थानों में लगेंगे सरदार पटेल के फोटो
लखनऊ। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद इस बार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती खास तौर पर धूमधाम से मनाने की तैयारी हैं। यूपी सरकार ने हर थाने में देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र लगाने का निर्णय लिया हैं।
इसके अलावा राजधानी समेत सभी जिलों में 31 अक्टूबर को रन ऑफ़ यूनिटी का आयोजन होगा। लखनऊ में यह आयोजन सुबह आठ बजे जीपीओ पार्क स्थित पटेल प्रतिमा से शुरू होगा इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी शिरकत करेंगे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इसके सम्बन्ध में दिशा निर्देश सभी जिलों में भेजे हैं।
टिप्पणियाँ