टीवी एंकर संचालन करेंगे, निजी विचारो पर रोक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मिडिया नियामक ने टॉक शो के दौरान टीवी एंकरो को किसी भी प्रकार का निजी विचार रखने से रोक दिया हैं। इसके साथ ही एंकरो की भूमिका सिर्फ संचालन तक सिमित कर दी गई हैं। मिडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सोमवार को दी गई हैं। 


डॉन अख़बार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को जारी आदेश में पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मिडिया रेगुलेटर अथॉरोटी (पीईएमआरए)ने नियमित शो करने वाले एंकरो को निर्देश दिया कि वे अपने या दूसरे चैनलो के टॉक शो में 'विशेष की तरह पेश न हो।'


पीईएमआरए की आचार संहिता के मुताबिक मुताबिक, एंकर की भूमिका कार्यक्रम का संचालन निष्पक्ष, तटस्थ और बिना भेदभाव के करने की हैं। उन्हें किसी भी मुद्दे पर व्यक्तिगत राय, पूर्वाग्रहो या फैसला देने से बचना हैं।


नियामक निकाय ने मिडिया हाउसों को निर्देश दिया कि टॉक शो के लिए अतिथि का चयन बेहद सतर्कता से करे। चयन के दौरान उस खास विषय पर उसके ज्ञान और विशेषज्ञता का भी ध्यान रखे। रिपोर्ट के अनुसार, 'इस्लामाबाद हाई कोर्ट के 26 अक्टूबर के एक आदेश के सभी सेटेलाइट टीवी चैनलों को यह आदेश जारी किया गया हैं।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता