संदेश

अगस्त, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टेम्पो पलटा, 17 की मौत

लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित हुए ट्रक ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। उसके बाद पास से गुजर रही पिकअप पर पलट गया। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गये। इसमें एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे व एक महिला भी शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही डीएम को मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत धनराशि और घायलों को स‍मुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

हरियाणा में बदल सकते है सियासी समीकरण

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस की कमान हुड्डा के हाथों में न सौंपे जाने से खफा पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा नई पार्टी बनाने के ऐलान के बाद से ही कांग्रेस के खेमे में बेचैनी है। पहले से ही कमजोर कांग्रेस हुड्डा द्वारा नई पार्टी बनाने के ऐलान से सकते में है, अगर ऐसा हुआ तो प्रदेश में कांग्रेस का कोई नाम लेने वाला भी नहीं बचेगा। संसदीय चुनावो में करारी हार के बाद कांग्रेसी नेतृत्व परेशान है कि अगर प्रदेश की कमान हुडा के हाथो में चली गई अन्य जाट कांग्रेसी नेताओ की राजनीती ख़तम हो जाएगी और अगर नहीं दी तो प्रदेश हाथ से निकल जायेगा। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस की कमान हुड्डा के हाथों में न सौंपे जाने से खफा पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा नई पार्टी बनाने के ऐलान के बाद से ही कांग्रेस के खेमे में बेचैनी है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेस में बने रहने पर भाजपा की मुख्य लड़ाई कांग्रेस के साथ ही रहेगी। जबकि, हुड्डा के अलग पार्टी बनाने पर विपक्ष कमजोर हो जाएगा, जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा। वैसे भी पहले से हरियाणा के अन्य दलों में फूट पड़ी हुई है। ऐसे में हुड्डा की वापसी र...

अगर कमेटी कहेगी तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे: हुड्डा

हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक उठापठक शुरू हो गई है। एक ओर जहां मौजूदा सत्ताधारी दल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चुनाव के लिए अपना लीडर घोषित कर दिया है, वहीं जेजेपी और बसपा ने गठजोड़ कर सियासी खेमों को चिंता में डाल दिया है। वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेस से बगावत के मूड में आने से हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने खास नेताओं की एक 25 सदस्यीय कमेटी गठित करने का संकेत दिया है। यही कमेटी तय करेगी कि हुड्डा का राजनीतिक भविष्य क्या होगा। हुड्डा ने कहा है कि अगर कमेटी कहेगी तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। ऐसे में जानकार इस कमेटी को हरियाणा की राजनीति का बड़ा खिलाड़ी मानकर चल रहे हैं। हुड्डा के इस बयान के बाद से जानकार इस कमेटी को हरियाणा की राजनीति का मुख्य खिलाड़ी मान रहे हैं। हालांकि, कमेटी में कौन से नेता शामिल होंगे, इस बारे में हुड्डा ने किसी तरह का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि हुड्डा के समर्थन में उनकी रैली में पहुंचे विधायकों और पूर्व दिग्गुज नेताओं को कमेटी में शामिल किया जाएगा।

आरबीआई देगा सरकार को पौने दो लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली, आरबीआइ ने सोमवार शाम को एक बयान जारी कर कहा कि रिजर्व बैंक के बोर्ड ने सरकार को 1,76,051 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का निर्णय किया है। इसमें 1,23,414 करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सरप्लस के रूप में हैं जबकि 52,637 करोड़ रुपये संशोधित कैपिटल फ्रेमवर्क के तहत अतिरिक्त प्रावधान के हैं। बहरहाल, चालू वित्त वर्ष में आरबीआइ सरकार को कुल 1,23,414 करोड़ रुपये सरप्लस देगी जिसमें से 28,000 करोड़ रुपये पहले ही दिये जा चुके हैं। सरकार ने आरबीआइ के सरप्लस से कुछ राशि लेने के नजरिए से जालान समिति का गठन किया था। यही वजह है कि मोदी सरकार जब दुबारा सत्ता में आई तो पांच जुलाई को पेश किये गये वित्त वर्ष 2019-20 के पूर्ण आम बजट में उसने रिजर्व बैंक और सरकारी बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों से 1,06,041 करोड़ रुपये चालू वित्त वर्ष में मिलने की उम्मीद जतायी। हालांकि एक फरवरी को पेश किये गये वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में उसने इस मद से 82,911 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद जतायी थी।

वीर सावरकर को नहीं मानने वालो को सार्वजनिक रूप से पीटा जाए: उद्धव ठाकरे

चित्र
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बयानों को लेकर काफी चर्चित रहते हैं। इस बार उन्होंने वीर सावरकर को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे हंगामा खड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग वीर सावरकर को नहीं मानते उन्हें सार्वजनिक रूप से पीटना चाहिए क्योंकि उन्हें भारत की स्वतंत्रता में वीर सरवरकर के संघर्ष और महत्व के बारे में नहीं पता है। यहां तक कि राहुल गांधी ने भी अतीत में वीर सावरकर का अपमान किया है।

श्रीलंका से समुद्री रास्ते से लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवाद घुसे

हाई अलर्ट पर तमिलनाडु श्रीलंका से समुद्री रास्ते के जरिए राज्य में लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादी आए और कोयंबटूर समेत अन्य शहरों में गए। पुलिस ने बताया कि राज्य में हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और पूजा स्थलों समेत कई जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त ने कहा कि आतंकवादियों के वहां आने की सूचना मिलने के बाद शहर में हाई अलर्ट है। उन्होंने बताया कि किसी भी संभावित घुसपैठ को रोकने के लिए खासतौर पर तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि 10 त्वरित प्रतिक्रिया टीमों की तैनाती रणनीतिक स्थलों पर की गई है ताकि जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जा सके।

अलका लांबा को सदन से बाहर किया

नई दिल्ली, सत्ता पक्ष की बागी विधायक अलका लांबा ने सदन में जी बी पंत अस्पताल में मरीजों को दवाएं न मिलने का मुद्दा उठाया। सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार विज्ञापनों की सरकार है, अलका लांबा के आरोपों के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए। लेकिन इसके बावजूद अलका लांबा शांत नहीं हुईं तो उन्हें मार्शल के जरिए सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया । उधर, जी बी पंत अस्पताल की चैयरपर्सन आप विधायक सरिता सिंह ने अलका लांबा को खरी खोटी सुनाई। सरिता ने कहा कि अलका लांबा सिर्फ राजनीति कर रही हैं।

Chandrayaan-2 ने भेजी चांद की यह पहली तस्वीर

Chandrayaan-2 से ली गई चांद की पहली तस्वीर इसरो (ISRO) ने जारी की है। चांद की सतह से करीब 2650 किलोमीटर दूरी से ये तस्वीर ली गई है। इससे पहले 21 अगस्त को Chandrayaan-2 ने चांद की दूसरी कक्षा में प्रवेश किया था। भारत का चंद्रयान-2 कदम-दर-कदम मंजिल की ओर बढ़ रहा है। बुधवार को इसने एक और अहम पड़ाव पार किया। यान चांद की दूसरी कक्षा में पहुंच गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)ने कक्षा में बदलाव के बाद बताया कि चंद्रयान-2 के सभी उपकरण सही ढंग से काम कर रहे हैं। 

डॉ. मनमोहन सिंह ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ

नई दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली। इस बार वे राजस्थान से निर्वाचित होकर आए हैं। डॉ. मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं। इस शपथग्रहण के दौरान अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस दिग्गज मौजूद थे। वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी शपथग्रहण कार्यक्रम में मौजूद रहे। मनमोहन सिंह को छठवीं बार राज्यसभा पहुंचे हैं। इस खास मौके पर उन्हें कई मंत्रियों ने शुभकामनाएं दी हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उन्हें राजस्थान से संसद सदस्य चुने जाने और शपथ लेने पर शुभकामनाएं दी हैं। 

सिंधिया बनेगे महाराष्ट्र स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष

चित्र
नई दिल्ली। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रभारी व् महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधियां के नेतृत्व में कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छह सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधियां करेंगे। गौर तलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधियां नेतृत्व में कांग्रेस एक भी संसदीय सीट नहीं जीत पाई थी और खुद के सिंधियां अपना चुनाव भी बुरी तरह से हार गए थे, ऐसे में उनके नेतृत्व में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन मज़ाक लगता है। ज्योतिरादित्य सिंधियां पर प्रदेश में पैसे लेकर टिकट बाटने के भी आरोप लगाए गए थे। उत्तर प्रदेश के प्रभारी रहने के दौरान उनका भारी विरोध भी हुआ था, और चुनावो में पार्टी एक भी सीट जीतने में पूरी तरह से नाकामयाब रही, ऐसे में उन्हें छह सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता सौंपना कांग्रेस की भारी भूल साबित हो सकता है। हालांकि पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस कमेटी के गठन को स्वीकृति प्रदान भी कर दी है। गौरतलब है कि कुछ महीने बाद महाराष्ट्र में विधानसभा च...

पाकिस्‍तान को एफएटीएफ ने किया ब्‍लैक लिस्‍ट

नई दिल्‍ली, एजेंसी। टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टाक्स फोर्स (FATF) ने उसे ब्‍लैक लिस्‍ट कर दिया है। पाकिस्तान को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है। एफएटीएफ की क्षेत्रीय इकाई एशिया पेसिफिक ग्रुप ने शुक्रवार को टेरर फंडिंग पर लगाम लगा पाने में नाकाम रहने पर पाकिस्‍तान को काली सूची में डाल दिया है। यहां बता देना जरूरी है कि इससे पहले पाकिस्‍तान एफएटीएफ की ग्रे लिस्‍ट में शामिल था। वह ठोस कार्रवाई करने के बजाए दिखावे के लिए आतंकवादियों और आतंकी समूहों के खिलाफ फर्जी और कमजोर एफआइआर दर्ज कर रहा था। इसे लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान को प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की नसीहत दी थी। अमेरिका ने सख्‍त लहजे में था कि आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ठोस और संतोषजनक कदम उठाने के बाद ही दुनिया के ज्यादातर देश फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की निगरानी सूची से बाहर निकलने में पाकिस्तान का समर्थन कर सकते हैं। 

मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत: अभिषेक सिंघवी

नई दिल्‍ली। कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की जा रही है। दरअसल पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी और आज वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने भी उनके ही सुर में ट्वीट कर प्रधानमंत्री की तारीफ की है। गौर करने वाली बात यह है कि अभिषेक सिंघवी चिदंबरम का केस लड़ रहे हैं। अभिषेक सिंघवी ने कहा कि काम का मूल्‍यांकन व्‍यक्‍ति के तौर पर नहीं बल्‍कि मुद्दों को लेकर होना चाहिए। काम हमेशा अच्‍छा बुरा और मामूली होता है। एकतरफा विरोध से मोदी को ताकत मिलती है।  अभिषेक सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है।

ग्रेटर नोएडा में जापानी नागरिक को बेहोश कर लूटा

ग्रेटर नोएडा। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात बदमाशों ने जापानी नागरिक योइची आइचीगो को लूट लिया। वह जापान से ग्रेटर नोएडा व्यापार के सिलसिले में आए थे। वे दिल्ली एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर लूटपाट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

5000 करोड़ की धोखाधड़ी, कंपनी का मालिक पवन मल्हन गिरफ्तार

नोएडा: हैदराबाद पुलिस ने सेक्टर-63 स्थित कंपनी ई-बिज के प्रबंध निदेशक पवन मल्हन और उसके बेटे रितिक मल्हन को  धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कंपनी को सीज करते हुए आरोपितों के खाते को फ्रीज कर दिया है। कंपनी पर देश भर के करीब 17 लाख छात्रों व बेरोजगार युवाओं से 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है।  नोएडा सेक्टर-63 में स्थित ई-बिज कंपनी को पवन मल्हन, उसके बेटे रितिक मल्हन समेत परिवार के कई सदस्य जुड़े हैं। हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर-63 स्थित ई-बिज कंपनी में छापेमारी कर पवन मल्हन और रितिक को गिरफ्तार किया। पुलिस को देखकर दोनों भागने का प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो सके व् पकडे गए। पुलिस ने महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर कंपनी को सीज कर दिया है। कंपनी व पदाधिकारियों के बैंक खाते को भी फ्रीज कर दिया गया है। खाते में करीब 389 करोड़ रुपये मिले हैं। पवन मल्हन कंपनी का एमडी है और उसकी पत्नी निदेशक है। कंपनी के खिलाफ हैदराबाद के वारंगल व अदिलाबाद में दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा कई अन्य शहरों में भी रिपोर्ट दर्ज है। आरोप है...

सोने की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड

चित्र
नई दिल्ली।  सोने की कीमतें एक नए स्तर पर पहुंचकर 39,000 के करीब आ गयी हैं। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने में 150 रुपये की तेजी आई है, जिससे सोने की कीमत 38,970 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। एसोसिएशन के अनुसार, कमजोर इक्विटी मार्केट के चलते सोना इन दिनों निवेशकों के लिए सबसे मुफीद बना हुआ है। वहीं, चांदी में भी आज 60 रुपये की तेजी आई है, जिससे चांदी की कीमत 45,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। एसोसिएशन के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली के चलते चांदी की कीमत में यह तेजी आई है। वैश्विक स्तर की बात करें, तो आज न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,498.80 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.09 डॉ़लर प्रति औंस पर रही।

यमुना एक्सप्रेस वे: वाहनों की रफ्तार पर रहेगी निगाह

चित्र
तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए प्राधिकरण जीरो प्वाइंट व आगरा में टाइम बूथ स्थापित करने जा रहा है। दोनों स्थानों पर रंबल स्ट्रिप लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्र की चेतावनी के बोर्ड भी लगाए जाएंगे। दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने निर्देश दिए थे। इसका काम भी शुरू हो गया। रंबल स्ट्रिप के ऊपर से वाहनों के गुजरते समय हल्के झटके महसूस होंगे। अगर चालक नींद में होगा तो वह जाग जाएगा। रंबल स्ट्रिप पर गुजरते समय झटकों का असर कम करने के लिए चालक वाहन की रफ्तार को कम करेगा। इसके साथ ही एक्सप्रेस वे के दोनों प्वाइंट पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र के चेतावनी देते बोर्ड लगाए जाएंगे। ताकि वाहन चालक जागरूक हों।

मुस्लिम युवक पर दुष्कर्म का आरोप

लव जिहाद संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में मुस्लिम युवक पर युवती ने लव जिहाद का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपित मुस्लिम युवक पहले से ही शादीशुदा था। उसने खुद को हिदू व फर्जी नाम बताकर पहले युवती से दोस्ती की। इसके बाद कई महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर बीटा दो कोतवाली में दुष्कर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। आरोप है कि आरोपित युवक के तीन बच्चे है। ग्रेटर नोएडा में एक सोसायटी में रहने वाले युवती ब्यूटी पार्लर में नौकरी करती थी। एक साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई।  आरोपित का अंसल गोल्फ लिक सोसायटी में स्टूडियो है। आरोपित ने अपना नाम नकुल शर्मा बताया था व् शार्ट फिल्म में अभिनय का झांसा देकर पीड़िता को अपने जाल में फंसाया। आरोपित के झांसे में आकर वह ब्यूटी पार्लर की नौकरी छोड़कर उसके ऑफिस में जाने लगी। कुछ दिन बाद आरोपित व पीड़िता के बीच करीबी बढ़ गई। आरोपित ने युवती से शादी करने के लिए कहा और बताया कि वह भी अविवाहित है। शादी का झांसा देकर आरोपित युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर ...

विधुत बिल समय पर नहीं मिलते: तरुण भारद्वाज

चित्र
नोएडा, फेडरेशन ऑफ़ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भरद्वाज ने जिलाधिकारी व् मुख्य अभियंता, विधुत विभाग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि नोएडा के तमाम ओद्योगिक सेक्टरों में विधुत बिल समय पर नहीं मिलने से खासी परेशानी हो रही है तथा यह परेशानी सबसे ज्यादा खंड -5 में है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन विभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते।    

कई मामलों आरोपी है चिदंबरम और उनका परिवार

चित्र
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी० चिदंबरम को दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया। वहीं उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एयरसेल मैक्सिस भ्रष्टाचार मामले और धन शोधन मामले में मुकदमा चल रहा है। गौरतलब है आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने 2017 को प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि 2007 में जब चिदंबरम वित्त मंत्री थे, तब 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए मीडिया समूह को दी गई विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड मंजूरी में अनियमितताएं बरती गई। प्रवर्तन निदेशालय ने इस संबंध में 2018 में धनशोधन का एक मामला दर्ज किया। दोनों को निचली अदालत ने गिरफ्तारी से 23 अगस्त तक अंतरिम राहत प्रदान की है। एयरसेल मैक्सिस मामलों में पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम को पहली बार पिछले साल जुलाई में अंतरिम राहत मिली थी। इसके बाद समय-समय पर उनकी अंतरिम राहत की अवधि बढ़ाई जाती रही है। सीबीआई जांच कर रही है कि 2006 में वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए चिदंबरम ने एक विदेशी कंपनी को एफआईपीबी मंजूरी कैसे दे दी, क्योंकि ...

जलनिगम भर्ती घोटाला: एसआईटी करेगी जांच

सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। जल निगम में हुई भर्ती प्रक्रिया में धांधली की जांच में एसआईटी तेजी लाने जा रही है। मालूम हो कि सपा के शासनकाल में 2016 के अंत में हुई जल निगम में 1300 पदों पर वैकेंसी निकली थी। इसमें 122 सहायक अभियंता, 853 अवर अभियंता, 335 नैतिक लिपिक और 32 आशुलिपिक की भर्ती हुई थी। जल निगम विभाग के ही कुछ अधिकारियों ने इस संबंध में धांधली की शिकायत की थी जिसके बाद जांच शुरू हुई। सरकार इस मामले में 122 सहायक अभियंताओं को पहले ही बर्खास्त कर चुकी है।   इस मामले में पूर्व नगर विकास मंत्री के अलावा नगर विकास सचिव रहे एसपी सिंह से एसआईटी लंबी पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि  एसआईटी ने इस मामले में अधिकतर सुबूत इकट्ठा कर रखे हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। एसआईटी ने इस मामले में आजम खां समेत डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की थी जिसमें पूर्व नगर विकास सचिव एसपी सिंह भी शामिल थे। 

बेटी की हत्‍या आरोपी को बनाया गवाह: सुरजेवाला

चित्र
नई दिल्‍ली। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में पी चिदंबरम की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, सार्वजनिक जीवन वाले एक व्यक्ति को जेल में बंद महिला के बयान पर गिरफ्तार किया गया है, जिस पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप है और जेल से स्वीकृति का बयान दिया गया है।' सुरजेवाला ने कहा, चिदंबरम की प्रतिष्ठा को कलंकित करने के भाजपा सरकार के निम्नस्तरीय इरादे के अलावा सीबीआई और ईडी के पास धावा बोलकर उन्हें आधी रात को गिरफ्तार करने का कोई कारण नहीं था। उन्‍होंने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा, 'कुछेक कठपुतली समाचार चैनलों के साथ सांठ-गांठ करके भाजपा प्रचार मशीन पूरी तरह से बेबुनियाद, नकली समाचार और एकमुश्त झूठ के लिए काम करती है। तथ्य उनके दावे का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि  'पिछले दो दिनों में देश दिनदहाड़े लोकतंत्र के साथ न्याय की हत्या का गवाह रहा है। सत्ता में बैठे लोगों द्वारा सीबीआई/ईडी का इस्तेमाल राजनैतिक रंजिश के तौर पर किया जा रहा है।' उन्‍होंने कहा, '...

शस्त्र लाइसेंस खोलें जिलाधिकारी

नोएडा , ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कार्य कर रही संस्था नोवरा द्वारा एक पत्र जिलाधिकारी श्री बी एन सिंह के नाम लिखा गया है जिसमें उनसे यह अनुरोध किया है के वह जल्द से जल्द हथियारों के लाइसेंस पर लगी रोक हटा दें। गौरतलब है के जिलाधिकारी ने लोक सभा चुनाव की घोषणा से पहले ही आदेश जारी कर लाइसेंस पर रोक लगाई हुई है। जनता को उम्मीद थी के चुनाव समाप्त होने के बाद यह रोक हटा ली जायेगी। किन्तु ऐसा हुआ नहीं, यह किसी से छुपा नहीं है के शहर में आपराधिक वारदातें रुकी नहीं हैं, ऐसे में समाजसेवियों, आरटीआई कार्यकर्ताओं, अपराध पीड़ितों, व्यापारियों में इस बाबत रोष है, जनता जानना चाहती है के डीएम की ऐसी क्या मजबूरी है के प्रदेश भर के जिलों में ऐसी कोई रोक न होने के बावजूद भी गौतम बुध नगर में यह रोक लगाई गई है।  समाजसेवी एवं नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए डीएम श्री बी एन  सिंह से यह अपील की है के वह अपना आदेश वापस ले लें, इससे कहीं न कहीं आम जनता को परेशानी हो रही है, साथ ही यह भारतीय संविधान की धारा 14 (बराबरी का अधिकार) का भी हनन लगता है ,चूँकि प्रदेश के बाकी जि...

किसान एकता संघ के जितेन्द्र प्रधान जिला अध्यक्ष युवा अलीगढ़ बने

चित्र
  जट्टारी दिनांक 21/08/2019 को किसान एकता संघ की बैठक खैर तहसील अलीगढ़ के पलसेडा गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्मपन हुई जिसका संचालन सुमित चपरगढ ने किया राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की सर्व सम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए जितेन्द्र प्रधान को जिला अध्यक्ष युवा अलीगढ़, महीपाल सिंह गांव पलसेडा को तहसील प्रभारी खैर, जयप्रकाश को तहसील अध्यक्ष खैर, निशांत चौधरी को तहसील अध्यक्ष युवा खैर तथा जितेन्द्र सिंह को ग्राम अध्यक्ष पलसेडा सहित आदि दर्जनो लोगों ने किसान एकता संघ में सदस्यता ग्रहण की सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से किसान हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई इस मौके पर सोरन प्रधान,प्रताप सिंह नागर,रमेश कसाना, सुमित चपरगढ, मोहनपाल नागर, सतीश कनारसी, दुर्गेश शर्मा,ॠषिपाल,रंजीत  सिंह,ओमबीर सिंह,यशवीर मलिक,रघुराज सिंह, कलुआ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे/