मॉल में कई दुकानों पर जुर्माना
जीआईपी मॉल के सागर रत्ना रेस्टोरेंट, बरिस्ता व नजीर फूड पर 25-25 हजार, वॉव मोमोज पर 10 हजार व चाय चाट एक्सप्रेस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं जीआईपी मॉल के जो विक्रेता प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे थे उन पर 1.20 लाख का जुर्माना लगाया गया है। डीएलएफ मॉल में डोमिनॉज पिज्जा पर 25 हजार, बर्गर किंग पर 25 हजार, टिक्का टाउन पर 25 हजार, नजीर फूड पर 25 हजार, तंदूरी विलेज पर 5 हजार का जुर्माना लगा है। यहां के कुछ अन्य दुकानदारों पर 1.5 लाख का जुर्माना लगा है। दोनों जगह प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामान भी जब्त किए गए। इसके अलावा सेक्टर-62 में 500 रुपये से लेकर 75 हजार रुपये तक कई दुकानदारों पर जुर्माना लगा है।
टिप्पणियाँ