड़कर फरार आरोपित की तलाश पुलिस कर रही है, वहीं घायल छात्रा को कानपुर रेफर किया गया है। अधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम देने के पीछे क्या वजह हो सकती है, इसपर पुलिस गहन पड़ताल कर रही है।
टिप्पणियाँ