रूस को बगदादी की मौत पर संदेह
रूस ने आईएस प्रमुख बगदादी की मौत पर रविवार को संदेह जताया हैं। वर्ष 2014 से अकबर बगदादी के कई बार मारे जाने की खबरे आ चुकी हैं।
रुसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कॉनशेंकोव ने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्रालय के पास इदबिल में अमेरिका सेना की कार्यवाई के बारे में विष्वसनीय जानकारी नहीं हैं जिसमे बगदादी के मारे जाने की बात कही जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से इस अभियान में शामिल होने वाले देशो की संख्या बढ़ रही है और सब विरोधावासी जानकारी दे रहे हैं। उससे सवाल भी उठ रहे है और शक भी पैदा हो रहा है कि ये अभियान कितना विश्वसनीय हैं, और खासकर कितना सफल हुआ। इससे पहले खबरे आ रही थी कि रूस ने भी इस अभियान में भूमिका निभाई हैं लेकिन रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कोनाशेंकोव ने इसका खंडन किया हैं। कोनाशेंकोव ने कहा कि खबर आ रही है वो इलाका आईएस के दुश्मन और जिहादी समूह हयात तहरीर अल-शाम का है तो ऐसे में बगदादी का वहां पर होना भी अमेरिका से सबुत की मांग करता है।
टिप्पणियाँ