बीमे की रकम के लिए लूटवा दी अपनी मर्सिडीज कार

मर्सिडीज कार लूट की फर्जी वारदात का पुलिस ने 13 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने कार बरामद कर इसके मालिक समेत चार आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया हैं। कार मालिक एक प्रतिष्ठित निजी कंपनी मे मैनेजर पद पर सेवनिवृत है। उन्होंने बिमा की रकम के लालच में कार की लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी थी।


पुलिस अधिकक्ष ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने बताया कि यह वारदात मनगढंत हैं। लक्ष्मीं नगर के रहने वाले कार मालिक हनुमान शरण बांके (70) ने खुद वारदात की साजिश रची थी। उन्होंने सोचा था की कार लूट का मामला दर्ज करा कर वह बिमा कंपनी से 15 लाख का क्लेम हासिल कर लेंगे। वही अपनी गाड़ी को आनंद विहार स्थित एक गैराज में कटवाकर गैराज मालिक से एक लाख ले लेगा। फिर दो चालकों को लेकर पुलिस को गुमराह किया।


ऐसे किया पुलिस को गुमराह : पुलिस अधिकक्ष ग्रामीण नीरज कुमार जादौन और क्षेत्राधिकारी मोदीनगर केपी मिश्रा खुद मामले की छानबीन कर रहे थे। पुलिस ने बताया की आरोपी हनुमान शरण बांके ने वारदात को सही साबित करने के लिए वसुंधरा एन्क्लेव के रहने वाले गैराज मालिक शैंकी गोयल की मदत ली और गैरेज में मरमम्त के लिए आई एक दूसरी मर्सिडीज से गंगनहर के आगे तक अपने चालक के साथ आया। यहाँ से उसने इस मर्सिडीज को वापस भेज दिया और पुलिस को फ़ोन कर दिया कि वह मर्सिडीज से देहरादून जा रहा था एसयूवी सवार तीन बदमशोने गंग नहर के पास ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और तमंचे की नोक पर उनकी गाड़ी छीन ली। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की तो 13 घंटे में ही पता चल गया की यह झूटी सुचना है और इस बारदात में कार मालिक के साथ गैराज मालिक और दो चालक भी शामिल है इसके बाद पुलिस ने गुरुवार की देर रात चारो आरोपिओ को गिरफ्तार कर लिया।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता