आखिर खाली कर ही दीया गुलाम ने श्रीनगर का बंगला
श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में प्राप्त सरकारी आवास सुविधा छोड़ दी हैं। उन्हें राज्य एस्टेट विभाग ने जम्मू-कश्मीर बैंक का एक अतिथिगृह पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मख्यमंत्री महबूबा मुक्ति को भी सरकारी आवास पहली नवम्बर को खली करना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला हालाकि अपने ही मकान में हैं। यह मकान रज्य एस्टेट विभाग ने कथित तौर पर किराय पर ले रखा हैं और फारूक को बतौर पूर्व मुख्यमंत्री आवंटित किया हैं।
फारूक, उमर और महबूबा को आवंटित मकान कड़ी सुरक्षा वाले पॉश इलाके गुपकार मार्ग पर हैं। वही पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को भी गुपकार मार्ग से आगे जठियार स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक का अतिथिगृह बतौर आवासीय सुविधा प्रदान किया था।
जम्मू-कश्मीर बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार गुलाम नबी आजाद ने हमारा गेस्ट हाउस खाली कर दिया हैं। इस बारे में एस्टेट विभाग ने सूचित किया है, लेकिन कब्ज़ा और चाबी नहीं दी हैं।
टिप्पणियाँ