सेक्टर-12 में युवती ने फांसी लगा कर आत्म हत्या की
नॉएडा। सेक्टर-12 स्थित एच ब्लॉक में मंगलवार को अकाउंटेंट युवती ने चुन्नी के फंदे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय युवती घर में अकेली थी। जब युवती के परिजन दिल्ली से नॉएडा आए तो घटना का पता चला। पुलिस को युवती के पास सुसाइट नोट मिला हैं। सुसाइट नोट में युवती ने लिखा है कि परिजन उसकी शादी करना चाहते थे, लेकिन वह अभी शादी नहीं करना चाहती थी।
सेक्टर-12 एच ब्लॉक में 28 वर्षीय सोनम अपने पिता दर्शन लाल के साथ रहती थी। थाना प्रभारी ने बताया की पत्नी को बच्चा न होने के चलते उन्होंने सोनम को अपने छोटे भाई से गोद लिया था। सोनम एक कंपनी में अकाउंटेंट थी। मंगलवार को भैया दूज के अवसर पर दर्शन लाल पत्नी के साथ गुरुग्राम में अपने ससुराल गए थे। घर पर सोनम अकेली थी। जब वह शाम करीब साढ़े पांच बजे घर आए तो सोनम का कमरा अंदर से बंद था। पुलिस मौके पर पौहची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया।
टिप्पणियाँ