समाज के उत्थान के लिए बड़े और सख्त निर्णय लेने होंगे: रामसकल गुर्जर
ग्रेटर नोएडा, सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर सम्राट मिहिर भोज पार्क में रविवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर दिल्ली एनसीआर समेत विभिन्न राज्यों से गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में कलाकारों ने लोकगीत के माध्यम से गुर्जरों के बलिदान की गाथा व इतिहास का बखान किया। इसे सुनकर समाज के लोग गदगद हो उठे।
लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए बड़े और सख्त निर्णय लेने होंगे। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना होगा। समाज के विकास पर बल देते हुए कहा कि सभी को संगठित होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने सम्राट मिहिर भोज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कि वे केवल गुर्जर समुदाय के ही नहीं बल्कि सभी वर्गों के आराध्य थे। वक्ताओं ने कहा कि समाज को शान शौकत के नाम पर दिखावे से बचने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है।। गुर्जरों को दहेज लेने देने की सोच में बदलाव लाना होगा।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक समीर भाटी, अतुल प्रधान, वीरेंद्र डाढ़ा, राजकुमार भाटी, फकीर चंद नागर आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश नंबरदार व संचालन जिलाध्यक्ष श्यामसिंह भाटी ने किया। विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। जज बनी रुचि भाटी, यूपी पुलिस कबड्डी टीम की कप्तान सोनीका नागर, ऑस्कर अवार्ड विजेता सुमन गुर्जर व स्नेह लता गुर्जर, अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही सागर कसाना, पायलट पंकज चंदेला, अंतरराष्ट्रीय शूटर पूजा व सिंह राज गुर्जर आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रागनी गायकों ने क्षेत्रीय लोकगीत गाकर सम्राट मिहिर भोज की जीवनी पर प्रकाश डाला। ग्रेटर नोएडा स्थित गुर्जर सम्राट मिहिर भोज पार्क में मूर्ति स्थापित कराने की मांग की गई। कार्यक्रम में ओमपाल सिंह, अजीत दौला, पूर्व बार अध्यक्ष रामशरण नागर, नेपाल सिंह, दिनेश गुर्जर, सतपाल नागर, रविद्र भाटी, मटरू नागर, महेश कसाना, तेजा गुर्जर, सतेंद्र गुर्जर, डा. अजय भाटी, विकस, इंदर नागर, कर्मवीर गुर्जर, वनीश प्रधान, महेश भाटी, जतन भाटी, सुंदर टाइगर आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ