संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एयर इंडिया को 4685 करोड़ का घटा

चित्र
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री हरदीप पूरी ने गुरुवार को कहा कि एयर इंडिया को 2018-19 में 4685.24 करोड़ का घटा हुआ। लोकसभा में वीके श्रीकंदन के प्रश्न के लिखित उत्तर में पूरी ने यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि कंपनी को 25509 करोड़ का रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। 

प्रसपा के जिलाध्यक्ष बने अमित खारी

चित्र
ग्रेटर नोएडा। अमित खारी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष बनाए गए। गांव तिलपता निवासी अमित खारी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नितिश कोहली ने ये जिम्मेदारी सौपी है। अमित खारी का कहना है निभाएंगे। वही पार्टी के प्रचार, प्रसार और संगठन को मजबूत करने के आलावा जन समस्याओ का भी समाधान कराएंगे। 

परिवहन विभाग ने चलाया वायु प्रदुषण के खिलाफ अभियान

नोएडा। परिवहन विभाग ने मंगलवार को दूसरे जिलों के ऑटो के खिलाफ बडे़ स्तर पर अभियान चलाया। नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच दूसरे जिलों के 30 ऑटो को जब्त किया गया है। डीएम ने साफ निर्देश दिए हैं कि यदि बाहरी नंबर के ऑटो जिले में प्रवेश करते हैं तो उसके लिए परिवहन और यातायात विभाग जिम्मेदार होगा। परिवहन विभाग के एआरटीओ को बड़े स्तर पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी और यात्री कर अधिकारी नीलम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। जिसमें गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर नंबर के 30 ऑटो को जब्त किया गया। जबकि 7 ऑटो गौतमबुद्घनगर के परमिट पर ओवरलोडिंग में जब्त किए गए हैं। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि मॉडल टाउन चौक, फोर्टिस अस्पताल, होशियारपुर, निठारी, सूरजपुर, सेक्टर-62 और सेक्टर-71 समेत कई स्थानों पर अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे जिले के कई ऐसे ऑटो पर कार्रवाई की गई है, जो दो दिन पहले ही छूटे थे। पुलिस ग्राउंड में खड़े हैं 165 ऑटो नियमों को ताक पर रखकर गौतमबुद्घनगर में आने वाले दूसरे जिलों के करीब 85 और अपने जिले के 43 ऑटो पहले ही सेक्टर-62 स्थित पुलिस ग्राउंड में ख...

सपा नेता की पत्नी ने लगाया पड़ताड़ना का आरोप

चित्र
सपा नेता ने कहा कि बदनाम करने की साजिश  इन दिनों समाजवादी पार्टी के नेता अनिल यादव और कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन शुक्रवार को अनिल यादव की पूर्व पत्नी ने प्रेसवार्ता कर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए उनसे तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर लिए गए। सपा नेता अनिल यादव और कांग्रेस की नेता पंखुड़ी पाठक एक दिसंबर को दिल्ली में शादी करने वाले हैं। सपा नेता की पूर्व पत्नी ज्योति यादव ने यह आरोप नोएडा के सेक्टर 29 स्थित 'नोएडा मीडिया सेंटर ' में एक प्रेसवार्ता के दौरान लगाए। उनका कहना था कि अनिल यादव ने उनके पांच वर्षीय बेटे को जान से मारने की धमकी देकर उनसे जबरन तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए। ज्योति यादव ने इसके साथ ही अपने देवर कपिल यादव व ससुर सुरेश यादव पर भी आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उन्हें एक कमरे में बंद करके रखा था। अनिल यादव की पूर्व पत्नी ने आरोप लगाया कि पंखुड़ी पाठक सपा नेता को कथित तौर पर ब्लैकमेल करके शादी के लिए दबाव बना रही हैं। वहीं सपा नेता अनिल यादव का कहना है कि उन्होंने अपनी...

मुजफ्फनगर में तैनात डिप्टी कलेक्टर निलंबित

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने पीसीएस अधिकारी विजय कुमार को निलंबित कर दिया हैं। कुमार मुजफ्फरनगर में दीप्ती कलेक्टर हैं।  सिट्रो ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले में गलत तरीके से दिए गए पट्टे के एक मामले में आरोपी लेखपाल को पूर्व में निलंबित किया गया था। बाद में उसकी बर्खस्तगी की कार्रवाई की गई थी। मामले की जांच एसडीएम विजय को दी गई। आरोप हैं कि विजय ने जांच में प्रमाणित आरोप को भी आंशिक कर दिया जिससे आरोपी कर्मियों को लाभ मिल गया जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर शाशन ने विजय को निलंबित कर दिया हैं। डिप्टी 

बंगलुरु फ्लैट धोखाधड़ी में ईडी ने जब्त की 7 करोड़ की भूमि

नई दिल्ली। बामलूरु में फ्लैट खरीदारी से धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु के निगिरि जिले में सात करोड़ रूपए की कृषि भूमि को जब्त किया हैं। जब्त की गई जमीं ऊटी के पास स्थित हैं। ईडी अधिकारियो के मुताबिक, सॉवरेन डेवलपर्स एंड इंफ्रांस्ट्रक्चर लि. के निदेशको दीपक कुमार सिंह और प्रकाश कुमार सिंह ने झूठे वादे कर फ्लैट खरीदारो से पैसा इकट्ठा किया था। 

अभी स्वस्थ हूं उत्तराधिकारी की जल्दी नहीं :दलाई लामा

धर्मशाला। तीन दिन पहले धर्मशाला में शुरू हुए 14वे तिब्बती धार्मिक सम्मलेन के समापन पर शिकरवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि वह अपने  उत्तरअधिकारी की तलाश के लिए अभी जल्दबजी में नहीं हैं। उन्होंने कहा, 83 साल की उम्र मे भी मै शारीरिक रूप से स्वस्थ और आनंदित हूं। 

हिरासत में बिगड़ी तबियत, दो पूर्व विधायक अस्पताल में भर्ती

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म किए जाने की घोषणा के बाद 5 अगस्त से हिरासत में रखे गए पूर्व विधायक व नेका महासचिव अली मोहोम्मद अशफाक अहमद की बृहस्पति रत तबियत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके स्वास्थय में सुधर ही रही हैं। 

छह माह के किराया जमा कराएंगे रेड़ी-पटरी वाले

नोएडा। प्राधिकरण ने दड्रा में चयनित रेहड़ी पटरी वालो को छह माह का किराया जमा करने के लिए नोटिस जारी किया हैं। इसके बाद से रेहड़ी पटरी वाले प्राधिकरण कार्यालय में पैसे जमा कर चलन ले जा रहे हैं। शुक्रवार को 50 लोगो ने चलन आवंटित जमीं के लिए छह माह का किराया जमा करेंगे। हलाकि अभी भी कई वेंडर्स इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि इस राशि में किसी तरह की रहत मिल जाये। लेकिन लगता है कि प्राधिकरण ने रहत नहीं देने का मन बना लिया हैं। ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह का कहना है कि पैसे जमा होने के बाद जमीं का आवंटन कर दिया जायेगा। पहले आवंटन पत्र दिया जायेगा। 

ओएनजीसी ने बांड से 30 करोड़ डॉलरजुटाए

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनी ओएनजीसी बांड के जरिये विदेशो से 30 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। बंद की मियाद पूरी होने पर 3.375 प्रतिशत की दर से ब्याज देगी। यह भारत की किसी भी कंपनी की ओर से सबसे काम ब्याज दर हैं। 

मजदुर संघ नेता की हत्या की जांच शुरू

नई दिल्ली सीबीआई ने प्रसिद्ध श्रमिक संघ नेता नेता दत्ता सामंत की 1997 में मुंबई में हुई हत्या की जांच शुरू कर दी गई हैं। अधिकारियो ने गुरुवार को कहा कि इसमें जेल में बंद नांगस्टर छोटा राजन का हाथ होने की आशंका हैं। 

घाटी में अभूतपूर्व शांति

नई दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को ख़त्म किये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में जैसा शांतिपूर्व माहौल आज हैं, वैसा पहले कभी नहीं था। वे गुरुवार को नई दिल्ली में एक किताब के विवेचन के मौके पर बोल रहे थे। 

छह अतिरिक्त जजों ने ली शपथ

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश रवि शंकर झा ने गुरुवार को छह अतिरिक्त न्यायाधीशो को शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति अशोक कुमार वर्मा, संत प्रकाश मीनाक्षी मेहता, करमजीत सिंह, विवेक पूरी और अर्चना पूरी ने अतिरिक्त न्यायाधीश के पद की शपथ ली हैं। 

जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

चित्र
नोएडा। नाथूराम गोडसे को संसद में देशभक्त बोलने पर भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ शुक्रवार को युवा कांग्रेस्सियो ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुतला जलाने को लेकर पुलिस से उनकी काफी झड़प हुई। जिलाध्यक्ष पुषोत्तम नागर नेतृत्व में स्पाइस मॉल चौराहे पर दोपहर करीब 12 बजे कांग्रेसी एकत्र हुए। युवा प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन, प्रदेश सचिव ललित अवाना, सनी नगर, संजीव पहाड़िया, राजकुमार चौहान और मथुरा प्रसाद समेत कई कांग्रेसियो को हिरासत में लेकर पुलिस सेक्टर-24 थाने ले गये हलाकि शाम को उन्हें छोड़ दिया गया प्रदर्शन के दौरान ओमवीर यादव ने कहा कि एक सांसद को ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता। गोडसे को देशभक्त बताकर उनकी सोच एक बार फिर उजागर को गई हैं। उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर की सदस्यता निरस्त करने की मांग की।   

पैन ओएसिस के निदेशक अमित चावला को गिरफ्तार किया, 254 करोड़ रूपए का राजस्व बकाया

नोएडा। प्राधिकरण के 254 करोड़ की आरसी के मामले में तहसीलदार दादरी  बिल्डर पैन ओएसिस कंपनी के निदेशक  को गिरफ्तार किया गया हैं। बिल्डर को तहसील की हवालात  रखा गया हैं। वही एक अन्य  सदर तहसील के राजस्व विभाग ने 4.30 करोड़ रूपए वसूल किए हैं।  दादरी तहसीलदार विनय भदौरिया ने बताया कि पैन ओएसिस कंपनी के निदेशक अमित चावला ने नॉएडा प्राधिकरण से फ्लैट बनाने के लिए जमीं ली थी। उसकी रकम जमा हानि करने पर माह पहले 29 अगस्त को 254 करोड़ रूपए की आरसी जारी की थी। आरसी पर दादरी तहसील के राजस्व वसूली अभियान के तहत बिल्डर को बकाया जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था। जिसको 15 दिन का समय दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी 254 करोड़ जमा नहीं कराया गया था। धनराशि जमा नहीं करने पर शुक्रवार को तहसीलदार विनय भदौरिया ने अमित चावला को नोएडा के सेक्टर-70 से गिरफ्तार अभियुक्त को तहसील दादरी की हवालात में बंद किया गया हैं। 

शराब तस्कर पकड़ें

दनकौर। कोतवाली पुलिस ने चिति गांव की पुलिया के पास से दो शराब तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 183 पति शराब की और एक टाटा वहां बरामद किया हैं। पुलिस के अनुसार पकड़ें गए कासिम निवासी हैं हरियाणा और सागर निवासी खेरली थाना दनकौर हैं। 

युवती ने खुदखुशी करने की कोशिश की

नोएडा। युवक के शादी करने से इंकार करने पर बुधवार रात सेक्टर-66 मामूरा में लीव इन में रहने वाली युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया हैं। पीजी  केयर टेकर ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। अभी उसकी हालत खतरे से बहार हैं। उसने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी हैं।  

आकर्षण नंबरों की बुकिंग रविवार से शुरू होगी

नोएडा। वाहनों की यूपी 16 सीएल सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। सीरीज के आकर्षण और अति आकर्षण नंबरों की नीलामी के लिए पंजीकरण रविवार के बाद तीन दिन नंबरों की नीलामी होगी। इसके लिए parivahangov.in पर पंजीकरण करा कर बोली में हिस्सा ले सकते हैं। 

राज्यपाल धनखड़ ने कहा हर मौके पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया

कोलकाता ।  पद संभालने के बाद से लगातार राज्य की तृणमूल सरकार से राज्यपाल जगदीप धनखड़ के रिश्ते तल्ख हैं। इसी क्रम मे शुक्रवार पीटीआई को दिए साक्षात्कार में राज्यपाल ने एक बार फिर से सीएम को निशाने पर लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उन्हें लगातार अंधेरे में रखने और हर मौके पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसा कर वह खुद अपना कद घटा रही हैं, जबकि मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। राज्यपाल ने साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विमान बंद्योपाध्याय को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर जानबूझकर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए अतिथियों के बाद उन्हें बोलने के लिए बुलाया गया।

क्शन परिसर में तीन साल से चल रहे अवैध प्रीपेड टैक्सी व ऑटो बूथ बंद होगा

मुजफ्फरपुर । जंक्शन परिसर में तीन साल से चल रहे अवैध प्रीपेड टैक्सी व ऑटो बूथ बंद होगा। सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने आरपीएफ, क्षेत्रीय अधिकारी, स्टेशन अधीक्षक को इसे बंद कराकर अविलंब रिपोर्ट भेजने को कहा है। रिपोर्ट नहीं देने पर स्थानीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ तीन साल का किराया भी वसूल किया जाएगा।  बताया गया कि 2017 में रेलवे के अनुमति के बिना ही जंक्शन परिसर में प्रीपेड टैक्सी व ऑटो सेवा चालू कर दिया गया। इसेे चलाने वाले संघ ने तीन साल तक यात्रियों से प्रति टैक्सी 15 व ऑटो से 10 रुपये किराए के रूप में लिया। इससे लाखों रुपये की वसूली होती रही, लेकिन रेलवे को जगह का किराया नहीं दिया गया। तीन साल बाद अधिकारियों की नींद टूटी। इसकी छानबीन की गई।

सरहद से सटे गांवों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं

जम्मू । जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान लगातार गोलाबारी कर रहा है। सरहद से सटे गांवों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। केंद्र सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए आइबी व एलओसी पर 15 हजार से अधिक बंकरों का निर्माण करवा रही है, लेकिन तीन साल में सिर्फ पांच हजार बंकर बन पाए हैं। सबसे अधिक गोलाबारी जम्मू संभाग के पुंछ व राजौरी जिले में होती है। यहां के लोग जिंदगी बचाने के लिए बंकरों के जल्द निर्माण की आस लगाए बैठे हैं।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना का निर्माण तेजी से हो रहा है

आजमगढ़ । लखनऊ से गाजीपुर तक निर्माणाधीन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना का निर्माण तेजी से हो रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के विकास के लिए ग्राम सभा की उपलब्ध भूमि को लघु औद्योगिक आस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। जिला प्रशासन की तरफ से जिले की चार तहसील सगड़ी, सदर, फूलपुर, निजामाबाद क्षेत्रों से होकर गुजर रहे एक्सप्रेस-वे के किनारे पांच एकड़ भूमि की तलाश शुरू कर दी गई है। शासन का आदेश है कि औद्योगिक आस्थान के रूप में विकसित करने के लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और प्रदेश में विकसित किए जा रहे अन्य कारीडोर्स में पांच किमी की दूरी के अंतर्गत ग्राम सभा की पांच एकड़ से अधिक भूमि एक जगह उपलब्ध होने पर उद्योग निदेशालय को मिनी औद्योगिक आस्थान विकसित करने के लिए भूमि निश्शुल्क उपलब्ध कराए जाने का प्राविधान किया गया है।

नोएडा सिटी से मोहननगर तक पहले मेट्रो कॉरिडोर बनाने की मांग

गाजियाबाद ।  नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से मोहननगर तक मेट्रो कॉरिडोर बनाने की योजना ठंडे बस्ते में डालने पर पार्षद ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव से मुलाकात करके आपत्ति जताई। मांग रखी कि इस कॉरिडोर का निर्माण कराया जाए। आरोप लगाया कि जीडीए ने मेट्रो का सपना दिखाकर इंदिरापुरम में अपनी संपत्तियां बेची हैं। इस मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण को ठंडे बस्ते में डालकर यहां की जनता को छला जा रहा है। पार्षद ने इंदिरापुरम के हस्तांतरण का प्रकरण भी उनके समक्ष रखा।

शराब पीने के दौरान हुए विवाद में हत्या

बीटा दो कोतवाली क्षेत्र से कुछ सप्ताह पूर्व गार्ड का अपहरण हो गया था। पुलिस ने कई दिन बाद गार्ड का शव बरामद किया। बादलपुर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित 25 हजार रुपए के इनामी अजयवीर को गिरफ्तार किया है। शराब पीने के दौरान हुए विवाद में हत्या की गई थी। हत्या गार्ड के दोस्त अजयवीर ने की थी। वह भी गार्ड की नौकरी करता है। हत्या के तीन आरोपित अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने एक लाइसेंसी बंदूक व तमंचा बरामद किया है।

बागपत में कोहरे का कहर

बागपत ।  ठंड में कोहरे का कहर यातायात पर सर्वाधिक होता है। बागपत में कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई ) पर सरफाबाद के पास ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार एक छात्र की मौत हुई। कार में सवार एक युवती समेत दो लोग घायल हैं।

सूरजपुर कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति ने सिर पर पत्थर मारकर दो बेटियों की हत्या कर दी

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे की बाराही मेले वाली गली में रहने वाले एक व्यक्ति ने सिर पर पत्थर मारकर दो बेटियों की हत्या कर दी। हत्या के बाद एक के शव को घर में चादर से ढककर छिपा दिया, जबकि दूसरी बेटी के शव को एक अ‌र्द्ध निर्मित मकान में फेंक कर फरार हो गया। आरोपित की पत्नी को शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता द्वारा वीभत्स तरीके से की गई हत्या की जानकारी मिलने पर कस्बे के लोग सहम गए। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईट बरामद कर ली है। साथ ही आरोपित को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। आरोपित ने दोनों बेटी की हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

जेवर एअरपोर्ट की बिड ज्यूरिख एअरपोर्ट ने जीत ली

ग्रेटर नोएडा । जेवर एअरपोर्ट की बिड ज्यूरिख एअरपोर्ट ने जीत ली है।  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के ग्रेटर नोएडा स्थित कार्यालय में दोपहर बाद तीन बजे फाइनेंशियल बिड खोली गई । एयरपोर्ट की दौड़ में dial, एंकररेज और अडानी समूह भी शामिल थी।  बिड प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो दिसंबर को प्रदेश की परियोजना निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति (पीएमआइसी) की होने वाली बैठक में चयनित कंपनी की जानकारी दी जाएगी। छह नवंबर को खोली गई तकनीकी बिड में सभी चार कंपनियां सफल घोषित की गई थीं। इसमें दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, एंकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड, अडानी इंटरप्राइजेज, ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी शामिल हैं।

खुद को स्वीपर बता घर में घुसा प्रेमी, प्रेमिका को मारी गोली

पटना । राजधानी के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के देवी स्थान गली नंदगांव में शुक्रवार की सुबह प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद भी सिर में गोली मार आत्महत्या कर ली। प्रेमी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि प्रेमिका जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। उसका इलाज राजधानी के राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है। गोली सिर में फंसी हुई है। हालत काफी नाजुक है।  युवक चेतन आनंद (25) सीतामढ़ी के परिहार का रहने वाला है। लड़की भी सीतामढ़ी की ही रहने वाली है। राजधानी के एक संस्थान की छात्रा है। सूचना मिलते ही मौके पर शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, डीएसपी सचिवालय सहित पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंचा और छानबीन में जुट गया। एफएसएल की टीम भी पहुंची और साक्ष्य इकट्ठे किए।

राष्ट्रीय पार्टी के नेता पर पूर्व पत्नी ने लगाया यौन शोषण का आरोप

नोएडा।  एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता की शादी में महज कुछ ही घंटे शेष बचे हैं, लेकिन उससे पहले एक नया मोड़ आ गया है। नेता की पूर्व पत्नी ने उन पर तलाक के बाद घर पर जबरन रखकर 14 माह तक यौन शोषण करने और शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने इस संबंध में नोएडा पुलिस से शिकायत की है।

विधुत विभाग : बकाये दारो से वसूले 2.14 करोड़

नोएडा। बिजली निगम की ओर से गुरुवार को बकायदारों के खिलाफ महाअभियान चलाया गया। इस दौरान नोएडा जोन के आठो डिवीजनों में में चले इस अभियान में 250 बकाएदार पर करीब 25 टीमों ने कार्रवाई की। इसमें अधीक्षण अभियंताओं व अधिशासी अभियंताओं के नेतृत्व में एसडीओ, अवर अभियंता लाइनमैन व पुलिस बल मौजूद रहा। साथ ही 10 हजार से अधिक बकाया वाले 1157 उपभक्ताओं के कनेक्शन कटे गए, जिन पर, 678 ने मोके पर 2.14 का बिल जमा कराया। साथ ही आसान क़िस्त योजना के तहत 261 ने 39. 35 लाख रूपए जमा किये।    

नीदरलैंड यात्री से सेटेलाइट फोन बरामद

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार की शाम सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के पास सेटेलाइट फोन बरामद किया गया। सुरक्षा एजेंसी ने पूछताछ के बाद सेटेलाइट फोन जप्त कर लिया यात्री को छोड़ दिया। रूस एलेक्जेंडर इवानोव और नीदरलैंड निवासी इवान यूके 672 से दिल्ली जाने वाले थे। यात्री अपने बैग में सेटेलाइट फोन रखकर एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में प्रवेश कर गए। एयरलीन्स के सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुरक्षा जांच के समय बैग में एक्सरे के दौरान एलेक्जेंडर के बैग में सेटेलाइट फोन दिखाई दिया। 

बिजली चोरी मामले में सपा नगर अध्यक्ष के घर पुलिस का छापा

रामपुर। सिविल लाइन्स पुलिस ने सपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रूही खानम के घर छापा मारा। उनके बेटे को गिरफ्तार कर ले गई। नूरमहल आवास विकास कालोनी में रूही खानम का परिवार रहता हैं। कुछ माह पहले उनके घर पर बिजली विभाग की टीम ने छापा मारा था। उनके घर  बिजली जलती मिली थी। इस मामले में पुलिस ने उनके बेटे फरहाद के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी। तब से वह फरार चल रहा।  मामले  ने उसके  किये थे। 

विजय भाटी भाजपा जिलाध्यक्ष

नोएडा। महीनो की रेल-पेल के बाद आखिरकार भाजपा ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष पद विजय भाटी को मनोनीत कर दिया हैं। विजय भाटी दूसरी बार जिलाध्यक्ष बने हैं। गौरतलब है कि दो दर्जन से ज्यादा नेता हर दौड़ में शामिल रहे और पिछली बार ही कि तरह क्षेत्र के सांसद डॉ. महेश शर्मा विजय भाटी को जिलाध्यक्ष बनाने में कामयाब रहे। 

कोर्ट की रोक हटते ही कार्ति भी गिरफ्तार होंगे

ईडी की ओर से मेहता ने कहा कि पी. चिदंबरम मणि लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत पर नहीं हैं। वह भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की जांच पर जमानत पर हैं। कोर्ट ने उनकी गिरफ़्तारी पर रोक लगा रखी हैं। कोर्ट की रोक हटते ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा। कार्ति ने पीएमएल कानून के कुछ प्रावधानों को कोर्ट में चिनौती दे रखी हैं। 

क्या रंगा बिल्ला जैसे अपराध पर ही कार्रवाई हो :मेहता

सिबल की ओर से बुधवार को चिदंबरम की जमानत से इंकार करने के हाईकोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए दलील दी गई थी कि चिदंबरम क्या रंगा बिल्ला जैसे अपराधी है जो उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती। गुरुवार जवाब देते हुए तुषार मेहता के कहा की क्या रंगा बिल्ला जैसे अपराधी होने पर कार्रवाई होनी चाहिए।  

सरकार किसानो की जमीने जबरजस्ती छीन रही है:लल्लू

मिर्जापुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने कहा कि किसानो की जमीं पर सरकार डाका डाल रही हैं। जब भूमि अधिग्रहण बिल कानून में सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा देने के प्रावधान है तो किस आधार पर किसानो की भूमि औने-पौने दामों पर ली जा रही हैं।  लल्लू गुरुवार को जमुई सुंदरपुर में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल में यह भी प्रावधान है कि जब तक उस क्षेत्र के 75 फीसदी किसान अपनी सहमति नहीं दे देते तब तक उनकी भूमि अधिग्रहण नहीं किया जा सकता।  ये सरकार किसानो के साथ धोखा कर रही हैं। 

राज्यपाल ने कहा ममता का व्यव्हार ठीक नहीं

कोलकाता। बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनखड़ ने संविधान दिवस पर विधानसभा में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के व्यव्हार पर नाराजगी जताई। हैं उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया-मुख्यमंत्री के व्यव्हार से स्तब्ध हूँ। उन्होंने किसी तरह का शिष्टाचार नहीं दिखाया, जबकि विस में उपस्थित विधायकों ने मेरा अभिवादन किया। अमित मिश्रा, पार्थ चटर्जी, अब्दुल मन्नान समेत सभी ने मेरे प्रति सम्मान जताया सही नहीं था। गौरतलब हैं कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के संबंधो में काफी समय से तल्खी देखी जा रही हैं। यही वजह है कि विस में मंगलवार को भी दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे। 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के फ्लैट में चोरी करने वाले तीन आरोपित दबोचे

ग्रेटर नोएडा : नोएडा की सेक्टर 58 कोतवाली पुलिस ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जगन्नाथ मिश्रा के दिल्ली द्वारका स्थित फ्लैट से 20 नवंबर को नकदी व आभूषण चोरी करने वाले तीन आरोपितों को धर दबोचा है। आरोपितों के कब्जे से पूर्व मुख्यमंत्री के फ्लैट से चोरी की गई 15 लाख की नकदी सहित कई अन्य सामान बरामद किया गया है। इसके अलावा आरोपितों ने नोएडा के सेक्टर 62 स्थित पीएमओ सोसायटी के दो फ्लैटों में भी आठ नवंबर को चोरी की थी। पकड़े गए आरोपितों में सुनार भी शामिल है जिसको चोरी के आभूषण कम दाम में बेचे गए थे। गिरोह में तीन अन्य आरोपित शामिल है जो कि फरार है। उनकी तलाश की जा रही है।              

पाकिस्तान में 29 नवंबर को 50 स्थानों पर छात्रों की मार्च

लाहौर।  पाकिस्तान में छात्र-छात्राओं ने देश के अलग-अलग 50 स्थानों पर छात्र एकजुटता मार्च के लिए छात्र कार्रवाई समिति के तहत मार्च करने के फैसला किया है। छात्र बेहतर शिक्षा सुविधाओं, फीस में कमी, छात्र संघों की बहाली, यौन समानता और परिसरों पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं। प्रगतिशील और वामपंथी छात्रों ने किसानों और मजदूरों सहित समाज के अन्य वर्गों का समर्थन हासिल किया है।

तापमान में गिरावट से प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है

शिमला/मनाली। हिमाचल में चोटियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश राहत के साथ दिक्कतें लेकर आई है। तापमान में गिरावट से प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है। बर्फबारी के कारण प्रदेश में कई सड़कों पर यातायात बाधित रहा। इस कारण कई पर्यटक व स्थानीय लोग परेशान हुए। किन्नौर जिले के कल्पा व लाहुल-स्पीति के केलंग मेंं न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।

प्यार-तकरार फिर मौत

पटना, जेएनएन।  शास्त्रीनगर इलाके के नंदगांव में अहले सुबह प्रेमिका के घर पहुंचकर एक सनकी प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मार दी और फिर उसी रिवॉल्वर से खुद को भी शूट कर लिया। वारदात में प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। नाराज प्रेमी ने अहले सुबह इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अहले सुबह अचानक चली गोली से इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।  पुलिस की टीम तुरत घटनास्थल पर पहुंची और घायल लड़की को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बतायी है। 

मां, बाप व चाचा ने ही उसकी हत्या कर शव के टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंका

बहराइच। रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसहा में छह वर्षीय बालक की निर्मम हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया। बच्चे के मां, बाप व चाचा ने ही उसकी हत्या कर शव के टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंका था। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले पिता व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया हैं, जबकि आरोपित महिला फरार है। महिला की तलाश में पुलिस टीमें छापामारी कर रही हैं। एसओ प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि नान्हें उर्फ रामसंवारे ने समुदाय विशेष की महिला से विवाह किया था। महिला के साथ उसका छह वर्षीय बालक फरीद उर्फ सूरज यादव भी रहता था। बच्चे को लेकर परिवारजन व अन्य लोग उसे लगातार ताने मार रहे थे। इससे आजिज होकर नान्हें ने 24 नवंबर को बच्चे के गुम होने की अफवाह फैला दी। इसके बाद अपने भाई ननकू के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

मायावती की सख्ती पार्टी के लिए मुसीबत बनी

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी में अनुशासन को शीर्ष पर रखने की पार्टी मुखिया मायावती की वरीयता अब पार्टी के लिए मुसीबत बन रही है। मायावती का पार्टी के नेता के साथ कार्यकर्ता पर अनुशासन के नाम पर सख्त रवैया पार्टी में बाहर से आने वाले लोगों के कदम खींच रहा है। एक माह में दो दर्जन से अधिक वरिष्ठ नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने से संगठनात्मक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं। संगठन का हाल देखकर बसपा नेतृत्व ने विधान परिषद स्नातक व शिक्षक क्षेत्र निर्वाचन से किनारा कर लिया है। इतना ही नहीं, अगले वर्ष होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी भी ठप पड़ी है।

सिंधिया का स्टेटस बदला कांग्रेस में घबराहट

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना ट्विटर बायो स्टेटमेंट बदल दिया है और इसके साथ ही मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में एक बार फिर कयासबाजी तेज हो गई है।  सिंधिया ने ट्विटर बायो स्टेटस में बदलाव कर वहा जनसेव्क व क्रिकेट प्रेमी लिख दिया हैं। जबकि पहले सिंधिया के प्रोफाइल में पूर्व लोकसभा सदस्य पूर्व मंत्री स्वतंत्र लिखा था। वैसे कुछ कांग्रेस नेताओ का कहना है कि अत्यंत महत्वकांशी सिंधिया मध्य प्रदेश का मुख्य मंत्री बनना कहते थे लेकिन आलाकमान के सख्त रवैये के कारण चुपचाप बैठ गए। देखा जाये तो सिंधिया परिवार का असर पुरे प्रदेश में शून्य है और वे अपना चुनाव तक हार गए।  

फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस का छपा

नोएडा। साइबर सेल व कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार रात सेक्टर छह स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से करीब 40 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की हैं। पकडे गए आरोपितों में युवतिया भी शामिल हैं। मौके से काफी संख्या में कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण व कैश बरामद हुआ हैं। एसएसपी गौतमबुद्ध नगर वैभव कृष्ण ने कहा कि सेक्टर 6 में संचालित फर्जी कॉल सेंटर से नामी कमर्शिअल कंपनी में छूट सहित अन्य प्रकार का झांसा देकर लोगो से ठगी हो रहि थी। फर्जीवाड़ा कर लोगो को झांसा देकर आरोपित अपने अकाउंट में पैसे जमा करा लेते थे। 

अशोक पंडित के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने ली संविधान की शपथ

संविधान दिवस पर कांग्रेसियो ने दादरी तिराहा स्थित डॉ. भीमराव अंबेटकर की प्रतिमा के सामने संविधान की शपथ ली। कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष अशोक पंडित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने शपथ ली देश की अखंडता न लोकतान्त्रिक मूल्य की रक्षा के लिए जीवनभर, प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर मनोज चौधरी, संजीव वत्स, इमरान सैफी, सोनू शर्मा गुलफाम, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे। 

सेक्टर-18 में बाइकर्स ने महिला से चेन लूटी

नोएडा। सेक्टर 18 में मोटर साईकिल सवार बदमाश एक महिला से सोने की चेन लूट ले गए। वारदात सोमवार रात करीब 10 बजे की है। शिकायत पर करीब 10 बजे की हैं। शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने एफआईआर दर्ज की हैं। भेल सोसाइटी सेक्टर 17 निवासी सुनीता देवी सोमवार रात सेक्टर 18 मार्केट गई थी। रात करीब 10 बजे वह मार्केट से लौट रही थी। सेक्टर 18 में गुरूद्वारे के पास मोटर साईकिल सवार बदमाश उनके गले से सम की चेन लूट कर ले गया। 

सेबी ने सात कंपनियों पर लगाया 40 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बीएसआई में सूचीबद्ध सात कंपनियों पर 40.5 लाख रूपए का जुर्माना लगाया हैं।  इन कंपनियों पर व्यापार में हेराफेरी के चलते यह जुर्माना लगाया गे हैं। सेबी के मुताबिक इन कंपनियों ने बाजार नियमो के खिलाफ जाकर ट्रेडिंग की। 

2 लाख ई -ट्रक की बुकिंग

सैन फ्रांसिस्को। टेल्स के सीईओ एलान मास्क ने कहा है कि उनकी कंपनी द्वारा हल में लांच किए गए साइबर ट्रक की दो लाख यूनिट बुक हो चुकी हैं। मस्क ने यह  जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी। उनके इस दकतव्य का सीधा असर कंपनी के शेयर पर देखा गया सोमवार के कारोबार ने कंपनी के शेयर में चार परसेंट स्टील से बने इस ई-ट्रक की कीमत करीब 39 हजार डॉलर से शुरू होती हैं। 

सिपाहियों ने नर्तकियों संग लगाए ठुमके

जास। मधुबन क्षेत्र के काठतरांव में रविवार को नाटर्कियो के साथ ठुमके लगाना और असलहा प्रदर्शन करना हैं। इस मामले का वीडियो वायरल होते ही महकमा हरकत में आ गया हैं। एसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच रिपोर्ट तालाब की है। इसमें दोषी पुलिसकर्मियो पर विभागीय कार्रवाई के लिए 26वी वाहिनी के कमांडेट व जौनपुर पुलिस अधीक्षण को पत्र भेजा हैं। 

फर्जी दस्तावेजो के जरिये ऋण देने वाले गिरफ्तार

आगरा। फर्जी दस्तावेज लगातार समाज कल्याण विभाग से ऋण लेने के मामले में बुधवार को विजिलेंस ने छह महिलाओ समेत दस लोगो को गिरफ्तार कर लिया। हरीपर्वत थाने में दो साल पहले समाज कल्याण विभाग के अधिकारियो सहित 48 लोग खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप के आरोप का मुक़दमा दर्ज किया गया था। भ्रष्टाचार का यह मामला वर्ष 2010 का हैं। समाज कल्याण विभाग के एससी/एसटी विकास निगम लिमिटेड ने निम्न आय वर्ग के लोगो को ऋण दिया था। इन्हे दुकान बनाने के बाद अपना कारोबार शुरू करने के लिए 36-36 हजार रूपए दिए। लाभार्थियों में कई ने फर्जी आय और जाति प्रमाण पत्र लगाकर योजना का लाभ लिया। शिकायत पर विजिलेंस को जांच दी गई। 

गोविन्द सिंह लोंगोवाल बने एसजीपीसी प्रमुख

अमृतसर। गोविन्द सिंह लोंगोवाल को बुधवार को फिर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का अध्यक्ष चुना गया। ये फैसला शिरोनी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की सालाना आम सभा की बैठक में लिया गया। 

छह वांछित नक्सलियों ने किया समर्पण

नागपुर। महाराष्ट्र के गड़चिरौल जिले में बुधवार को छह वांछित नक्सलियो ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके सर पर पांच लाख और उससे अधिक का इनाम था। समर्पण, करने वाले नक्सललियो में से एक की पहचान कसुंसुर दलम कमांडर संदीप उर्फ़ महरू वड्डे के रूप में की गई हैं। 

सैनिक स्कूलों में बेटियों के लिए 10% आरक्षण

लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कर्णाटक के बीजापुर और कोडागु महाराष्ट्र के चंद्रपुर, उत्तराखंड के घोड़ाखाल, आंध्र प्रदेश के कलिकिरी सैनिक स्कूल में बेटियों के कक्षा छह में प्रदेश के लिए 10 प्रतिशत साइट आवंटित करने की मंजूरी दी हैं। 

लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी निलंबित

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी जनार्दन यादव को तत्काल रभाव से निलंबित कर दिया हैं। जनार्दन को अपने कर्तव्यों का समुचित ढंग से निर्वहन न करने, शराब की दुकानों के लाइसेंसियो से दुरभिसंधि करने, सरकारी कामकाज के प्रति लापरवाही और घोर आक्रमनृण्यता बरतने के आरोप प्रथम दृश्य सही पाए जाने पर निलंबित किया गया हैं। 

प्रियंका केवल ट्विटर पर नजर आती हैं :केशव

बाराणसी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में 'मिड डे' मिल योजना में भ्रष्टाचार के बारे में बोलने वाली प्रियंका केवल ट्विटर पर ही दिखाई देती हैं व मोबाइल पर ही राजनीती करती हैं। उन्हें जमींन पर आना चाहिए और आरोप लगाने से पहले प्रदेश भर में घूमना चाहिए, केवल मोबाइल से राजनीती नहीं चलती हैं। इस मौके पर शिवसेना के संजय राउत को उन्होंने बयानवीर बताया। 

गाँधी परिवार की सुरक्षा का दो बार आंकलन किया :शाह

नई दिल्ली। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि गाँधी परिवार पर खतरे का दो बार आकलन करने के बाद उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा देने का फैसला लिया। गाँधी परिवार को अब भी पुरे देश में सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी,जिसमे एंबुलेंस और गंतव्य स्थान पर पहले से छानबीन का प्रावधान भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ गाँधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने के बाद क्यों हल्ला कर रही हैं, जबकि इसके पहले वीपी सिंह, नरसिम्हा राव, इंद्रकुमार गुजराल से लेकर मनमोहन सिंह की भी एसपीजी सुरक्षा हटाई थी। लेकिन, तब कांग्रेस ने कुछ नहीं कहा।  

थरूर के खिलाफ वारंट पर रोक

नई दिल्ली। आपराधिक मानहानि की शिकायत मामले में पेश नहीं होने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ जारी जमानती वारंट पर अदालत ने रोक लगा दी हैं।  उन्हें 12 दिसंबर को अदालत के सामने हाजिर होने का निर्देश दिया गया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सन्दर्भ देते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी पर शिकायत की गई थी। 

सेक्टर-27 में आरडब्ल्यूए ने बाटे थैले

नोएडा। शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए बुधवार को सेक्टर-27 में आरडब्ल्यूए द्वारा स्थानीय निवासियों को कपडे के थैले बाटे गए और जागरूक किया गया। 

गरीबो को 72 हजार सालाना देंगे :चोपड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस की सरकार बनने पर न्याय योजना लागु की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने बुधवार को घोषणा की कि न्याय योजना के तहत गरीबी रेखा से निचे गुजरने वाले परिवार को 72 हजार सालाना मिलेगा। दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा 'इंदिरा प्रियदर्शनी अभियान के नतरगर्त चांदनी चौक में आयोजित सम्मलेन में चोपड़ा ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई व गिरती अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार हैं।  बेरोजगारों की संख्या न केवल बढ़ रही हैं, बल्कि आज पड़े-लिखे नौजवान भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। सरकार ने पेट्रो पदार्थो पर एक्साइड ड्यूटी और वैट बढ़ा दिया हैं। इसके चलते महंगाई बढ़ रही हैं। 

निर्माण कार्यो पर रोक हटाने की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली में निर्माण उधोग से जुड़े व्यवसायियों और विशेषज्ञों ने बुधवार को कंस्टीटूशन क्लब में बैठ कर की। सभी ने मांग की कि दिल्ली में जल्द निर्माण उधोग से प्रतिबन्ध हटाया जाये। ऐसा न होने पर आंदोलन किया जायेगा। व्यवसायियों का कहना था की निर्माण कार्य में अधिकाधिक कार्य ऐसे हैं, जिससे प्रदुषण नहीं होता। व्यवसायियों ने कहा कि हम संबंधित संस्थानों व सरकार से आग्रह करते हैं कि भयावह स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्माण उधोग से प्रतिबन्ध हटवाए नहीं तो हम आगामी संघर्ष के लिए तैयार हैं। 

विदेशी महिला का फोन उठाया

नई दिल्ली। द्वारका इलाके में 25 नवंबर की सुबह पार्क में टहलने के लिए पहुंची रूस मूल की महिला रीमा इरोफिना से एक युवक ने कॉल करने के लिए मोबाइल माँगा और लेकर भाग गया। दुराका सेक्टर-23 थाना पोलिसे ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं। पीड़ित महिला बेटी से मिलने आई थी। 

हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली। पश्चिम जिला पुलिस ने 20 लाख रूपए की हेरोइन के साथ एक तस्कर को मंगलवर शाम को टैगोर गार्डन से गिरफ्तार किया हैं। आरोपी अजय चतरा के पास से दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद की हैं। अजय खुद स्कूटी से हेरोइन की तस्करी किया करता था। फ़िलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं। 

दूध में मिलावट करने वालो को मौत की सजा हो:हरनाथ सिंह

नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को रसायन रसायनो से बने जहरीले दूध के कारोबार में लिप्त लोगो को मौत की सजा देने की मांग उठी। भाजपा के एक सांसद ने कहा की लाभ कमाने के लिए आम लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं।  राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा के सांसद हरनाथ सिंह यादव ने यह मुँह उठाते हुए कहा कि देश में दूध की कमी को पूरा करने के लिए कुछ लोग मिलावटी दूध का कारोबार कर रहे हैं। जहरीले दूध के सेवन से देश के करोड़ो लोगो की सेहत को खतरा हैं। 

समय पर संपत्ति ब्यौरा न देने पर अधिकारियो पर होगी कार्रवाई

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आईएएस अधिकारी को उनकी अचल संपत्तियों का ब्यौरा समय पर देने का निर्देश दिया हैं। ऐसे न करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। कार्मिक मंत्रालय ने इस आशय का आदेश जारी किया हैं। नियमानुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को विशेष प्रारूप में वार्षिक रिटर्न दाखिल करना हैं। उन्हें खानदानी खरीदी हुई और  अधिकृत  अचल संपत्तियों का ब्यौरा देना होगा। इनका ब्यौरा 31 जनवरी से पहले जमा करना होगा। कार्मिक मंत्रालय ने आईएएस अधिकारियो को अचल संपत्तियों का रिटर्न भरने की ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी। 

विधायक पर मारपीट का आरोप

गाजियाबाद में लोनी के खाध सुरक्षा अधिकारी आसुतोष सिंह ने भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर दफ्तर में बुलाकर मारपीट का आरोप लगाया हैं। 

चिदंबरम 11 तक हिरासत में रहेंगे

चित्र
आईएनएक्स मिडिया धन शोधन मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की अवधि 11 दिसंबर की न्यायिक बढ़ा दी गई हैं। उनके खिलाफ ईडी जाँच कर रहे हैं। 

अरुण सिंह को राज्यसभा का टिकट

भाजपा महासचिव अरुण सिंह को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव के लिए पार्टी का उमीदवार बनाया गया हैं। यह सीट सपा की तंजीम फातिमा के स्टीफ़े से रिक्त हुई हैं। 

स्कॉर्पियो के पहिये के नीचे आए 14 माह के बच्चे की मौत

अलीगढ़।  अतरौली के पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव कलियानपुर भागीरथपुर में घर के अंदर से स्कॉर्पियो को निकालने के दौरान पीछे के पहिये के नीचे आए बच्चे की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। पीडि़त परिजनों ने गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस भी पहुंच गई, मगर दोनों पक्षों में समझौता होने से लौट गई। गांव कलियानपुर भागीरथपुर निवासी सुरेंद्र कुमार किसान हैं। उनके एक बेटी सृष्टि व 14 माह का बेटा दीपांशु था। दीपांशु घर के पास ही खेल रहा था। परिवार का ही युवक घर के अंदर खड़ी स्कॉर्पियो को बाहर निकाल रहा था तभी दीपांशु पर पीछे का पहिया चढ़ गया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।

कारिडोर का निर्माण जितनी जल्दी हो सके शुरू कराने का निर्देश

वाराणसी।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा दरबार से गंगा तट तक कारिडोर का निर्माण जितनी जल्दी हो सके शुरू कराने का निर्देश दिया है। सीएम मंगलवार देर रात श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने बाबा का  विधि विधान से दर्शन-पूजन किया। अफसरों के साथ गेट नंबर तीन होते श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कारिडोर क्षेत्र गए। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण व सुंदरीकरण परियोजना का निरीक्षण किया। 

स्कूलों में पंजाबी को तीसरी वैकल्पिक भाषा के रूप में पढ़ाने की मांग

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पंजाबी को तीसरी वैकल्पिक भाषा के रूप में पढ़ाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र भी लिखा है

झाड़खंड में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला काटकर हत्या कर दी

झाड़खंड। कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मसमोहना में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला काटकर हत्या कर दी। इसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। एक अन्य गंभीर रूप से घायल, है जिसे इलाज के लिए रिम्‍स, रांची रेफर किया गया है। घटना हरिजन टोला की है। हत्‍यारा मानिसक रूप से बीमार बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर इस निर्मम वारदात की छानबीन में जुट गई है।

आरटीओ बताकर लोगों से धोखाधड़ी कर

कानपुर।  आरटीओ बताकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे लखनऊ के एक युवक को मंगलवार शाम परिवहन अधिकारियों ने संभागीय परिवहन दफ्तर में ही दबोच लिया। लखनऊ के बेरोजगार युवक आनंद कुमार से 38700 रुपये लेकर उसने चालक पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्तिपत्र जारी किया था। तलाशी में फर्जी मुहर, आइडी कार्ड, एक वॉकी टॉकी बरामद हुआ। एआरटीओ प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया है, अब पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है।

बाइक सवार सिरफिरे अधेड़ ने सत्ती तालाब के सामने सरेराह दो छात्राओं पर ज्वलनशील केमिकल फेंक दिया

औरैया।  शहर में तिलक नगर स्थित कोङ्क्षचग सेंटर में पढऩे जा रहीं बाइक सवार सिरफिरे अधेड़ ने सत्ती तालाब के सामने सरेराह दो छात्राओं पर ज्वलनशील केमिकल फेंक दिया। इसमें डीएम के स्टेनो की पुत्री गंभीर रूप से झुलस गई, जबकि दूसरी के पैर पर छींटे पडऩे के चलते वह बच गई। बाइक छोड़कर फरार आरोपित की तलाश पुलिस कर रही है, वहीं घायल छात्रा को कानपुर रेफर किया गया है। अधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम देने के पीछे क्या वजह हो सकती है, इसपर पुलिस गहन पड़ताल कर रही है।

जुगाड़ सिस्टम के जरिये देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का मामला

जुगाड़ सिस्टम के जरिये देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का मामला प्रकाश में आया है। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने भारतीय सेना में अधिकारियों की मिलीभगत से अभ्यर्थी को भर्ती कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सूत्रों ने दावा किया है कि सेना के अधिकारियों की मिलीभगत से आरोपित मेडिकल टेस्ट में अभ्यर्थी को पास करवाते थे। बताया जा रहा है कि इस गैंग ने अब तक 50 लोगों को नौकरी पर लगवा भी दिया है। 

कांग्रेस ने रायबरेली विधायक को फिर भेजा नोटिस

लखनऊ। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने रायबरेली सदर सीट से पार्टी की विधायक अदिति सिंह को नोटिस भेजा है। अदिति को पार्टी की ओर से दिया गया यह दूसरा नोटिस है। अदिति सिंह को पहला नोटिस तब दिया गया था जब वह पार्टी के निर्देशों के विपरीत सतत विकास लक्ष्यों पर चर्चा के लिए गांधी जयंती पर बुलाये गए विधानमंडल के विशेष सत्र में शामिल हुई थीं। उन्होंने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बयान भी दिये थे। तब कांग्रेस की ओर से उन्हें पहला नोटिस भेजा गया था, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया। पार्टी के खिलाफ बागी रुख दिखाने वाली अदिति की तरफ से पार्टी अब तक आंखें मूंदे बैठी थीं। इधर, अनुशासनहीनता में पार्टी से निकाले गए वरिष्ठ कांग्रेसियों ने दो टूक कहा था कि अनुशासनहीनता में हम पर कार्रवाई और विधायक अदिति सिंह पर खामोशी पार्टी नेताओं का दोहरा चेहरा दिखाता है। माना जा रहा कि इस आरोप के बाद ही कांग्रेस विधानमंडल दल नेता ने अदिति को नोटिस जारी किया है।

इसरो ने लॉन्च कर रचा एक और इतिहास

चेन्नई।  उन्नत श्रेणी के बहुउद्देश्यीय सैटेलाइट कार्टोसैट-3 के साथ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 13 छोटे अमेरिकी सैटेलाइट को लॉन्च किया। इस सेटेलाइट के माध्यम से पृथ्वी की छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। लॉन्च के 17 मिनट बाद PSLV-C47 ने कार्टोसैट को उसके ऑर्बिट में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को सुबह 9:28 मिनट पर कार्टोसैट-3 को लॉन्च किया।

सिनेमा का टिकट ब्लैक करने वाले हमें नहीं निकाल सकते

सत्यदेव त्रिपाठी सहित 10 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पार्टी से निष्कासित  लखनऊ। पार्टी से निकाले गए वृद्ध कांग्रेसी नेताओ ने ऐलाने जंग करते हुए अपने निष्कासन को पूरी तरह अवैध एवं षड्यंत्र  बताते हुए ख़ारिज कर दिया। ' ओल्ड कांग्रेस की इस लीग ' ने उलटे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिनेमा के टिकट ब्लैक करने वाले चंद नेता प्रियंका गाँधी के चहेते बनकर कांग्रेस के ही खिलाफ षड्यंत्रकर बर्बाद करने पर तुले हुए हैं।  'एग्री ओल्ड मैन लीग ' ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार पर उल्टा हमला बोल उन्हें इस पद के अयोग्य बता दिया। उन्होंने कहा कि AICC सदस्यों के निष्कासित करने का हक़ राष्ट्रिय अध्यक्ष को हैं न कि प्रदेश पदाधिकारीयो। पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वंय प्रकाश गोस्वामी ने आरोप लगाया कि अपराधी वृति के लोगो को कांग्रेस में पद दे दिए है और वे अनुशासन के नाम पर पार्टी के संविधान के धज्जिया उड़ा रहे हैं।  इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने निष्कासन को पूरी तरह अवैध बताया। व कहा कि न तो हमें अनुशासन रणनीति की कोई...

तीन पूर्व विधायक बसपा से निष्कासित

बस्ती। बसपा के कद्द्वार नेता एवं पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी तीन पूर्व विधायकों को शवनिवार को पार्टी ने बाहार का रास्ता दिखा दिया। निष्कासित तीन पूर्व विधायकों में दूधराम, जितेंद्र कुमार चौधरी उर्फ़ नंदू और राजेंद्र प्रसाद चौधरी शामिल हैं। जिलाध्यक्ष के अनुसार यह लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में सलिप्त पाए गए हैं। कई बार चेतावनी के बाद भी कार्यशैली नहीं सुधरी, तब शीर्ष नेतिर्त्व के निर्देश पर कार्यवाही की गई हैं। 

आई आई टी ने सहायता मांगी

नई दिल्ली। भारतीय प्रोधोगिकी संस्थान दिल्ली के निदेशक प्रो. राम गोपाल राव ने आईआईटी से उत्तीर्ण पूर्व छात्रों से अपनी वार्षिक आय का एक फीसदी की हैं। 

एक साथ 14 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा इसरो

चेन्नई। इसरो का धुवीय उपग्रह यान 27 नवंबर को एक साथ 14 उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा। सुबह 9. 28 पर प्रक्षेपण के 27 मिनट के भीतर पीएसएसवी-एक्सएल प्रक्षेपण यान उपग्रहों को कक्षा में स्थापित कर देगा। इन उपग्रहों को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित लांचिंग पैड से प्रक्षेपित किया जायेगा। इसरो जिन उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा उनमे मुख्य उपग्रह भारत का 1,625 किलोग्राम का कार्टोसेट-3 है। इसके अलावा अमेरिका के 13 छोटे उपग्रहो का प्रक्षेपण किया जायेगा।  

गोल्फ क्लब:ब्लड रिलेशन में सदस्यता हस्तांतरण निशुल्क किया जाये

नोएडा। फेडरेशन और नोएडा इंडस्ट्रीज ने नोएडा गोल्फ कोर्स के अध्यक्ष अलोक टंडन को पत्र लिखकर मांग की है कि अगर कोई सदस्य अपनी सदस्य्ता अपने बच्चो अथवा ब्लड रिलेशन में हस्तांतरित करता हैं तो भारत सरकार/ उत्तर प्रदेश सरकार के नियमो की भांति नि:शुल्क किया जाना चाहिए जबकि गोल्फ कोर्स इसके लिए शुल्क वसूलता हैं जोकि पूर्णतया अवैध है और नहीं लिया जाना चाहिए।  फेडरेशन के अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि गोल्फ क्लब सदस्य के माता-पिता को 'गेस्ट' मानता हैं लेकिन माता-पिता बच्चो के गेस्ट न होकर परिवार का ही हिस्सा होते हैं, और यही भारतीय परम्परा हैं। इसलिए गोल्फ कोर्स के नियमो को बदला जाये और माता-पिता को 'गेस्ट' न मानकर वसूली बंद की जाये। तरुण भारद्वाज ने अपने पत्र में लिखा कि गोल्फ कोर्स में गैर जरुरी खर्चे किये जा रहे हैं जिन्हे तत्काल रोका जाये और गोल्फ कोर्स में व्याप्त भ्र्ष्टाचार पर लगाम लगाई जाये 

गोली की आवाज निकालने वाली बाईक का चालान

सोनीपत। यातायात नियमो की अनदेखी बुलेट मोटरसिकिल के चालक को भरी पड़ गई। चालक अपनी मोटरसाईकिल के चालक अपनी मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालते हुए शहर में फव्वारा चौक के निकट पहुंचा तो यातायात पुलिस की टीम ने उसे मोटरसाइकिल चालक का 32 हजार 500 रूपए का चलन कर मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर दिया। वही,सोनीपत शहर में दयाल चौकी पर मोटरसाइकिल चला रहे नाबालिजगो के क्रमश:30 और 23 हजार रूपए के चलन किये गए हैं।  

बीएसएनएल से माँगा 92 हजार ने वीआरएस

नई दिल्ली। सार्वजानिक क्षेत्र की दरूसंचर कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल के अब तक 92,000 से अधिक कर्मचारियों ने हल में घोषित स्वैच्छिक सेवाणिकवृत्ति योजना योजना के लिए आवेदन किये हैं। सूत्र ने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल के 92,000 से अधिक कर्चारियों ने वीआरएस का विकल्प चुना हैं। बीएसएनएल के कर्मचारियो की संख्या करीब 1. लाख हैं। 

जगदानंद होंगे राजत के बिहार प्रदेश अध्यक्ष

पटना। राजद ने संगठन में अति पिछड़े और दलितो के लिए 45 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था के बाद बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान पहली बार किसी सवर्ण नेता को सौंपा हैं। 

नशे में धुत युवक-युवती ने किया हंगामा

नोएडा। चौकी के सामने अश्लील हरकत करने से रोकने पर नशे में धुत युवती व उसके दोस्त ने हंगामा शुरू कर दिया व पुलिस से उलझ गए। चौकी व ठाणे में हंगामा के आलावा महिला कॉन्स्टेबल से भी मारपीट की। घटना रविवार देर रात कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र में हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार युवती दिल्ली के टोडापुर की, जबकि आरोपित युवक सेक्टर-168 में रहता है। पुलिस के अनुसार गश्त करते हुए पुलिस टीम रविवार रात जब सेक्टर 19 चौकी के पास पहुंची तो देखा कि एक युवती अश्लील हरकत कर रहे हैं।  

आतिशबाजी करने पर फिर एक दूल्हे पर एफआईआर

नोएडा। सुप्रीम कोर्ट व एनटीजी के आदेश के बाद भी शादियों में लोग आतिशबाजी से बढ़ रहे वायु प्रदुषण को लेकर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को भी दूल्हा, उसके पिता व मैरिज हॉल संचालक के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-24 में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार को दिल्ली के चांदनी जय किशन के बेटे रोहित की शादी थी। शादी का आयोजन होशियारपुर स्थित एफएम गार्डन मैरिज हॉल में किया गया था। बारात चडत के दौरान दूल्हा पक्ष ने जमकर आतिशबाजी की।  

बाइकर्स ने महिला से मोबाइल लूटा

नोएडा। सेक्टर 45 स्थित सदरपुर गांव बाइक सवार बदमाश एक महिला से मोबाइल लूट ले गए। अरुणा शुक्ल सेक्टर-45 स्थित सदरपुर में रहती हैं। शनिवार रात करीब 10 बजे बाइक सवार बदमाश उनसे सदरपुर में पानी की टंकी के पास से मोबाइल झपट ले गए। उन्होंने कोतवाली सेक्टर-39 में एफआईआर दर्ज कराइ हैं। 

कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी

नोएडा। बसई गांव के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोर लैपटॉप बैग चुरा ले गए। सुपरटेक सेक्टर-74 निवासी आशीष शर्मा 20 नवंबर की शाम अपनी कार बसई गांव के पास सड़क किनारे पार्क कर सामान लेने चले गए। कुछ ही देर में वापस लौटे तो देखा की कार का शीशा टुटा हुआ है व अंदर रखा लैपटॉप बैग चोरी हैं। बैग में लैपटॉप, चार्जर,आई  कार्ड, आधार कार्ड व एक चेक सहित अन्य सामान चोरी था। चोरी किया चेक तीन लाख रूपए का हैं। 

कमरे से 45 हजार चोरी

नोएडा। मामूरा में एक कमरे से चोर 45 हजार रूपए कैश व ज्वैलरी चुराकर ले गए। मूलरूप से मथुरा के रहने वाले केशव सिंह मामूरा गांव में रहते हैं व सेक्टर-6 स्थित निजी कंपनी में काम करते हैं। 121 नंबर की रात जब वह ड्यूटी से घर लौटे तो कमरे का टाला टुटा मिला न अंदर से करीब 45 हजार रूपए कैश, ज्वेलरी सहित अन्य सामान चोरी था। शिकायत पर कोतवाली फेज तीन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराइ हैं।  

प्लास्टिक से बन रहा है डीजल

नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान और प्रोधोगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लोगसभा में कहा कि वैज्ञानिक तथा औधोगिक अनुसन्धान परिषद् के तहत देहरादून स्थित भारतीय पेरटिलियम संसथान में रोजाना एक तन वेस्ट प्लास्टिक से 800 लीटर डीजल बनाया जा रहा हैं और इसके लिए दिल्ली में भी संयंत्र स्थापितकिए जायेंगे।  केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रश्नकाल में बताया कि देहरादून स्थित प्रयोगशाला ने 2016 में इस विषय पर अनुसन्धान शुरू किया था और बड़े संयंत्र में अनुपयोगी प्लास्टिक से डीजल बनाया जा रहा हैं। इससे पेट्रोल आदि उत्पादन भी बनाये है सकते हैं। 

अवैध बोरवेल सील करने को टीम बनी

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदुषण नियंत्रित समिति (डीपीसीसी) ने सोमवार को एनजीटी को बताया कि राष्ट्रिय राजधानी में अवैध बोरवेल को सील करने के लिए 52 टीम गठित की गई हैं। डीपीसीसी ने एनजीटी अध्यक्ष न्यायलय आदर्श कुमार गोयल की पीठ को बताया कि मंडल आयुक्तों ने जिला स्टार पर इसकी कार्य योजना तैयार कर ली हैं। 

25 हजार का इनामी गिरफ्तार

नोएडा। फेज दो थाना पुलिस ने रविवार रात को गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को सदरपुर कॉलोनी से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को सुचना मिली थी कि गैंगस्टर का एक वांछित 25 हजार रूपए का इनामी बदमाश सेक्टर 49 की सदरपुर कॉलोनी में किराय के माकन में रहता हैं। सुचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण के गांव इन्द्रगाछी निवासी संजीत सिंह के रूप में हुई।  

बिजली चोरी में 26 पर मुक़दमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा। विधुत चोरी के खिलाफ सोमवार को एनपीसीएल की सतर्कता टीम ने सूरजपुर,खानपुर, बिलासपुर, जैतपुर, नानुअकराजपुर क्षेत्र  अभियान चलाया। 26 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसमें 88 किलोवॉट का लोड दर्ज किया गया। 26 लाख रूपए का असेसमेंट किया गया। 

प्रेम विवाह न करे लड़किया : टिकैत

बागपत। अंतर्जातीय और प्रेम विवाह का बलियान खाप मुखिया और भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया हैं। उन्होंने कि हम लडके और लड़कियों को इसकी इजाजत नहीं देते,खासकर लड़कियों को। बड़ौत पहुंचे बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने उच्चतम न्यायलय द्वारा प्रेम-विवाह मंजूर के फैसले के सवाल पर प्रेम विवाह को मंजूरी देने से इंकार किया है। लड़कियों से अपील की है कि प्रेम विवाह जैसे कदम न उठाये। 

बीएसएनएल के कर्मी हड़ताल पर

नई दिल्ली। बीएसएनएल के कर्मचारी यूनियनो ने 25 नवंबर को देशव्यापी भूख हड़ताल बुलाई है कि कंपनी प्रबंधक कर्मचारियो को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने के लिए मजबूर कर रहा हैं।  ऑल इंडिया यूनियंस एंड असोसिएसन ऑफ़ भारत संचार निगम लिमिटेड के सयोजक पी. अभिमन्यु ने कहा कि प्रबंधक कर्मचारियों को धमका रहा हैं कि यदि वह वीआरएस नहीं लेते है तो उन्हें दूर भेजा जा सकता है और उनकी सेवानिवृत्ति उम्र की आयु घटाकर 58 वर्ष की जा सकती हैं। 

आईएएस राजीव जबरन रिटायर होंगे

लखनऊ। यूपी सरकार ने नोएडा प्लॉट आवंटन घोटाले की सजा काट चुके आईएएस अधिकारी राजीव कुमार द्वितीय को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का फैसला किया हैं। 1983 बैच के आईएएस राजीव को राज्य सरकार की और से नोटिस जारी किया गया हैं।  

मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में घुसकर कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और 55 किलो 700 ग्राम का सोना लूट लिया

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े फिर से एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। छह से सात की संख्या में अपराधियों ने हाजीपुर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में घुसकर कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और 55 किलो 700 ग्राम का सोना लूट लिया, जिसकी कीमत बीस करोड़ रुपये से ज्यादा की आंकी गई है। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।  जानकारी के मुताबिक हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित जगदंबा इनक्लेव की पहली मंजिल पर मुथूट फाइनेंस की शाखा से 55 किलो 700 ग्राम का सोना लूट लिया और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की तहकीकात कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि जिस जगदंबा इनक्लेव में मुथूट कंपनी की शाखा है, वो थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

विराट कोहली ने ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे पहले शतक जड़ा

कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर गुलाबी गेंद से विराट कोहली ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों की जमकर खबर ली। विराट कोहली ने ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे पहले शतक जड़ा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का 70वां शतक है। वहीं, बतौर कप्तान विराट कोहली ने 20 टेस्ट शतक ठोककर ऑस्ट्रेलियाई महान कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है।

प्रियंका का निगेटिव संदेश

रांची। झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए तैयार स्टार प्रचारकों की सूची में उम्मीदवारों की मांग पर प्रियंका गांधी का नाम भी जोड़ा गया है लेकिन उनकी ओर से साफ तौर पर झारखंड आने से इन्कार कर दिया गया है। इतना ही नहीं, राहुल गांधी के विदेश जानी की तिथि भी तय होने की सूचना है जिसके बाद हताश कांग्रेसियों के लिए सोनिया गांधी ने एक बार प्रचार के लिए आने पर हामी भर दी है। इस बीच, सोनिया गांधी के आने की सूचना से कांग्रेसी खुश दिख रहे हैं। दूसरे चरण के अंत या तीसरे चरण में उनका आगमन होने की संभावना है।

जेल में नहीं दी जा सकती है वैवाहिक मुलाकात की इजाजत

नई दिल्ली। जेल में कैदियों को उनके वैवाहिक मुलाकात का अधिकार देने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर जेल प्रशासन ने दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार को जवाब दाखिल किया। जेल प्रशासन ने हलफनामा दाखिल करके कहा कि जेल के अंदर सीमित संसाधन हैं और वहां पर कैदियों को वैवाहिक मुलाकात की अनुमति देना व्यावहारिक नहीं है। तिहाड़ जेल महानिदेशक ने कहा कि परिवार और सामाजिक कार्यों के लिए कैदियों को पैरोल व फरलो के जरिये राहत दी जाती है और इस समय उन्हें वैवाहिक मुलाकात का अधिकार स्वत: मिल जाता है। अब इस मामले पर मुख्य पीठ 26 फरवरी को सुनवाई करेगी।

सीवर की सफाई के दौरान पांच मजदूर अंदर फंसे,एक की मौत

नई दिल्ली। दिल्‍ली रोहिणी बाग इलाके में शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया है। सीवर की सफाई के दौरान पांच मजदूर अंदर फंस गए हैं। इनमें एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अशोक के रूप में हुई है। वहीं बाकी 4 मजदूरों को सीवर से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या

गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी। घटना राज नगर सेक्टर नौ चौकी क्षेत्र में दोपहर 12 बजे के बाद रेलवे स्टेशन रोड की है। मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात हमलावर सफेद रंग की अपाचे बाइक से आए थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस ने करीब 9 खोखे बरामद किए हैं, जबकि विनोद को हाथ, पेट और आंख पर 5-6 गोलियां लगी हैं। एसपी सिटी डॉक्टर मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक की पहचान विनोद कुमार उर्फ भज्जी (24) के रूप में हुई है, जो संजयनगर सेक्टर 23 के एफ ब्लॉक में रहता था। विनोद के पिता राजाराम सब्जी बेचते हैं। परिवार में मां के अलावा छोटा भाई शिवम है।

डीएलएफ मॉल में शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालत में इंजीनियर की मौत

नोएडा। डीएलएफ मॉल में शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालत में इंजीनियर की मौत हो गई। उनका शव मॉल में स्थित सिनेमा हॉल के बाहर छज्जे पर पड़ा मिला। इंजीनियर के सिर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं और बायां कूल्हा टूटा है। बताया जा रहा है कि वह ड्यूटी को लेकर कुछ दिनों से परेशान थे। फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए घटनास्थल के नमूने लिए हैं। अभी तक इंजीनियर के स्वजनों से पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कार सवार बदमाशों के द्वारा लिफ्ट देकर लूटपाट

ग्रेटर नोएडा: कार सवार बदमाशों के द्वारा लिफ्ट देकर लूटपाट करने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। कार सवार चार बदमाशों ने लिफ्ट देकर दो लोगों से सोने की चेन, अंगूठी, नकदी सहित अन्य सामान लूट लिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

क्रेडिट व डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह

नई दिल्ली। क्रेडिट व डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पता चला है। गिरोह के सदस्य कार्डों की क्लोनिंग कर अलग-अलग देशों में टूरिस्ट वीजा लेकर पहुंचते और वहां से पैसे निकालने के बाद उसे डॉलर या यूरो में बदलवाकर अपने देश पहुंच जाते।

तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लगने से एटा में बड़ा हादसा

तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लगने से एटा में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। कार में आग में चपेट में आने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंची है और हादसे की पड़ताल में लगी है। एटा के बागवाला क्षेत्र में हिम्मतपुर ईट भट्टा के पास ट्रक से टकराकर कार में आग लग गई। जिससे कार में सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में नयागांव क्षेत्र के ग्राम तमरौरा निवासी 35 वर्षीय सुनील कुमार उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। मृतक पांचवेंं व्यक्ति की अभी पहचान नही हुई है। संभवत: वह कार का ड्राइवर हो सकता है।इस हादसे में गंभीर रुप से घायल सुनील की बेटी वर्षा को आगरा रेफर किया। कार सवार सभी लोग दिल्ली से अपने गांव आ रहे थे। शनिवार तड़के हुए इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।

रिमांड के पहले दिन आरोपितों से अलग-अलग हुई पूछताछ

ग्रेटर नोएडा। फर्जी मस्टर रोल बनाकर गौतमबुद्ध नगर में पिछले कई वर्षों से हो रहे फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने तत्कालीन जिला होमगार्ड कमांडेंट राज नारायण चौरसिया सहित पांचों आरोपित को शुक्रवार को रिमांड पर ले लिया। पुलिस ने आरोपितों को पांच दिन की रिमांड पर लिया है। पांचों आरोपितों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

नवनिर्माण मकान से गिरकर मौत

जेवर। गांव साबौता में बुधवार की शाम अधेड़ पडोसी के मकान के नवनिर्माण को देखने गया था। इसी दौरान छत पर चढ़ने के दौरान जमीं पर आ गिरा, जिससे वह गंगहिर रूप से घायल हो गया। जहा गुरुवार को मौत हो गई।  गांव सबौता निवासी नन्द कुमार शर्मा 55 वर्ष बुधवार को पड़ोसी सुरेश के मकान पर हो रहे नवनिर्माण कार्य को देखने के लिए गए थे कि अँधेरा होने व लोहे का जल न होने से जमीं पर आ गिरे, जिससे नन्द कुमार शर्मा की शरीर के कई स्थानों से हड्डी टूट गई और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। 

27 तारीख को जुलुस निकालेंगे बिजली कर्मचारी

नोएडा। पावर कॉर्पोरेशन के बिजली अधिकारी व कर्मचारीयो का पीएफ घोटाले के विरोध में लगातार धरना-प्रदर्शन जारी हैं। 27 नवंबर को विशाल जुलुस निकाला जायेगा। अधिकारी व कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहेंगे।  अभी सेक्टर-16 मुख्य अभियंता के कार्यलय परिसर में राज्य विधुत परिषद् जूनियर इंजिनियर्स संगठन के बैनर तले अवर अभिंयताओ बुधवर से शनिवार तक कार्य बहिष्कार पर हैं, जबकि अधिकारी संगठन रोज दोपहर के तीन बजे बजे से शाम पांच बजे तक धरने में शामिल होकर घोटाले पर विरोध जता रहे हैं। कर्मचारियों का कहना हैं कि विभाग के कर्मचारी संगठन के कार्य बहिष्कार व धरने प्रदर्शन करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं कर रही हैं। 

बंद हो चुके नंबरों की सूचि दे कम्पनिया :ट्राई

नई दिल्ली। दूरसंचार नयामक पटड़ीकरण (ट्राई) ने गुरुवार को दूरसंचार कंपनियों से स्थाई तौर पर बंद हो चूक मोबाइल नंबरो की सूचि उपलब्ध करने के लिए कहा हैं। इसका मकसद इन नम्बरो का पहचान कर डेटाबेस बनाना हैं। 

दूसरी तिमाही में 4.7%रह सकती है वृद्धि दर

नई दिल्ली। आईसीआरए ने वित्त वर्ष 2020 के दूसरे तिमाही में भारत की वृद्धि दर घटकर 4.7 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया हैं। रेटिंग एजेंसी ने भारत की जीडीपी की वृद्धि दर में आगे और गिरावट का अनुमान लगाया हैं। 

दो भ्रष्ट पीसीएस अधिकारियो की सेवाएं समाप्त

लखनऊ। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम जारी रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो पीसीएस अधिकारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया हैं। इनमे से एक अशोक कुमार शुक्ल हैं। जो अभी राजस्व परिषद में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के पद पर तैनात थे। शुक्ल को हरदोई में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनाती के दौरान ग्राम समाज की जमीं भूमिधरी के रूप में दर्ज करने और अमेठी में एसडीएस रहते हुए सरकार के खिलाफ फेसबुक पर प्रतिकूल टिप्पणी करने के मामले में बर्खास्त किया गया हैं। वही, दूसरे पीसीएस अफसर अशोक कुमार लाल हैं। जिन्हे 2015 में नोएडा में गेल इंडिया लिमिटेड में नोएडा प्रतिनियुक्ति पर तैनाती के दौरान सीबीआई ने 44 लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। वह तब से निलंबित थे। दोनों अधिकारीयो के खिलाफ उप्र लोक सेवा आयोग की सहमति के बाद उन्हें बर्खास्त किया गया। 

'एसपीजी सुरक्षा हटाने का फैसला राजनीती से प्रेरित'

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी दर्द ने एसपीजी सुरक्षा हतय जाने को राजनीती से प्रेरित बताया। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा।  पार्टी महासचिव के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं ने जब प्रियंका से एसपीजी सुरक्षा हटाने से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, यह तो राजनीती हैं, होती रहती है। हल ही में सरकार ने गाँधी परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली। आर्थिक मंडी से जोड़े सवाल पर प्रियंका ने कहा, बहुत ही बुरी स्थिति हैं। बहुत नंदी हैं। सरकार को कुछ करना चाहिए। बेरोजगारी, मंडी और कृषि संकट को लेकर रामलीला मैदान में रैली करने जा रही हैं। प्रियंका ने कांग्रेस महासचिव की बैठक में गुरुवार को रैली की तयारीयो की समीक्षा की। प्रियंका गाँधी ने विनिर्माण क्षेत्र में 35 लाख नौकरिया जाने से जुडी खबर को ट्वीट करते हुए कहा, देश में नौकरिया पैदा न होना विकास के पहिय के रुकने की निशानी हैं। भाजपा शासन में यह बीमारी महामारी का रूप ले चुकी हैं।  

28 स्कूल बसों की आरसी निलंबित

नोएडा। परिवहन विभाग ने 28 और स्कूल बसों का पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी)निलंबित कर दिया हैं। बसों की फिनेस नहीं होने के कारन यह कार्रवाई की गई हैं। आरसी छह माह के लिए निलंबित की गई हैं। 

28 स्कूल बसों की आरसी निलंबित

नोएडा। परिवहन विभाग ने 28 और स्कूल बसों का पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) निलंबित कर दिया हैं। बसों की फिटनेस नहीं होने के कारन यह कार्रवाई की गई हैं। आरसी छह माह के लिए निलंबित की गई हैं। 

अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे : अखिलेश

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले ही मैदान में उतरेगी। किसी भी दल से समझौता न करने की बात कहते हुए चाचा शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में विलय के सवाल को यह कहकर ताल दिया कि बाद में बात करेंगे उन्होंने भाजपा पर भी सियासी तीर चलाये। विधायक विजमा यादव की बेटी के विवाह समाहरोह में आये अखिलेश ने विजमा और उनकी बेटी को बधाई दी। इसके बाद मिडिया से मुखातिब हुए। कहा कि भाजपा की सरकारे लोगो को दरकार, एक-दूसरे में नफरत फैलाकर राजनीती करना चाहती हैं। भाजपा लोगतान्त्रिक और संवैधानिक संस्थाओ का राजनितिकरण कर रही हैं।  

30 पिस्टल के साथ तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस स्पेसियल सेल ने यमुनापार की गीता कॉलोनी में अवैध हथियारो की एक बड़ी खेप के साथ उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया और 50 कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी अनीस उर्फ़ बॉबी फिरोजाबाद के रामगढ का रहने वाला हैं। 

कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

नई दिल्ली। वेलकम इलाके के न्यू जाफराबाद में मछली कारोबारी 36 वर्षीय यूनुस के घर पर मंगलवार रात बदमाशों ने तावड़तोड़ 12 राउंड फायरिंग कर दी। इस दौरान कारोबारी के घर के लोग बाल-बाल बचे। मौके पर पहुंची पुलिस को खोखे मिले है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच रही हैं। हमले का कारण पता नहीं चला हैं। 

डेंगू से मौत, 25 लाख का मुआवजा देने का आदेश

प्रयागराज। डेंगू से युवक की मौत होने पर इलाहबाद हाईकोर्ट ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रूपए मुआवजा देने का आदेश दिया हैं। कोर्ट ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को डेंगू की रोकथाम व बचाव के लिए जरुरी उपाय करने का निर्देश दिया हैं, जबकि राज्य सरकार को निर्देश दिया गया है कि वह प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी में डायलिसिस यूनिट के लिए पर्याप्त धन मुहैया कराया। अधिवक्ता बीपी मिश्र की जनहित याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल व न्यायमूर्ति पियूष अग्रवाल की खंडपीठ ने दिया हैं। कोर्ट ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए स्थापित स्पेशल हॉस्पिटल को इलाज में दिक्कत न हो। अधिवक्ता बीपी मिश्रा के युवा पुत्र की 2016 में डेंगू से मौत हो गई थी। उन्होंने इलाज में लापरवाही बरतने की शिकायत करते हुए मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था। इस पत्र को अदालत ने जनहित याचिका के तौर पर स्वीकार करते हुए सुनवाई शुरू की। कोर्ट का कहना था कि युवक की मौत डॉक्टरो द्वारा बीमारी का सही कारन पता न लगा पाने के चलते हुई हैं। डॉक्टर यह नहीं जान पाय की उसे डेंगू हैं। ऐसे में उसे ऐसी दवाई दी गई, जो के मरीज के लिए घातक होती हैं। 

दिल्ली पुलिस: फ़ोन न उठाने पर एएसआई ने मैनेजर को पीटा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक एएसआई ने एक रेस्ट्रोरेंट प्रबंधक को महज इसलिए थाने में मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटा क्योकि उसने उसका फोन नहीं उठाया था। एएसआई इतने पर भी नहीं माना और उसने पीड़ित को चारपाई से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित ने बाद में अपनी चोट दिखाते हुए उसका विडिओ बनाया और सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। विडिओ संज्ञान में आने के बाद आरोपी एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। 

पाकिस्तान में ब्लास्ट मामले की जांच में जुटी पुलिस

पेशावर।  पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के एक कृषि क्षेत्र में विस्फोट हुआ है। इस ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने कहा कि विस्फोटक सामग्री, बन्नू जिले में जनिखेल पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार के अंतर्गत ज़िन्दी अली खेल क्षेत्र में एक खेत में फेंका गया था। शुक्रवार रात को ये विस्फोट हुआ था। फिलहाल, मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू हो गई है। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अनुच्छेद 370 हटाना सही : अमेरिकी सांसद

वाशिंगटन। अमेरिकी सांसद पीट ओल्सन ने बुधवार को हाऊस ऑफ़ रेप्रेजेंटिव्स में कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटाना सही ठहराया। उन्होंने कहा कि भारत के कदम से कश्मीर में शांति लौटी हैं। वही अमेरिकी सांसद ओल्सन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की।  उधर भारत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म करने के फैसले पर अमेरिका के पुरे राजनितिक समुदाय ने हमारे रुख को समझा। 

वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग

नई दिल्ली। शिवसेना के एक सांसद ने लोगसभा में बिरसा मुंडा, वीर सवारकर जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग की। शून्यकाल के दौरान शिवसेना के राजेंद्र गावित ने मांग करते हुए ज्यादा समय स्वतंत्रता आंदोलन पर केंद्रित रखा और अंत में सावरकर का उल्लेख किया। 

पार्किंग को लेकर मारपीट

नोएडा। सेक्टर-18 में होटल के सामने कार पार्किंग को लेकर बुधवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक कार मालिक, उसके पीएसओ और सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर व्यवसायी व उसके भाई के साथ जमकर मारपीट कर दी। इससे व्यपारी और उसके बेटे को गंभीर चोटे आई है। पीड़ित ने कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस में मुक़दमा दर्ज कराया। 

वकीलों ने एक एस पी का घेराव किया

ग्रेटर नोएडा। नोएडा के एक अधिवक्ता के खिलाफ मुक़दमा दर्ज होने पर गुरुवार को जिला न्यायलय के अधिवक्ताओ ने सूरजपुर स्थित पुलिस दफ्तर का घेराव किया। अधिवक्ताओ ने एसएसपी वैभव कृष्ण से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। एसएसपी ने अधिवक्ताओ को मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। 

अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश पर पकड़े गए पांच भारतीय

न्यूयॉर्क। अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास कर रहे पांच भारतीय को हिरासत में लिया गया हैं। इसी तरह के मामलों में अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। 

नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे

येरुशलम। इजरायल के अटॉनी जनरल ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर तीन अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेने, धोखाधड़ी और विश्वासघात के लिए अभिरूपित किया हैं। वही चुनाव नहीं बन सकी, जिससे वहा एक साल में तीसरी बार चुनाव हो सकते हैं। 

87 लाख रूपए हड़पने का आरोप

मथुरा। थाना गोविंदनगर में नोएडा निवासी व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी करते हुए 87 लाख रूपए हड़पने का आरोप लगाया हैं।  बुधवार को कमला नगर कॉलोनी, मसानी रोड निवासी ऋषभ जैन ने आरोप लगाया कि उसके सेक्टर-15 ए नोएडा निवासी पवन बंसल से 20 जुलाई-2016 में प्लॉट तय किया था। उसने उससे रूपए ले लिए गए। बाद मांगे तो कुछ रूपए वापस नहीं किए हैं। 

नाबालिक बहनो से सामूहिक दुष्कर्म

बरेली। दवा लेकर घर जा रही दो नाबालिक बहनो से पांच युवको ने गन्ने के खेत में दुष्कर्म किया। आरोपितों ने घटना का वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने पांचो आरोपितों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया हैं।  क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा नौ में पढ़ने वाली ममेरी और फुफेरी बहने 17 नवंबर को दवा लेने दूसरे गांव गई थी। वापस आते वक्त गांव से कुछ पहले पांच युवको ने दोनों को गन्ने के खेत में खींच लिया और पाछो आरोपितों ने उनसे दुष्कर्म किया। दो युवक मोबाइल फोन से विडिओ भी बनाते रहे। दो दिन पहले भी युवको ने उन्हें बुलाया, लेकिन वे नहीं गई। इस पर आरोपितों ने दुष्कर्म का विडियो सोशल साइट्स कर दिया। 

इंडियन आइडल से हटे संगीतकार अनु मालिक

मुंबई। मीटू के आरोपो से घिरे संगीतकार अनु मालिक से सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहे सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-11 से किनारा कर लिया हैं। उनकी जगह कौन, लेगा इसकी जानकारी अभी नै मिल पाई हैं। 

भव्य राम मंदिर बनेगा : शाह

लोहरदगा/लातेहार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि राम मंदिर पर उच्चतम न्यायलय के फैसले से अयोध्या में मंदिर बनाने का रास्ता साफ हो गया हैं। अब सरकार वहा गागंबूची राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। झारखण्ड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा संवैधानिक तरीके से यह विवाद सुलझाना चाहती थी। 

प्रज्ञा ठाकुर को सलाहकार समिति में शामिल न किया जाये

नई दिल्ली। मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी और भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति में नामांकित करने पर विवाद छिड़ गया हैं। कांग्रेस ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए भाजपा की कड़ी आलोचना की है। हो भाजपा ने कांग्रेस की आपत्तियों को नासमझी करार दिया। 

कैंटर ने दो को कुचला

नोएडा। सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में सेक्टर-50 मेट्रोस्टेशन के पास गुरुद्वारा सुबह कैंटर की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा-साली की मौत हो गई। सोनू फर्रुखाबाद से साली प्रिय के साथ आया था। दोनों गुरुवार सुबह बाइक से निकले थे। सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से तेज गति से आये कैंटर चालक ने उन्हें रौंद दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। 

गुप्त पहचान रखकर आरोप नहीं लगा सकते : कोर्ट

नई दिल्ली। चर्चित कलाकार सुबोध गुप्ता द्वारा दायर मानहानि याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि आरोप लगाने वाले व्यक्ति को अपनी पहचान गुप्त रखकर किसी पर आरोप लगाने की छूट नहीं दी जा सकती। न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडला की पीठ ने कहा कि पहचान गुप्त रखने वाले व्यक्ति को गुरिल्ला युद्ध की तरह आरोप लगाने की अनुमति नहीं मिल सकती। 

अमेरिका में विवेकानंद योग विश्वविद्यालय बनेगा

वाशिंगटन। योग प्रशिक्षण के साथ इस पर शोध के लिए अमेरिका के कैलिफोर्निया में जल्द ही एक योग विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। भारत में विवेकानन्द योग अनुसन्धान संस्थान के चर्चित योग गुरु एच आर नागेंद्र ने यहाँ इंडिया फॉर हुमेनिटी कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी। 

कार्टोसैट-3 का प्रक्षेपण 27 को

बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को कहा कि उसके अर्थ इमेजिंग और मानचित्रण उपग्रह के साथ ही अमेरिका के 13 वाणिज्यक नैनो उपग्रहों का प्रक्षेपण 27 नवंबर के लिए पुर्ननिर्धरित किया गया हैं। अंतरिक्ष एजेंसी ने पहले प्रक्षेपण 25 नवंबर को सुबह 9.28 बजे निर्धारित किया था। 

कश्मीर में कुछ पावंदिया जरुरी : सरकार

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने गुरुवार को उच्चतम न्यायलय को बताया कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के बाद पाबंदियों में ढील दी जा रही हैं।  कुछ पाबंदिया जायज है, लेकिन क्षेत्र में पूर्ण बंद संबंधी याचिकाय अप्रासंगिक है। न्यायमूर्ति एनवी रमन की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने यह दलील रखी। 

पाताल का राजा

एक बार महाराज कृष्णदेव राय ने तेनालीराम से किसी विचित्र जगह पर घूमने की इच्छा प्रकट की| तेनालीराम बोले:-” महाराज! मैं आपको ऐसी जगह पर घुमा कर लाऊंगा, जहां आप आज तक कभी नहीं गए होंगे| आपने उस जगह के बारे में किसी से सुना भी नहीं होगा|” कृष्णदेवराय, तेनालीराम की बातें सुनकर हैरान रह गए और उनकी उत्सुकता और बढ़ गई| उन्होंने तेनालीराम से ऐसी जगह तुरंत ही चलने का आग्रह किया| एक दिन शुभ मुहूर्त में राजा कृष्णदेव राय अपनी सेना सहित तेनालीराम के साथ चल दिए| तेनालीराम इन सभी को लेकर जंगल के बीच में एक गुफा में प्रवेश कर गए| कृष्णदेव राय ने तेनालीराम से कहा:-” इस जंगल में से होकर गुजरे हैं, यहां पर हम अनेकों बार शिकार खेलने आए हैं|” तेनालीराम ने उत्तर दिया:-” महाराज! आप इस जंगल में से हजारों बार निकले होंगे, परंतु इस राज्य में आप पहली बार ही आए हैं|” कृष्णदेव राय ने हैरानी भरी नजरों से तेनालीराम को देखते हुए कहा:-” हमारे राज्य में यह दूसरा राज्य कहां से आ गया है?” तेनालीराम ने कहा:- “महाराज! अभी पता चल जाएगा|” इतना कहकर तेनालीराम सब को थोड़ा आगे ले गए और एक जगह पर उन्होंने गुफा की दीवार को ठकठकाय...

गुलाब का फूल

तेनालीराम की धर्मपत्नी को गुलाब बहुत पसंद थे| वह अपने पुत्र को भेजकर राजा के बगीचे से एक गुलाब का फूल मंगवाया करती थी| इस बात का पता तेनालीराम को नहीं था| दरबार में तेनालीराम से ईर्ष्या करने वालों की कमी नहीं थी| उन्हें किसी प्रकार इस बात का पता चल गया था कि तेनालीराम की पत्नी चोरी-छुपे गुलाब का एक फूल प्रतिदिन अपने पुत्र से मंगवाती है, लेकिन तेनालीराम के विरुद्ध राजा से शिकायत करने की उनमें हिम्मत नहीं थी|  

दरोगा ने दी डी एस पी को गोली मारने की धमकी

मुरादाबाद। पुलिस लाइन्स में कार से कार टकराने के बाद सीओ को गोली मारने की धमकी देना दरोगा को भारी पड़ गया। आईजी रतिम शर्मा ने आरोपित दरोगा सचिन दयाल को निलंबित कर दिया हैं। साथ ही बख़ार्स्तगी की कार्रवाई भी शुरू कर दी हैं मेरठ के मूल निवासी दरोगा सचिन दयाल का 19 नवंबर को विडिओ वायरल हुआ था। दरोगा पुलिस लाइन में तैनात हैं। विडिओ में दरोगा यह कहते हुए दिख रहे हैं कि वह सुबह ड्यूटी करते रामपुर कार से जा रहे थे। पुलिस लाइन स्थित एसआईएमटी आफिस के पास अचानक कार बंद हो गई। पीछे से आ रहे सीओ की कार से उसकी कार टकरा गई तो सीओ ने उसके साथ अभद्र व्यव्हार किया। वह सीओ के व्यवहार से बहुत आहत हैं। अब जिले में या सीओ रहेंगे या वह। वही सीओ के मामले की शिकायत प्रभारी एसएसपी से की।  इसके जवाब में दरोगा का एक और डीविओ जारी हुआ। इसमें उसने एसपी देहात से शिकायत करने का जिक्र करते हुए सामने पड़ने पर सीओ सरकारी रिवाल्वर से  सीधे गोली मरने की धमकी दी हैं। साथ ही यह भी कहा कि मै किसी से नहीं डरता हूँ। मेरे घर में विधायक, मंत्री और सांसद भी हैं। आईजी रमित शर्मा ने मामले में एसपी देहात उदय शंकर सिंह से जां...

मोम का शहजादा

एक दिन  बादशाह अकबर  ने बीरबल से कहा:- 'बीरबल, तुम्हारे धर्म ग्रंथों में यह लिखा है कि अपने भक्तों की पुकार सुन कर  श्री कृष्ण  पैदल ही दौड़ पड़ते थे| वह न तो नौकर को साथ लेते थे और ना ही सवारी पर जाते थे |इसकी वजह समझ में नहीं आती क्या उनके यहां नौकर नहीं थे| बीरबल  बोले:- 'जहांपनाह, इसका उत्तर आपको समय आने पर दिया जाएगा| कुछ दिन बीत जाने के बाद एक दिन बीरबल ने एक नौकर को जो बादशाह के पोते को टहलाया करता था, एक मोम की बनी हुई चीज जिसकी शक्ल बादशाह के पोते से मिलती थी, नौकर को दी| इसे नौकर को देखकर उसे अच्छी तरह समझा दिया कि जिस तरह रोज बादशाह के पोते को लेकर उनके सामने जाता है| ठीक उसी तरह आज भी इस मूर्ति को लेकर जाना, लेकिन जल कुंड के पास फिसल जाने का बहाना करके गिर पड़ना और इस तरह से गिरना कि तू तो जमीन पर गिरे लेकिन यह मूर्ति पानी में गिर जाए| यदि तुम इस काम में सफल हुए तो तुम्हें अच्छा इनाम दिया जाएगा| लालच के कारण नौकर ने ऐसा ही किया| जैसे ही वह नौकर जल कुंड के पास पहुंचा, वैसे ही वह मूर्ति पानी में गिर गई और वह नौकर नीचे फिसल कर गिर गया| बादशाह यह सब देख ...

नीम के फायदे

प्रातकाल होते ही लोग नीम की टहनी तोड़कर दातुन करते हैं| इससे दांत साफ तथा निरोग रहते हैं| इससे दातों में कीड़ा नहीं लगता है| नीम की प्रत्येक चीज काम में आती है नींद पर आने वाले फल को निंबोली कहते हैं| इनका रंग भी हरा होता है तथा खाने में कड़वी होती है| इन्हें खाने से पेट की बीमारियां फोड़े-फुंसियां ठीक हो जाती है| 1. नीम की पत्तियों कड़वी होती हैं शीत ऋतु के अंत में नीम की पत्तियां झड़ जाती है तथा छोटी छोटी नई पत्तियां निकलती है वह अधिक कड़वी नहीं होती इन कोमल पत्तियों को खाने से आंखें नहीं दुखती| 2. नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर नहाने से दाद खाज फोड़े फुंसी आदि नहीं होते हैं| 3. नीम की पत्तियों को सुखाकर ऊनी कपड़ों और किताबों में रखने से उनमें कीड़े नहीं लगते हैं| 4. नीम की पत्तियां अनाज में भी रखी जाती है जिसे अनाज सुरक्षित रहता है| 5. नीम की सूखी पत्तियों को जलाकर उनका धुआं करने से मच्छर भाग जाते हैं| 6. नीम की पत्तियों को पीसकर घाव वाली जगह पर लगाने से घाव ठीक हो जाता है| 7. नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा संबंधी रोग दूर हो जाते हैं| 8. यदि कान में दर्द ...

महात्मा और खजूर

एक बार एक महात्मा बाजार से होकर गुजर रहा था| रास्ते में एक व्यक्ति खजूर बेच रहा था| उस महात्मा के मन में विचार आया कि खजूर लेनी चाहिए| उसने अपने मन को समझाया और वहां से चल दिए| किंतु महात्मा पूरी रात भर सो नहीं पाया| वह विवश होकर जंगल में गया और जितना बड़ा लकड़ी का गट्ठर उठा सकता था, उसने उठाया| उस महात्मा ने अपने मन से कहा कि यदि तुझे खजूर खानी है, तो यह बोझ उठाना ही पड़ेगा| महात्मा,थोड़ी दूर ही चलता, फिर गिर जाता, फिर चलता और गिरता| उसमें एक गट्ठर उठाने की हिम्मत नहीं थी लेकिन उसने लकड़ी के भारी भारी दो गट्ठर उठा रखे थे| दो ढाई मील की यात्रा पूरी करके वह शहर पहुंचा और उन लकड़ियों को बेचकर जो पैसे मिले उससे खजूर खरीदने के लिए जंगल में चल दिया| खजूर सामने देखकर महात्मा का मन बड़ा प्रसन्न हुआ| महात्मा ने उन पैसों से खजूर खरीदें लेकिन महात्मा ने अपने मन से कहा कि आज तूने खजूर मांगी है, कल फिर कोई और इच्छा करेगी| कल अच्छे-अच्छे कपड़े और स्त्री मांगेगा अगर स्त्री आई तो बाल बच्चे भी होंगे| तब तो मैं पूरी तरह से तेरा गुलाम ही हो जाऊंगा| सामने से एक मुसाफिर आ रहा था| महात्मा ने उस मुसाफिर को ...

संत गुरु रविदास का राजा को अमृत दान

राजा पीपा, एक धनी राजपूत था| एक बार उसके दिल में ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा हुई| उसने वजीरों को इकट्ठा करके पूछा कि 'क्या कोई ऐसा महात्मा है जिससे मैं ज्ञान दान ले सकूं'? वजीरों ने कहा:-” महाराज! इस वक़्त तो जूते गांठने वाले संत गुरु रविदास जी  (Guru Ravidas) है, जो आपके महल के पास थोड़ी दूरी पर ही रहते है|” अब राजा मन में सोचने लगा कि क्या करूं? परमार्थ भी जरूरी है| अगर खुल्लम-खुल्ला जाता हूं तो लोग तरह-तरह की बातें करेंगे कि राजपूत राजा होकर एक निम्न जाति के व्यक्ति के घर में जाता है| फिर राजा ने सोचा कि यदि संत गुरु रविदास (Guru Ravidas) उन्हें अकेले मिले तो मैं उनसे नाम ले लूं|एक दिन ऐसा मौका आया कि कोई त्यौहार था और सारी प्रजा गंगा स्नान के लिए गई हुई थी|इधर राजा अकेला था और संत गुरु रविदास (Guru Ravidas) जी का मोहल्ला भी सुना था| कोई अपने घर पर नहीं था| राजा छुपते छुपाते संत गुरु रविदास जी के घर गया और प्रार्थना की:- ” गुरु महाराज! मुझे नाम दे दो|” संत गुरु रविदास (Guru Ravidas) जी ने चमड़ा भिगोने वाले कुंड में से पानी का एक चुल्लू भर कर राजा की तरफ बढ़ाया और ...

जैसे को तैसा

चित्र
क बार तेनालीराम का कुत्ता बीमार पड़ गया और बीमारी के कारण एक दिन चल बसा| कुत्ते के मर जाने के बाद तेनालीराम स्वयं बीमार पड़ गया| उसे बहुत तेज बुखार ने घेर लिया| एक पंडित जी उसके घर पर आकर बोले:-” तुम्हें अपने पाप का प्रायश्चित करना चाहिए|हो सकता है तुम्हारे पापों की वजह से तुम्हें इस रोग से छुटकारा ना मिले|” तेनालीराम ने पूछा:-” मुझे क्या करना होगा?” पंडित जी ने उत्तर दिया:-” तुम्हारे लिए पूजा पाठ करना पड़ेगा तथा इसमें तुम्हें 100 स्वर्ण मुद्राएं खर्च करनी पड़ेगी|” तेनालीराम बोला:-” लेकिन पंडित जी इतनी सारी स्वर्ण मुद्राएं मैं कहां से लाऊंगा?” पंडित जी बोले:-” तुम्हारे पास जो घोड़ा है उसे बेच देना तथा उससे जो रकम तुम्हें मिलेगी वह मुझे दान में दे देना|” तेनालीराम ने पंडित जी की बात स्वीकार कर ली| पंडित जी ने पूजा पाठ करके तेनालीराम को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की| कुछ ही दिनों में तेनालीराम वैध जी की दवाइयों से ठीक हो गया| तेनालीराम पंडित जी को साथ लेकर बाजार में गया| उसने एक हाथ से घोड़े की लगाम पकड़ रखी थी और दूसरे हाथ से एक टोकरी| बाजार में पहुंचकर तेनालीराम ने जोर से आवाज लगाई:-” ...

लोक जनशक्ति पार्टी ने बनाया दर्शन को जिला अध्यक्ष

ग्रेटर नोएडा। लोक जनशक्ति पार्टी ने दर्शन हरसाणा को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया हैं। यह मनोनयन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय ने किया हैं।  साकीपुर के रहने वाले हरसाणा ने कहा कि वह पार्टी हाईकमान की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगा। जल्द ही कार्यकारिणी का गठन होगा। 

चुनौतियों को देखने का नजरिया

चित्र
एक बार एक महिला अपने कुछ दोस्तों के साथ होटल में खाना खाने गई| होटल कोई ज्यादा बड़ा नहीं था| यह है ढाबे जैसा था|सब लोग बैठ गए और खाना खाने लगे| तभी कहीं से एक  कॉकरोच  उड़कर उस महिला के कंधे पर आकर बैठ गया बस फिर क्या था महिला चीखने चिल्लाने लगी| उसे देखकर उसके दोस्त ही नहीं बल्कि होटल के और लोग भी चिल्लाने लगे| महिला की चीख पुकार और उछल-कूद देखकर कॉकरोच ने फिर उड़ान भरी और इस बार दूसरी टेबल पर बैठी एक महिला के कान पर जाकर बैठ गया| पिछली बार की तरह इस बार भी महिला चीखने चिल्लाने लगी| वहीं पीछे एक वेटर खड़ा था जो सब कुछ देख रहा था| जब तक वह कुछ समझता, कॉकरोच फिर से उड़कर वेटर की नाक पर जाकर बैठ गया| लेकिन वेटर नहीं चिल्लाया वह एकदम स्थिर होकर खड़ा हो गया और उसने कॉकरोच को भी स्थिर किया|फिर धीरे से उसने अपना हाथ उठाया और कॉकरोच को हाथ से पकड़ कर होटल के बाहर फेंक दिया| अब सोचने वाली बात यह है कि केवल कॉकरोच कि किसी के ऊपर बैठ जाने से होटल में इतनी हलचल मच गई| लेकिन कॉकरोच तो वेटर के ऊपर भी बैठा था| लेकिन वह एक दम शांत था और समस्या का हल निकाला| अगर वेटर भी घबरा जाता और चीखने चिल...

रजनी को आइकन अमिताभ बच्चन को फाल्के पुरस्कार

पणजी। 50वे अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह शुभरंग बुधवार को गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर (दिवगंज) पर बनी फिल्म के साथ हुआ।  समारोह में अभिनेता रजनीकांत को गोल्डन जुबली आइकन अवार्ड तो अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जबकि लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार फ़्रांस की अभिनेत्री इसाबेला हुपर्ट को दिया गया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने समाहरोह का शुभारम्भ किया। 

डीडीसीए उपाध्यक्ष बंसल को पद से हटाया

नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट को राकेश बंसल को उपाध्यक्ष पद से हटा दिया। पता चला था कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले में आरोप पत्र दाखिल हुआ हैं। राकेश पर आरोप हैं कि उन्होंने एक कंपनी को 50 लाख रूपए का चेक जारी किया जो बाउंस हो गया और उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। 

कहने के बाद भी नहीं दिया राज्यपाल को हैलीकॉप्टर

मुर्शीबाद। बंगाल सरकार ने राजयपाल जगदीप धनखड़ को हेलीकॉप्टर नहीं दिया तो वह सड़क मार्ग से ही गए मुर्शिदाबाद के डोमकल के लिए रवाना हो गए। इस यात्रा के दौरान धनखड़ को बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थको ने काला झंडा दिखाकर विरोध जताया। पुलिस ने प्रदर्शनकरियो को नियंत्रित करने की कोशिश जरूर की, लेकिन नारेबाजी और प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा। राज्यपाल ने अपने दौर से पहले ही राज्य सरकार को सुचना दी थी और हेलीकॉप्टर माँगा था, लेकिन सरकार ने इससे साफ इंकार कर दिया। बुधबार को डोमकल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने सड़क मार्ग से जा रहे राजयपाल को तृणमूल कार्यकर्ताओ के भरी विरोध का सामना करना पड़ा। 

आतिशबाजी : दूल्हे सहित तीन पर ऍफ़ आई आर

नोएडा। प्रशासन से लगे प्रतिबन्ध के बावजूद शादी समाहरोह में आतिशबाजी करने पर दो दूल्हा समेत तीन लोगो पर एफआईआर दर्ज की गई हैं। दोनों दूल्हे सेज भाई हैं और तीसरा आरोपी उनका पिता हैं। इस दौरान तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम भी किया गया है। कोतावली फेस दो के एसआई मनीष कुमार के मुताबिक,मंगलवार रात वह गश्त कर रहे थे। होजरी कांप्लेक्स पहुंचने पर उन्हें जानकारी दी गई कि यहाँ स्थित मैरिज हॉल में शादी समाहरोह का आयोजन हो रहा है। याकूबपुर निवासी एक व्यक्ति के दो बेटियों की शादी है। गाजियाबाद के गिरधरपुर गांव निवासी जय सिंह के गिरधरपुर निवासी जय सिंह के बेटो आकाश व अंकित के साथ शादी हो रही है। बारात के दौरान जमकर पटाखे जलाये गए हैं। एसआई का कहना है कि सड़क पर पटाखे का कचरा मिला हैं। सिटी मजिस्ट्रीट शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि वायु प्रदुषण के मद्देनजर पटाखा जलाने पर प्रतिबन्ध है। सभी मैरिज होम्स व समुदायक केंद्र को नोटिस भेज कर प्रतिबन्ध से अवगत कराया गया हैं। मंगलवार को कोतवाली फेस दो क्षेत्र स्थित हौजरी कांप्लेक्स स्थित मैरिज हॉल में बारात चढ़त के दौरान प्रतिबंभ के बाद भी पटाखे जलाये गए। 

विडिओ वायरल की धमकी देकर दुष्कर्म

नई दिल्ली। भजनपूरा में अश्लील विडिओ सार्वजानिक करने की धमकी देकर फूफा ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी एक राजनितिक पार्टी से जुड़ा हैं। वह सीलमपुर विधानसभा पार्टी का आरडब्ल्यू को और्डिनेटर हैं।  परिवार सहित भजन पूरा में रहती हैं,जबकि आरोपी सीलमपुर में रहता हैं। आरोप है कि एक बार वह युवती को बहला-फुसलाकर पहाड़गंज के एक होटल में ले गया, जहा उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील विडिओ बनाई थी।  

बेटी से दुष्कर्म आरोप में गिरफ्तार

नई दिल्ली। मौर्या एन्क्लेव में नाबालिक बेटी से दुष्कर्म में पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।  घटना दो माह पहले की हैं। 14 साल की पीड़िता अपने माता-पिता के साथ पीतमपुरा की घिग्गियो में रहती है। वह स्थानीय स्कूल में कक्षा सात की छात्रा हैं। 14 सितम्बर को किशोरी की माँ अपने मायके गई हुई थी। इसी दौरान शराब के नशे में धुत होकर आरोपी ने अपनी बेटी से दुष्कर्म किया। 

नकली नोटों संग एक गिरफ्तार

खीरी। भारत-नेपाल के चन्दन चौकी सीमा पर एसएसबी व पुलिस की सयुक्त टीम ने एक युवक के पास से डेढ़ लाख रूपए के नकली नोट बरामद किए हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं। युवक भारत सीमा में आकर नेपाल व नेपाल में जाकर भारतीय नकली नोटों के छपने के कार्य को अंजाम देता था। 

पटना में दलित सेना का राष्ट्रय सम्मलेन

पटना। भाजपा के स्थान दिवस को लेकर बुधवार को दलित सेना की विस्तारित कमेटी की बैठक लोजपा कार्यलय में हुई। बैठक संगठन के राष्ट्रय अध्यक्ष सांसद पशुपति कुमार के निर्देशक पर हुई। बैठक में 28 नवम्बर को बापू सभागार में पार्टी के स्थापना दिवस समाहरोह को ऐतिहासिक बनाने का फैसला किया गया।  

ओवैसी और लॉ बोर्ड अध्यक्ष पर तहरीर

रामपुर। अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ ने असदुद्दीन ओवैसी, मुस्लिम पर्स्नल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष और मौलाना आर्दश मदनी के खिलाफ वर्ग विशेष को बरगलाने का आरोप लगाते हुए मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। तहरीर में है कि उनके बयान से राष्ट्र की गरिमा को ठेस पहुंची हैं। 

कोटद्वार का नाम बदला जायेगा

कोटद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेद रावल ने बुड़गवार को घोषणा की कि कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार किया जायेगा। मुख्यमंत्री कण्ववाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय के पांच दिवसीय स्वर्ण जयंती समाहरोह के अवसर पर उन्होंने यह बात कही। मुख्यमंत्री रावत ने कहा की कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार किया जायेगा। 

होमगॉर्ड घोटाला : पांच अधिकारी गिरफ्तार

नोएडा। फर्जी मस्टर रोल बनाकर होमगार्ड के वेतन के नाम पर हुई घोटाले में गौतमबुद्ध नगर के तत्कालीन जिला कमांडेट (होमगॉर्ड) रामनारायण चौरसिया,सहायक जिला कमांडेट व तीन प्लाटून कमांडरों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। चौरसिया अभी अलीगढ़ में मंडलीय कमांडेट हैं। वही, सहायक जिला कमांडेट सतीश चंद्र निवासी गाजियाबाद, प्लाटून कमांडर मोंटू कुमार निवासी मोदीनगर,शैलेन्द्र कुमार निवासी मेरठ और सत्यवीर यादव निवासी मुरादनगर को भी गिरफ्तार किया गया हैं।  एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि कई वर्षो से हेराफेरी चल रही थी। इसमें उस दौरान कार्यरत जिला कमांडेट की सहमति थी। उसने निर्देश में ही होमगॉर्डों के फर्जी मास्टर रोल बनाय जाते थे और जिला कमांडेट से अनुमोदन कराकर भुगतान करा लिया जाता था। अब तक की जांच में करीब चार करोड़ की हेराफेरी प्रतीत हो रही हैं। जिला कमांडेट (होमगॉर्ड) कार्यलय से विभिन्न थानों के जनवरी 2017 से अब तक के अन्य स्थानों के मस्टररोल रोल व प्रपत्र कब्जे के लिए गए हैं। अभी जांच जारी हैं। 

अमित जानी को बनाया युवजन सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष

नोएडा। शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संगठन विस्तार की कवायद तेज कर दी हैं। पार्टी में युवा नेता अमित जानी को युवराज सभा का राष्ट्रिय अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं।  अमित जानी को शिवपाल यादव का पहले ही करीबी माना जाता रहा है। नोएडा के सेक्टर-15 के निवासी अमित जानी वर्तमान में उत्तर प्रदेश नवनिर्मिण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। लेकिन युवराज सभा का राष्ट्रिय अध्यक्ष बनने के बाद नवनिर्मित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से त्यागपत्र दे दिया हैं।

सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक, उप प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया गया

गोरखपुर।  बांसगांव क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर बढऩी निवासी एक महिला के 10 लाख रुपये हड़पने के आरोप में बुधवार को सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक, उप प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम गोपालपुर बढऩी की कुमुद रानी पत्नी बशिष्ठ मुनि सिंह ने दो दिन पहले एसएसपी को आवेदन दिया कि पीएम ईजीपी योजना अंतर्गत सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया से 28 अगस्त को 25 लाख का लोन स्वीकृत कराया। लोन स्वीकृति के बाद पत्रावली बैंक की गोपालपुर बढऩी शाखा पर पहुंची। सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एलबी झा का कहना है कि बांसगांव क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर बढऩी निवासी कुमुद रानी और उनके पति बशिष्ठ मुनि सिंह ने लोन ले लिया है। लोन लेने के बाद दंपती ने हमारे बैंक के शाखा प्रबंधक मिलाप चंद के खिलाफ 10 लाख रुपये हड़पने का निराधार आरोप लगाकर केस दर्ज कराया। कुमुद रानी की तहरीर में शाखा प्रबंधक मिलाप चंद पर लगाए गए आरोपों की जांच शुरू करा दी है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर शाखा प्रबंधक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई आरोप असत्य मिलने पर दंपती के खिलाफ विधिक कार्रवाई कराई जाएगी।

एकबार फिर प्रियंका गांधी की फजीयत

चित्र
लखनऊ। मौका मिलते ही मौजूदा सरकार को कोसने वाली कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी ने एक बार फिर से अपनी फजीयत करवा ली। कांग्रेस की इंदिरा कहे जाने वाली यह नेता कोई भी मुद्दा हो या भाजपा सरकार के खिलाफ बिना किसी ठोस तथ्य के कह खड़ी हो जाती है, जिसके कारण ये कई बार अपने साथ-साथ कांग्रेस की भी फजीयत करवा लेती है।  हाल ही में :सरकार के खिलाफ प्रदेश की घटना पर तीखे तीर छोड़ रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा की एक मामले ने किरकिरी करा दी। उन्नाव की ट्रांसगंगा सिटी में बवाल के दौरान जमींन पर पड़े युवक का विडिओ देख कर उन्होंने सरकार पर लानते बरसा दी। मगर दूसरे विडिओ में वही कथित मरणासन्न किसान पुलिस से बचकर भागता नजर आया ट्वीट डिलीट करना पड़ा।  ट्रांसगंगा सिटी की जमीं पर ऊपर राज्य औधोगिक विकास प्राधिकरण की टीम कब्ज़ा लेने पहुंची तो वहा किसानो ने बवाल कर दिया। जबाव में पुलिस ने भी लाठीचर्ज कर दिया। रविवार को हुए उस वाक्य पर सियासत भी गर्मा गई और प्रियंका एक विडिओ को सरकार पर हमले का आधार बना लिया। इस विडिओ में युवक जमींन पर पड़ा हुआ था और पुलिस आंदोलनकारियों को खदेड़ रही थी। प्रि...

जनसँख्या नियंत्रण कानून मेरी अंतिम राजनैतिक इच्छा : गिरिराज सिंह

भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागु होना उनकी अंतिम राजनितिक इच्छा है। यह कानून लागु होते ही वे राजनीती को अलविदा कह देंगे। इसके आलावा उन्होंने कहा की बिहार और बंगाल में भी एनआरसी की जरुरत हैं। गिरिराज सिंह एक कार्यक्रम में शामिल पूर्णिया और कटिहार आये थे।  पत्र करो से बातचीत में पूर्णिया में उन्होंने कहा की पुरे देश में ही राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी)लागु करने की जरुरत है। उन्होंने देश में जनसँख्या नियंत्रण कानून लागु करने की भी वकालत की। कहा, पड़ोसी देश चीन जनसँख्या नियंत्रण कानून के कारण ही विकास की ऊँची दर प्राप्त कर सका हैं। भारत में जनसँख्या विस्तार के आकड़े विस्फोट हैं। सयुक्त राष्ट्र संघ ने भी चेतावनी दी हैं कि 2050 तक जनसंख्या इतनी बढ़ जाएगी कि अन्न-जल संकट और अन्य परेशानियो से लोगो को जूझना पड़ेगा अयोध्या में राम मंदिर पर एआईएमआईएम प्रमुख असदूद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए बयां पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वे का माहौल खराब करना चाहते हैं। 

इनामी बदमाश बोला-इनकाउंटर नहीं गिरफ्तार कर लो

सहारनपुर- योगी सरकार में इनामी बदमाश खुद थानों पर पहुंच कर गिरफ़्तारी दे रहे हैं। रामपुर मनिहारान ठाणे में भी शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पंहुचा बदमाश पुलिसकर्मियो के पेअर पकड़कर बोलै, साहब ! मै मरना नहीं चाहता। फरारी काटूंगा तो मारा जाऊंगा। मै जिन्दा रहना चाहता हु। मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दो इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। युवक परिवार के साथ थाने पंहुचा और कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेश कुमार व एसएसआई के सामने गिरफ़्तारी देने के लिए गिड़गिड़ने लगा। उसने बताया की वह रामपुर मनिहाराण थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का सुन्दर हु और गैंगस्टर एक्ट में गिरफ़्तारी देने आया हु। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि गैंगस्टर के आरोपित सुन्दर पर पांच मुक़दमे दर्ज है। पुलिस तीन दिन से लगातार उसके घर पर दबिश दे रही थी। सुन्दर को जेल भेजा जायेगा।  

पुलिस ने फिर से कोर्ट परिसर की सुरक्षा का जिम्मा संभाला

नई दिल्ली तिस हजारी विवाद के बाद दिल्ली की अदालतों में चल रही हड़ताल के ख़त्म होने के बाद शनिवार से अदालतों में काम सुचारु रूप से होने लगा है। पुलिस कोर्ट परिसर में पहुंची, साथ ही अदालत की सुरक्षा का जिम्मा भी संभाल लिया। वही वकील भी अपने काम पर लौट आये हैं। एहतियात के तौर पर तिस हजारी कोर्ट के बाहर भी सीरक्षा के बंदोबस्त किये गए हैं।  

चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

नोएडा। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने शनिवार को सलारपुर भट्टा कॉलोनी से तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियो से 1100 किलो अलुमिनियम की जंगल सहित पिकअप गाड़ी बरामद की है। 

पैरवी करने पर परिजनों को धमकी

ग्रेटर नोएडा। सुरक्षा गॉर्ड की अपहरण के बाद गोली मरकर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियो ने परिजनों को पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। वही, पुलिस घटना के पांच दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है।  

आवासीय परिसरों में व्यापारिक कार्य करने पर नोटिस

नोएडा। आवासीय सेक्टरों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियो को बंद कराने के प्राधिकरण के नोटिक के विरोध में उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल खुलकर आ गया हैं। व्यापार मंडल ने सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में मंगलवार को बैठक आयोजित करके प्राधिकरण के नोटिस का विरोध करने का निर्णय लिया।  जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा जारी किये जा रहे नोटिसो से व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जब व्यावसायिक गतिविधिया प्रारम्भ हो रही थी, तब प्राधिकरण नींद में सोया हुआ था। 

एमजी मोटर ने चार्जिंग स्टेशन शुरू किया

नई दिल्ली। वाहन कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने गुरुग्राम स्थित शोरूम में मंगलवार को अपने पहले वहां चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की। कंपनी ने कहा कि बहुत जल्द दिल्ली और नोएडा में भी इससकी शुरुआत करेगी। 

होमगॉर्ड घोटाले से जुडी फाइले जलादी

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित होमगॉर्ड कमांडेट कार्यलय में सोमवार की रात संदिग्ध हालत में आग लग गई। इसमें घोटाले से संबंधित अहम फाइले जल गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दिए है। एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि साजिश के तहत साबुत मिटने के लिए आग लगाई है।  

13 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को 13 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया। कुछ उपनिरक्षको को पुलिस लाइन से हटाकर चौकी पर तैनात किया गया। दरोगा को चौकी से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है।  एसआई भुवनचंद्र शर्मा को पुलिस लाइन से वैशाली पुलिस चौकी से हटाकर शालीमार गार्डन चौकी से हटाकर शालीमार गार्डन चौकी प्रभारी,एसआई शशिपाल भारद्वाज को चौकी प्रभारी क्रॉसिंग से हटाकर चौकी प्रभारी डीएलएफ, एसआई वंश नारायण राय को थाना खोड़ा से हटाकर चौकी प्रभारी नेहरू गॉर्डन भेजा गया।  

मामूली कहासुनी में चाकू मारा

नई दिल्ली। भजनपूरा इलाके में शराब पिने के दौरान हुई कहासुनी में एक शख्स पर उसके ही पडोसी ने चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया। उधर, किसी ने फोन कर घटना की जानकारी घायल वरुण जोशी के भाई को दी, जिसने उसे जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

50 करोड़ रूपए की 14 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी

नई दिल्ली। स्पेशल सेल ने अन्तराष्ट्रीय गिरोह के दो तस्कर को 50 करोड़ की 14 किलोग्राम हेरोइन के साथ रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करो में यूपी के वाराणसी निकासी निवासी संजीत कुमार सिंह और यूपी के गाजीपुर निवासी प्रदीप कुमार यादव शामिल है। हेरोइन नेपाल,बांलादेश और म्यांमार से होकर भारत लाई जाती थी। 

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापर, छापा

आगरा। ताजगंज क्षेत्र में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापर का खेल चल रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो ने सोमवार को छापा मारा तो खलबली मच गई। चार स्पा सेंटरो में छापा मरकर 19 युवतिया और छह युवक दबोचे है। इनमे से सोमवार को सीओ सदर विकास जैसवाल ने इन पर छापे के लिए तीन टाइम बनाई। टीमों ने शाम पांच बजे रेबल आयुर्वेदिक लेडीज पार्लर,रिलेक्स आयुर्वेदिक बॉडी स्पा के साथ-साथ फ्रीडम आयुर्वेदिक बॉडी स्पा के दो सेंटर पर एक साथ छपा मारा। पुलिस को स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामान मिला। पुलिस चारो स्पा सेंटर से 19 युवतियों और छह युवको को गिरफ्तार कर ले आई। सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि ताजगंज ठाणे में सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुक़दमा लिखा गया है। पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई 19 युवतियों में से एक ताजनगरी निवासी अफरोज फ्रीडम स्पा सेंटर की संचालन सचिन और रिलेक्स स्पा सेंटर सञ्चालन वीरेंद्र प्रताप सिंह फरार है। इन्हे मुकदमे में नामजद करके पुलिस तलाश में लगी है। 

मंत्री जय प्रताप सिंह को किया सम्मानित

नोएडा। सेक्टर-50 में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को फोनरवा व आरडब्ल्यूए पदाधिकारीयो ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को फूलमाला और शॉल पहना कर सम्मानित किया। इसके साथ ही फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री की समस्याओ से अवगत करवाया। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा शीघ्र ही समस्याओ का निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया गया कार्यक्रम में प्रवीण भारद्वाज, विमल शर्मा,राजेंद्र शर्मा,रविकांत मिश्रा,अमरनाथ धवन,त्रिलोक शर्मा,संजीव मादरा आदि मौजूद रहे।  

दौड़ लगाने वाले दरोगा को निलंबित किया गया

इटावा। इटावा में शुक्रवार बीहड़ में किये गए तबादले से नाराज होकर 50 किलोमीटर दौड़ लगाने वाले दरोगा को एसएसपी संतोष कमर मोश्र ने निलंबित कर दिया। शनिवार रत हुई यह कार्रवाई अनुशासन हीनता पर की गई है। 

घर का ताला तोड़कर 90 हजार रूपये चोरी हुए

दनकौर। समसपुर गांव में शनिवार रात एक घर का ताला तोड़कर चोरो ने 90 हजार रूपये चुरा लिया। पीड़ित संदीप नागर ने बताया कि शनिवार की  माँ घर में सोई हुई थी। उसी दौरान चोर पास के ही दूसरे कमरे का टाला तोड़कर उसके अंदर संदूक में रखे करीब 90 हजार रुपये को चुरा कर ले गया। पुलिस का कहता है कि मामले में जांच की जा रही है। 

रोडरेज में दो पक्ष भिड़े

परसौल गांव के नजदीक रविवार को रोडरेज में दो पक्षों में जमकर लात-घुसे चले। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस ने बताया कि परसौल निवासी नरेंद्र व जगपाल ट्रैक्टर लेकर गांव से दनकौर को आ रहे थे।  

आरक्षण के खिलाफ संघर्ष समिति का गठन

दादरी। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में रविवार को दादरी क्षेत्र के चिटहेरा गांव के पास एक निजी कालेज में बैठक का आयोजक किया गया। बैठक का आयोजक किया गया कि सवर्ण समाज के साथ मिलकर ब्राह्मण समाज संघर्ष समिति का गठन करेगा। 

1309 बिजली कनेक्शन काटे

नोएडा। बिजली विभाग ने रविवार को 1309 उपभोक्ताओ पर विभाग का सवा दो करोड़ रूपये का बिल बकाया हैं,जबकि अभियान के दौरान 677 उपभोक्ताओ ने पौने दो करोड़ रूपये का बिल भी जमा करदिया। वही सबसे कम 39 बकायेदारों के खिलाफ ग्रेनो अधिशासी अभियंता के क्षेत्र में और सबसे ज्यादा अधिशासी अभियंता तृतीय के क्षेत्र में 666 बकायदारों के खिलाफ करवाई हुई।  

शिवाजी महाराज सबके: शिवसेना

मुंबई। शिवसेना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए रविवार को छत्रपति शिवाजी 'किसी एक जाती या दल तक सिमित नहीं है, बल्कि वह महाराष्ट्र के 11 करोड़ लोगो के हैं। शिवसेना संसद संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना में शिवाजी पर केंद्रित चुनाव प्रचार मुहीम के लिए भाजपा को आड़े हाथ लिया। 

मंत्री का फोन रिकॉर्ड करने वाले पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही

लखनऊ। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)स्वाति सिंह की फ़ोन पर बात को पुलिस अधिकारी द्वारा टेप कर उसे वायरल किये जाने के खिलाफ जनप्रतिनिधियों में नाराजगी के स्वर उभरने लगे है। एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य मंत्री को पत्र भेजकर पुलिस अधिकारी को निलंबित करने की मांग की हैं। 

आगरा का नाम बदलने की तैयारी

आगरा। मुलायम, फ़ैजाबाद और इलाबाद के बाद अब आगरा का नाम बदले जाने की तैयारी हो रही है। प्रशासन ने इस मामले में डॉक्टर भीमराव अम्बेटकर विश्वविद्यालय से इस संदर्भ में भेजे गए प्रस्ताव पर साक्ष्य मांगे है। पूछा है कि आगरा का नाम अग्रवन क्यों न किया जाये ? साक्ष्यों पर इतिहास विभाग मंथन के रहा है। 

सेल को दूसरी तिमाही में 342. 84 करोड़ रूपए का घाटा

नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) को चालू वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के दौरान 342.84 करोड़ रूपए घटा हुआ हैं। हालांकि सेल ने वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही का सर्वाधिक हॉट मेटल और क्रूड स्टील का उत्पादन दर्ज किया है। सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही घरेलु और वैश्विक दोनों से जुड़ अनेक कारको से प्रभावित रही।  

ओएनजीसी को 6263 करोड़ रूपए का शुद्ध मुनाफा

नई दिल्ली। ओएनजीसी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6263 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितम्बर की दूसरी तिमाही की तुलना में 24.2 फीसदी काम रहा हैं। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी को 24,493 करोड़ रूपए का राजस्व हासिल हुआ है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ओएनजीसी ने 5.842 एमएमटी कच्चे तेल का उत्पादन किया है। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी 6.265 बीसीएम प्राकृतिक गैस का उत्पादन करने में भी सफलता हासिल कि हैं।