रिश्वत लेते ब्लाक समंवयक गिरफ्तार
आगरा। करप्शन टीम ने बरौली अहीर ब्लॉक पर रिश्वत लेते एबीआरसी (ब्लाक सह-समंवयक) को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बरौली अहीर ब्लाक के प्रार्थमिक विधालय-नौफरी के सहायक अध्यापक ताजगंज के पंचगई खेड़ा निवासी देवेंद्र कुमार कुशवाहा 29 जुलाई से 8 सितम्बर तक चिकित्सीय अवकाश पर थे। शिक्षक का आरोप है की अवकाश स्वीकृत के लिए एबीआरसी हरिओम दुबे ने उनसे 10 हजार की रिश्वत मांगी। एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को दो दो हजार के पांच नोट पाउडर लगा कर शिक्षक को दिए। बरौली अहीर ब्लाक स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कर्यालय में एबीआरसी को शिक्षक से रिश्वत लेते ही रंगेहाथ दबोच लिया गया।
टिप्पणियाँ