सिंधिया बनेगे महाराष्ट्र स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष
नई दिल्ली। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रभारी व् महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधियां के नेतृत्व में कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छह सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधियां करेंगे। गौर तलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधियां नेतृत्व में कांग्रेस एक भी संसदीय सीट नहीं जीत पाई थी और खुद के सिंधियां अपना चुनाव भी बुरी तरह से हार गए थे, ऐसे में उनके नेतृत्व में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन मज़ाक लगता है।
ज्योतिरादित्य सिंधियां पर प्रदेश में पैसे लेकर टिकट बाटने के भी आरोप लगाए गए थे। उत्तर प्रदेश के प्रभारी रहने के दौरान उनका भारी विरोध भी हुआ था, और चुनावो में पार्टी एक भी सीट जीतने में पूरी तरह से नाकामयाब रही, ऐसे में उन्हें छह सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता सौंपना कांग्रेस की भारी भूल साबित हो सकता है। हालांकि पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस कमेटी के गठन को स्वीकृति प्रदान भी कर दी है। गौरतलब है कि कुछ महीने बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है। पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओ के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधियां अक्सर कार्यकर्ताओ से अनुचित व्यवहार करते है जैसे वे उनके निजी नौकर हो।
इस कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान सरकार के मंत्री हरीश चौधरी, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट, विधायक दल के नेता केसी पडवी और सांसद मणिकम टैगोर भी शामिल हैं।
टिप्पणियाँ