विधुत बिल समय पर नहीं मिलते: तरुण भारद्वाज
नोएडा, फेडरेशन ऑफ़ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भरद्वाज ने जिलाधिकारी व् मुख्य अभियंता, विधुत विभाग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि नोएडा के तमाम ओद्योगिक सेक्टरों में विधुत बिल समय पर नहीं मिलने से खासी परेशानी हो रही है तथा यह परेशानी सबसे ज्यादा खंड -5 में है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन विभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते।
टिप्पणियाँ