खुले में निर्माण सामग्री डालने पर जुर्माना लगाया
नॉएडा। दीपावली के बाद शहर में प्रदुषण काफी बढ़ गया हैं। ऐसे में प्रदुषण को कम करने के लिए प्राधिकरण व प्रसाशन की ओर से सख्ती की जा रही हैं। मंगलवार को खुले में निर्माण सामग्री पड़े होने पर सेक्टर-1 व सेक्टर-62 में आवंटियों पर 15 हजार का जुर्मान लगाया गया।
महाप्रवन्धक राजिव त्यागी ने बताया कि वायु प्रदुषण को कम करने के लिए हर स्तर पर कर्यवाही की जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जाँच के दौरान सेक्टर-1 के बी-31 व 32 के बाहर खुले में निर्माण सामग्री डाली हुईं थी। इसे ढका भी नहीं गया था, जोकि एनजीटी के नियमो का उलंघन हैं। इस पर आवंटी पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया। वही सेक्टर-62 के सी-20 \1ए\2 मैसर्स सैमकॉम प्रोजेक्ट प्राइवेट लिनिटेड द्वारा निर्माण सामग्री को ढका नहीं गया था।
टिप्पणियाँ