आतिशबाजी : दूल्हे सहित तीन पर ऍफ़ आई आर

नोएडा। प्रशासन से लगे प्रतिबन्ध के बावजूद शादी समाहरोह में आतिशबाजी करने पर दो दूल्हा समेत तीन लोगो पर एफआईआर दर्ज की गई हैं। दोनों दूल्हे सेज भाई हैं और तीसरा आरोपी उनका पिता हैं। इस दौरान तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम भी किया गया है। कोतावली फेस दो के एसआई मनीष कुमार के मुताबिक,मंगलवार रात वह गश्त कर रहे थे। होजरी कांप्लेक्स पहुंचने पर उन्हें जानकारी दी गई कि यहाँ स्थित मैरिज हॉल में शादी समाहरोह का आयोजन हो रहा है। याकूबपुर निवासी एक व्यक्ति के दो बेटियों की शादी है। गाजियाबाद के गिरधरपुर गांव निवासी जय सिंह के गिरधरपुर निवासी जय सिंह के बेटो आकाश व अंकित के साथ शादी हो रही है। बारात के दौरान जमकर पटाखे जलाये गए हैं। एसआई का कहना है कि सड़क पर पटाखे का कचरा मिला हैं। सिटी मजिस्ट्रीट शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि वायु प्रदुषण के मद्देनजर पटाखा जलाने पर प्रतिबन्ध है। सभी मैरिज होम्स व समुदायक केंद्र को नोटिस भेज कर प्रतिबन्ध से अवगत कराया गया हैं। मंगलवार को कोतवाली फेस दो क्षेत्र स्थित हौजरी कांप्लेक्स स्थित मैरिज हॉल में बारात चढ़त के दौरान प्रतिबंभ के बाद भी पटाखे जलाये गए। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता