चुटकले

-एक बच्चा आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था। माली ने देख लिया और कहा, 'अभी तेरे बाप से षिकायत करता हूं।' बच्चा बोला, 'वह घर पर नहीं मिलेंगे। बाजू के पेड़ पर आम तोड़ रहे हैं।'
   



-कपड़े का व्यापारी सो रहा था। उसने सपने में देखा कि एक ग्राहक कपड़ा मांग रहा है और वह नाप रहा है। अनायास नींद में उसका हाथ चादर पर पड़ गया। वह उसे फाड़ने लगा। यह देखकर उसकी पत्नी चिल्लाईः यह क्या कर रहे हो? व्यापारी नींद में ही चिल्लायाः कमबख्त, दुकान में भी मेरा पीछा नहीं छोड़ती।
 



-पत्नी घबराकर ड्राइवर पति से कहा- मोड़ पर तुम जब भी कार घुमाते हो, मुझे बहुत डर लगता है। पति ने कहा- डरती क्यों हो? जब कार मुड़े तो तुम भी मेरी तरह आंखे बंद कर लिया करो।
   



-पिता ने पुत्र से कहा- परीक्षा निकट हैं तुम्हंे पूरी रात पढ़ना चाहिए। बेटा करवटें बदलता हुए कहता है- लेकिन आप तो कहते हैं कि रात को उल्लू जागा करते हैं।
    



-एक आदमी का आॅपरेषन करके उसे बंदर का दिल लगा दिया गया। कुछ सप्ताह बाद डाॅक्टर ने फोन करके उसकी बीवी से मरीज के बारे में पूछा- कोई परेषानी तो नहीं है? बीवी ने खुष होकर बोली- जी नहीं, वह दिन भर छत पर बैठे पीठ खुजलाते रहते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता