प्रतिबन्ध के बाबजूद रात 12 बजे तक चले पटाखे
नॉएडा। रात्रि 10 बजे के बाद पटाखे चलाने पर प्रतिबंध के बाबजूद नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा व गाज़ियाबाद में 12 बजे तक लोगो ने खूब पटाखे जलाये। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव का आदेश था कि 10 बजे के बाद अगर पटाखे या आतिश बाजी जलाई गई तो प्रतिबंधित थाना छेत्र के थाना द्वारा जिम्मेदार लोगो को व उनपर कार्यवाही की जाएगी। तथा इस बारे में 'नॉएडा दर्पण' ने दो दिन पहले ही छापा था कि शिकायतों के बाद भी थानेदारो पर कोई कार्यवाही नहीं होगी व विभिन्न थानेदारो में पुलिस कर्मियों की लापरवाही बनी रहेगी और शासन का आदेश केवल एक मजाक बन कर रह जायेगा। जब कि होना यह चाहिए था कि पुलिस को मुस्तैदी दिखते हुए 10 बजे के बाद आतिशबजी पर पूरी तरह से रोक लगा कर कानून का उलंघन करने वालो पर सख्त कार्यवाही करती। अब देखना यह है कि आदेश का अनुपालन न करा पाने पर शासन कोई कार्यवाही कर पता है या नहीं ?
टिप्पणियाँ