पांच फर्जी जमानती गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर जिला अदालत में फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमानत दिलाने पहुंचे मोदीनगर निवासी पांच आरोपियों को सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को परिसर में घुसने से पहले ही अदालत के मुख्य द्वार से दबोच लिया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, बेल बांड व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। कथित अधिवक्ता ने आरोपियों को दो-दो हजार रुपये में बुलाया था और उसने ही फर्जी आधार कार्ड आदि की व्यवस्था की थी। ऐसे में कथित अधिवक्ता को भी पुलिस ने नामजद किया है।
एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह के अनुसार, सूरजपुर कोतवाली पुलिस मंगलवार को अदालत परिसर के मुख्य गेट पर सुबह साढ़े नौ बजे चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने पांच संदिग्धों को पकड़कर उनकी तलाशी ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड आदि दस्तावेज बरामद किए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मोदीनगर के फजलगढ़ निवासी मनोज, दयापुरी गली नंबर-3 निवासी अशोक व मीनू, कृष्णा कुंज निवाड़ी रोड निवासी अश्वनी गुप्ता और फफराना रोड निवासी कुलदीप के रूप में हुई।
टिप्पणियाँ