संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चार हज़ार दो, बिना टेस्ट के बनवाओ लाइसेंस

लर्निंग डीएल के लिए नोएडा परिवहन कार्यालय के दलाल ४ हजार रुपये यह कहकर मांगते है कि पैसा दो और लाइसेंस लो, न कोई टेस्ट देना होगा, और जिस दिन का चाहो उस दिन लाइसेंस लो। किसी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, वरना कई दिन लग जाएंगे डीएल बनवाने में। खुद नोएडा दर्पण के पत्रकार ने इसका अनुभव लिया। दरअसल सेक्टर-33ए एआरटीओ, परिवहन कार्यालय दलालों का अड्डा बना हुआ है। यहां बिना दलाली के कोई काम करवाने में कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। विभाग में आम आदमी को घंटों लाइन में लगना पड़ता है। दलाल के माध्यम से आए आवेदक का काम तुरंत हो जाता है। दलालों ने कार्यालय को पूरी तरह से अपने चंगुल में फंसा रखा है। डीएल बनवाने के लिए दस्तावेज कम हों या लाइन में नहीं लगना हो। 3500 से लेकर 7 हजार रुपये तक में सब हो जाएगा। इस अवैध वसूली का पैसा वहां के दलाल एआरटीओ कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को भी देने की बात करते हैं।

मॉल में कई दुकानों पर जुर्माना

जीआईपी मॉल के सागर रत्ना रेस्टोरेंट, बरिस्ता व नजीर फूड पर 25-25 हजार, वॉव मोमोज पर 10 हजार व चाय चाट एक्सप्रेस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं जीआईपी मॉल के जो विक्रेता प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे थे उन पर 1.20 लाख का जुर्माना लगाया गया है। डीएलएफ मॉल में डोमिनॉज पिज्जा पर 25 हजार, बर्गर किंग पर 25 हजार, टिक्का टाउन पर 25 हजार, नजीर फूड पर 25 हजार, तंदूरी विलेज पर 5 हजार का जुर्माना लगा है। यहां के कुछ अन्य दुकानदारों पर 1.5 लाख का जुर्माना लगा है। दोनों जगह प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामान भी जब्त किए गए। इसके अलावा सेक्टर-62 में 500 रुपये से लेकर 75 हजार रुपये तक कई दुकानदारों पर जुर्माना लगा है।

पांच फर्जी जमानती गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर जिला अदालत में फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमानत दिलाने पहुंचे मोदीनगर निवासी पांच आरोपियों को सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को परिसर में घुसने से पहले ही अदालत के मुख्य द्वार से दबोच लिया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, बेल बांड व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। कथित अधिवक्ता ने आरोपियों को दो-दो हजार रुपये में बुलाया था और उसने ही फर्जी आधार कार्ड आदि की व्यवस्था की थी। ऐसे में कथित अधिवक्ता को भी पुलिस ने नामजद किया है। एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह के अनुसार, सूरजपुर कोतवाली पुलिस मंगलवार को अदालत परिसर के मुख्य गेट पर सुबह साढ़े नौ बजे चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने पांच संदिग्धों को पकड़कर उनकी तलाशी ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड आदि दस्तावेज बरामद किए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मोदीनगर के फजलगढ़ निवासी मनोज, दयापुरी गली नंबर-3 निवासी अशोक व मीनू, कृष्णा कुंज निवाड़ी रोड निवासी अश्वनी गुप्ता और फफराना रोड निवासी कुलदीप के रूप में हुई।

अब कहीं से भी बन सकेगा डीएल

लोगों का अपने मूल जिले से डीएल बना होता है। वाहन भी वहीं से रजिस्टर्ड रहते हैं। लेकिन किसी और जिले में बेचने या खरीदने में लोगों को परेशानी आती है। परिवहन विभाग के कार्यालय जाना पड़ता है। मगर अब मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के बाद कोई भी व्यक्ति मूल जिले के दस्तावेज के आधार पर किसी भी जिले में डीएल बनवा सकता है। साथ ही वाहन की खरीद-फरोख्त कर सकता है। नई व्यवस्था के तहत डीएल का नवीनीकरण या नया बनवाने के लिए अपने जिले के ही दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते हैं। डीएल बनने के बाद नए पते पर आ जाएगा लेकिन उस पर परमानेंट पता उनके जिले का ही रहेगा। इस व्यवस्था से लोगों की दिक्कत दूर हो जाएगी। क्योंकि बहुत से लोग इन कार्यों के लिए ही पता बदलवाते हैं। मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव के बाद डीएल और आरसी से संबंधित कार्य यूपी के किसी भी जिले में कहीं से भी कराए जा सकेंगे। बस पता पुराना रहेगा और जिस जिले में रह रहे हैं पत्राचार के माध्यम से वहीं पर पहुंच जाएंगे। अक्तूबर से शुरू करने की तैयारी थी लेकिन अब दिसंबर तक ऐसा हो पाएगा।

शाहबेरी में प्राधिकरण ने अवैध इमारत तोड़ने का नोटिस दिया

उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास अधिनियम की धारा दस के तहत भेजे गए नोटिस में बिल्डरों को एक सप्ताह में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। अगर बिल्डरों ने अवैध निर्माण को ध्वस्त नहीं किया तो प्राधिकरण खुद यह कार्रवाई करेगा और इसका खर्च बिल्डर से वसूल करेगा। नोटिस में प्राधिकरण ने कहा है कि शाहबेरी औद्योगिक अधिनियम के तहत अधिसूचित क्षेत्र है। प्राधिकरण की बगैर अनुमति किसी तरह का निर्माण अवैध है। क्षेत्र में अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिससे इस क्षेत्र का समुचित नियोजन व जनता के हितों पर प्रतिकूल असर होगा। नोटिस के सात दिन में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर जमीन को मूल स्वरूप में लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि समय सीमा में अवैध निर्माण ध्वस्त न करने पर प्राधिकरण खुद से हटा देगा और इस पर अपने वाले खर्च निर्माण करने वाले व्यक्ति से वसूल किया जाएगा। प्राधिकरण का नोटिस मिलने के बाद से बिल्डरों में खलबली है। उन्होंने नोटिस के बारे में अभी तक फ्लैट खरीदारों को जानकारी नहीं दी है। हालांकि फ्लैट खरीदारों को नोटिस की भनक लग चुकी है। इससे उनकी रातों की नींद उड़ गई है...

दिल्ली के नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सोनिया से मिले संदीप दीक्षित

नई दिल्ली। नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा को लेकर पूर्व सांसद संदीप दीक्षित एवं पूर्व सांसद व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। हाल ही के दिनों में संदीप की यह सोनिया से दूसरी मुलाकात थी। इसमें दोनों ने ही दिल्ली इकाई के लिए सुझाव दिए। दोनों ही नेताओं ने सोनिया गांधी से अलग-अलग मुलाकात की। सूत्र बताते हैं कि संदीप और मुदित ने सोनिया के साथ प्रदेश के नए अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा की। इनका यही कहना था कि जिस भी किसी नेता को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जाए, वह ऐसा हो जिसके साथ सभी चल सकें।

LoC पर पाक सैनिकों का जमघट

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर एक और ब्रिगेड की तैनाती की है। इसके साथ ही भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। गुलाम कश्‍मीर के पुंछ इलाके के समीप कोटली सेक्‍टर में पाकिस्‍तानी फौज की एक और टुकड़ी की तैनाती से सीमा पर हलचल उत्‍पन्‍न हो गई है। इस ब्रिगेड में करीब दो हजार से अधिक सैनिक हैं। उधर, पाकिस्‍तानी सेना की इस हलचल से भारतीय सेना अलर्ट हो गई है। वह एलओसी पर हो रही हलचल पर पूरी नजर बनाए हुए है। बता दें कि हाल के दिनों में लश्‍कर और जैश के आतंकी पाकिस्‍तान की फॉरवर्ड पोस्‍ट की ओर से आकर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश में लगे हैं। भारतीय सेना की मुस्‍तैदी से पाकिस्‍तान अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका है। 

विवेक जौहरी बी एस एफ के महानिदेशक बने

चित्र
नई दिल्ली, १९८४ बैच के मध्य प्रदेश काडर के इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारी श्री विवेक जौहरी को सीमा सुरक्षा बल का महा निदेशक नियुक्त किया है।

सैलजा को हरियाणा कांग्रेस की कमान, हुड्डा बने चुनाव कमेटी के प्रधान

सभी को संतुष्ट करने की कोशिश  नई दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस में हूडा के बाग़ी तेवरों को देखते हुए बड़े बदलाव के किए गए हैा। हरियाणा राज्‍य कांग्रेस के अध्‍यक्ष अशोक तंवर की जगह कुमारी सैलजा को हरियाणा कांग्रेस की कमान दी गई है। इसके साथ ही पार्टी आलाकमान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव अभियान कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।  इसकी घोषणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने की। आजाद के अनुसार कुमारी सैलजा हरियाणा कांग्रेस की नई अध्‍यक्ष होंगी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव कमेटी के प्रधान और कांग्रेस विधायक दल के नेता होेंगे। इसके साथ ही हुडडा  हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष भी होंगे। कांग्रेस पार्टी के इस कदम से प्रदेश अध्‍यक्ष अशोक तंवर को तगड़ा झटका लगा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसके लिए आलाकमान पर काफी समय से दबाव बना रहे थे। उन्‍होंने इसके लिए बागी तेवर भी दिखाए थे। इसके साथ ही यह भी उम्मीद की जा रहा है कि पार्टी में कुछ कार्यकारी अध्‍यक्ष भी हो सकते हैं। पार्टी के हारे हुए वरिष्‍ठ नेता कुलदीप बिश्‍नोई, अजय सिंह याद...

हुड्डा का जेल जाना तय: मनोहर लाल

रोहतक। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उनके ही गढ़ में आकर चुनौती दी। सीएम ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि हुड्डा ने इतने पाप किए हैं कि अब उनको जेल जाना ही पड़ेगा। साथ ही, और कहा कि इनेलो पूर्व सीएम पहले से जेल में बंद हैं। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस और इनेलो ने जमकर लूट मचाई है। इस लूट-खसोट का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के गरीब परिवारों पर पड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने हर आदमी व समाज के हर वर्ग के लोगों की चिंता की है। महिलाओं को दी गई सुविधा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हर घर में गैस कनेक्शन दिया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला थाने बनाए गए हैं। हर 20 किलोमीटर के दायरे में महिला कालेज खोले गए हैं। भाजपा की सरकार ने किसानों को सर्वाधिक मुआवजा दिया है और फसल का एक-एक दाना खरीदा गया है। जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के अलावा करनाल के सांसद संजय भाटिया, कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी, हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह, राज्य सभा सदस्य डीपी वत्स, जिला परिषद ...

वायु सेना में शामिल हुए 8 अपाचे

भारत सरकार ने अपनी वायु सेना की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए इसमें नए विमान शामिल कर लिए हैं. भारत ने अमेरिका से खरीदा हुआ विमान अपाचे एएच-64ई मंगलवार को वायुसेना में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही वायुसेना में 8 अपाचे हेलीकाप्टर के शामिल होने से इसकी शक्ति और भी बढ़ जाएगी

समाज के उत्थान के लिए बड़े और सख्त निर्णय लेने होंगे: रामसकल गुर्जर

ग्रेटर नोएडा, सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर सम्राट मिहिर भोज पार्क में रविवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर दिल्ली एनसीआर समेत विभिन्न राज्यों से गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में कलाकारों ने लोकगीत के माध्यम से गुर्जरों के बलिदान की गाथा व इतिहास का बखान किया। इसे सुनकर समाज के लोग गदगद हो उठे। लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए बड़े और सख्त निर्णय लेने होंगे। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना होगा। समाज के विकास पर बल देते हुए कहा कि सभी को संगठित होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने सम्राट मिहिर भोज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कि वे केवल गुर्जर समुदाय के ही नहीं बल्कि सभी वर्गों के आराध्य थे। वक्ताओं ने कहा कि समाज को शान शौकत के नाम पर दिखावे से बचने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है।। गुर्जरों को दहेज लेने देने की सोच में बदलाव लाना होगा। कार्यक्रम को पूर्व विधायक समीर भाटी, अतुल प्रधान, वीरेंद्र डाढ़ा, राजकुमार भाटी, फकीर चंद नागर आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश नंबरदा...

उत्तर प्रदेश मे एक बार फिर खुलासा करने वाले पत्रकार पर मुकदमा दर्ज

अहरौरा थाना क्षेत्र के सिऊर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कुछ दिन पहले बच्चों को नमक-रोटी खिलाने का वीडियो वायरल हुआ था। शनिवार रात खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ कूट रचित तरीके से वीडियो बनाकर वायरल करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सिऊर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल ने षड्यंत्र कर एक पत्रकार की मदद से वीडियो बनवाकर वायरल कराया है। पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल, पवन जायसवाल और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष राजेश चौबे ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बाबत सीडीओ और प्रभारी बीएसए प्रियंका निरंजन ने बताया कि यह कार्रवाई फोन के विवरणों व अन्य अभिलेखों की पड़ताल के बाद की गई है। प्रधान प्रतिनिधि ने जानबूझ कर सब्जी नहीं मंगवाई और मीडिया को बुलाकर वीडियो बनवा लिया। शासन के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएग...