किसान एकता संघ के जितेन्द्र प्रधान जिला अध्यक्ष युवा अलीगढ़ बने
जट्टारी दिनांक 21/08/2019 को किसान एकता संघ की बैठक खैर तहसील अलीगढ़ के पलसेडा गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्मपन हुई जिसका संचालन सुमित चपरगढ ने किया राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की सर्व सम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए जितेन्द्र प्रधान को जिला अध्यक्ष युवा अलीगढ़,
महीपाल सिंह गांव पलसेडा को तहसील प्रभारी खैर, जयप्रकाश को तहसील अध्यक्ष खैर, निशांत चौधरी को तहसील अध्यक्ष युवा खैर तथा जितेन्द्र सिंह को ग्राम अध्यक्ष पलसेडा सहित आदि दर्जनो लोगों ने किसान एकता संघ में सदस्यता ग्रहण की सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से किसान हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई इस मौके पर सोरन प्रधान,प्रताप सिंह नागर,रमेश कसाना, सुमित चपरगढ, मोहनपाल नागर, सतीश कनारसी, दुर्गेश शर्मा,ॠषिपाल,रंजीत सिंह,ओमबीर सिंह,यशवीर मलिक,रघुराज सिंह, कलुआ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे/
टिप्पणियाँ